ETV Bharat / state

मौसम में सुधार के बाद भी ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला जारी, 5-10 घंटे विलंब से चल रही ट्रेनें

Many Trains Delay In Bihar: बिहार में ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. मौसम में सुधार के बावजूद रेल का पहिया रफ्तार नहीं पकड़ सका है. आज गुरुवार को भी बिहार पहुंचने वाली ज्यादातर ट्रेनें 5-10 घंटे विलंब से चल रही हैं. वहीं ट्रेन लेट को लेकर कई यात्री अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर रेलवे के प्रति अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं.

बिहार में कई ट्रेनें लेट
बिहार में कई ट्रेनें लेट
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 1, 2024, 11:00 AM IST

Updated : Feb 1, 2024, 11:13 AM IST

पटनाः सर्दियों का मौसम शुरू होते ही ट्रेनों के पहिए धीमे हो जाते हैं. जिससे ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किल बढ़ जाती है. बिहार में अब मौसम अच्छा हो रहा है, इसके बावजूद भी ट्रेनों की स्पीड नहीं बढ़ रही है. राजधानी तेजस सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी 5 घंटे विलम से अपने गंतव्य पहुंच रही है. इसके साथ ही पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्राधिकार में चलने वाली दर्जनों ट्रेन अपने निर्धारित समय से लेट चल रही है. वहीं ट्रेन लेट को लेकर कई यात्री अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर रेलवे के प्रति अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं.

संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट 2 घंटे लेटः 12394 नई दिल्ली राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से आज 2 घंटा लेट चल रही है.पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 6:35 बजे है. यह गाड़ी लगातार लेट आ रही है. 12310 तेजस राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से आज 5घंटा लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 4:40 बजे है.

इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस 10 घंटे लेटः 18623 इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस अपने धारी समय से 10 घंटा लेट चल रही है. जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 21:20 मिनट में है. 12333 हावड़ा प्रयागराज विभूति सुपरफास्ट अपने निर्धारित समय से 5 घंटा विलम से चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय 4:00 बजे है. 15484 दिल्ली अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 6 घंटा 30 मिनट चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय 12:40 बजे है.

भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस 5 घंटे लेट: 22466 आनंद विहार माधोपुर हमसफर सुपरफास्ट अपने निर्धारित समय से 5 घंटा 30 मिनट लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय 12:55 है. 12368 आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 5 घंटा लेट चल रही है .पटना जंक्शन पर आने का समय 2:30 है. 15623 भगत की कोठी कामाख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चार घंटा 30 मिनट ले चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय 2:50 है.

ट्रेनों के विलंब होने का सिलसिला जारीः देश में सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. रेल से रोजाना करोड़ों लोग सफर करते हैं. ठंड का मौसम शुरू होने के साथ ट्रेनों के विलंब होने का सिलसिला शुरू हो जाता है और यह कोई नई बात नहीं है, रेलवे प्रशासन की तरफ से हर साल देरी पर कंट्रोल करने का दावा भी किया जाता है, लेकिन हर साल ट्रेन अपने निर्धारित समय से विलंब से चलती है. कोहरे की वजह से ट्रेनों की स्‍पीड काफी कम हो जाती है.

ये भी पढ़ेंः कोहरे ने लगाई ट्रेन की रफ्तार पर ब्रेक, 1 घंटे से लेकर 13 घंटे तक पूर्व मध्य रेल की कई ट्रेन लेट

पटनाः सर्दियों का मौसम शुरू होते ही ट्रेनों के पहिए धीमे हो जाते हैं. जिससे ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किल बढ़ जाती है. बिहार में अब मौसम अच्छा हो रहा है, इसके बावजूद भी ट्रेनों की स्पीड नहीं बढ़ रही है. राजधानी तेजस सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी 5 घंटे विलम से अपने गंतव्य पहुंच रही है. इसके साथ ही पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्राधिकार में चलने वाली दर्जनों ट्रेन अपने निर्धारित समय से लेट चल रही है. वहीं ट्रेन लेट को लेकर कई यात्री अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर रेलवे के प्रति अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं.

संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट 2 घंटे लेटः 12394 नई दिल्ली राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से आज 2 घंटा लेट चल रही है.पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 6:35 बजे है. यह गाड़ी लगातार लेट आ रही है. 12310 तेजस राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से आज 5घंटा लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 4:40 बजे है.

इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस 10 घंटे लेटः 18623 इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस अपने धारी समय से 10 घंटा लेट चल रही है. जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 21:20 मिनट में है. 12333 हावड़ा प्रयागराज विभूति सुपरफास्ट अपने निर्धारित समय से 5 घंटा विलम से चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय 4:00 बजे है. 15484 दिल्ली अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 6 घंटा 30 मिनट चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय 12:40 बजे है.

भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस 5 घंटे लेट: 22466 आनंद विहार माधोपुर हमसफर सुपरफास्ट अपने निर्धारित समय से 5 घंटा 30 मिनट लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय 12:55 है. 12368 आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 5 घंटा लेट चल रही है .पटना जंक्शन पर आने का समय 2:30 है. 15623 भगत की कोठी कामाख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चार घंटा 30 मिनट ले चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय 2:50 है.

ट्रेनों के विलंब होने का सिलसिला जारीः देश में सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. रेल से रोजाना करोड़ों लोग सफर करते हैं. ठंड का मौसम शुरू होने के साथ ट्रेनों के विलंब होने का सिलसिला शुरू हो जाता है और यह कोई नई बात नहीं है, रेलवे प्रशासन की तरफ से हर साल देरी पर कंट्रोल करने का दावा भी किया जाता है, लेकिन हर साल ट्रेन अपने निर्धारित समय से विलंब से चलती है. कोहरे की वजह से ट्रेनों की स्‍पीड काफी कम हो जाती है.

ये भी पढ़ेंः कोहरे ने लगाई ट्रेन की रफ्तार पर ब्रेक, 1 घंटे से लेकर 13 घंटे तक पूर्व मध्य रेल की कई ट्रेन लेट

Last Updated : Feb 1, 2024, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.