ETV Bharat / state

दीपोत्सव से पहले खिले कुम्हारों के चेहरे, मिट्टी के दीयों की बढ़ी डिमांड, बंपर मुनाफे की उम्मीद - EARTHEN DIYAS DEMAND ON DIWALI

दीपोत्सव से पहले कुम्हारों के चेहरे खिले हुए हैं. मिट्टी के दीए की डिमांड बढ़ने से कुम्हारों को अबकी अच्छे मुनाफे की उम्मीद है.

earthen diyas demand on diwali 2024
दीपोत्सव से पहले खिले कुम्हारों के चेहरे (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 27, 2024, 2:19 PM IST

सिरसा/भिवानी: दिवाली से पहले दीए का बाजार सज चुका है. बाजार में रंग-बिरंगे और डिजाइनर मिट्टी के दीए बिकने शुरू हो गए हैं. बात अगर सिरसा और भिवानी जिले की करें तो यहां बड़े पैमाने पर मिट्टी के दीए तैयार किए जाते हैं. पहले तो चाइनीज सामान के कारण कुम्हारों का धंधा मंदा चल रहा था. हालांकि पिछले कुछ सालों से "लोकल फॉर वोकल" का असर देखने को मिल रहा है. अब यहां के लोग में मिट्टी से बने दीए की डिमांड बढ़ी है. यही कारण है कि इस बार यहां के कुम्हारों को अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है.

मिट्टी से बने दीए की डिमांड: पिछले कुछ सालों से लोग स्वदेशी चीजों के अपना कर त्योहार मना रहे हैं. यही कारण है कि लोग चाइनीज लाइटों को छोड़ मिट्टी के दीए की ओर रूख कर रहे हैं. इससे कुम्हारों के चेहरे खिले हुए हैं. ईटीवी भारत से सिरसा के कुम्हार रमेश कुमार ने कहा कि वह पिछले 40-45 सालों से लगातार इस कारोबार से जुड़े हुए हैं. अब फैंसी चीजों का जमाना आ गया है. मिट्टी के दीए या फिर अन्य वस्तुएं भी फैंसी बनाकर हम सेल कर रहे हैं. हमारा तैयार किया गया दीया पंजाब और हरियाणा के बड़े-बड़े बाजारों तक जाता है. मिट्टी के दीए की डिमांड अधिक है. डिमांड बढ़ रही है तो रेट भी बढ़ रहे हैं.

दिवाली से पहले खिले कुम्हारों के चेहरे (ETV Bharat)

हो रहा अच्छा मुनाफा: वहीं, सिरसा के कुम्हार राजकुमार ने कहा कि पहले के मुकाबले अब मेहनत कम हो गई है, लेकिन फिर भी युवा पीढ़ी इसको सीखने में कोई भी रुचि नहीं दिखा रही. चाइनीज लाइटों के आने के बावजूद भी दीए की डिमांड कम नहीं हुई है. पहले के मुकाबले बिक्री बढ़ी है.अब मिट्टी का भी रेट बढ़ गया है. अब 3000 रुपए क्विंटल मिट्टी मिल रहा है. पहले जहां 50 पैसे प्रति दीया बिकता था. वहीं अब एक रुपए प्रति दीया बिक रहा है. हालांकि हमें ठीक-ठाक मुनाफा हो रहा है.

EARTHEN DIYAS DEMAND ON DIWALI
खिले कुम्हारों के चेहरे (ETV Bharat)

मिट्टी के दीए से करें घर को रोशन: वहीं, दीए की बढ़ती डिमांड के कारण भिवानी के कुम्हारों के भी चेहरे खिले हुए हैं. बाजारों में मिट्टी के दीए की डिमांड बढ़ने से इनको अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है. भिवानी में कुम्हार समाज के प्रेमनाथ प्रजापति का कहना है कि मिट्टी के दीपक के साथ मिट्टी के बने सामान भी लोगों को पसंद आ रहे हैं. दीपों के इस पर्व पर अबकी बार लोग प्रदूषण रहित दिवाली मनाने जा रहे हैं. मिट्टी के बने दीपक जलाने से प्रदूषण ना के बराबर होता है. हमारी लोगों से अपील है कि लोग चाइनीज को छोड़ स्वदेशी अपनाएं और मिट्टी के दीए से घर रोशन करें.

EARTHEN DIYAS DEMAND ON DIWALI
मिट्टी के दीयों की डिमांड (ETV Bharat)

लोगों में बढ़ी जागरूकता: कुम्हार समाज के विनोद प्रजापति का कहना है कि पहले की अपेक्षा अब लोगों में स्वदेशी वस्तुओं के प्रति जागरूकता बढ़ी है. लोग चाइनीज छोड़ स्वदेशी अपना रहे हैं. लोग मिट्टी के दीए की खरीदारी ज्यादा कर रहे हैं. इस बार मिट्टी के दीए की डिमांड भी बढ़ी है. डिजाइनर दीए लोग ज्यादा खरीद रहे हैं.

कुम्हारों को अच्छी ग्राहकी की उम्मीद: ऐसे में साफ है कि इस साल कुम्हारों के अच्छी खासी कमाई होने वाली है. ये कुम्हार भी अच्छी ग्राहकी की आस में है. वहीं, बाजारों में भी खरीदार मिट्टी के दीयों को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं. खासकर लोग डिजाइनर फूल-पत्तियों के आकार वाले दीए खरीद रहे हैं.

ये भी पढ़ें: दिवाली पर कितने दीये लगाने चाहिए? भूलकर भी ना करें ये काम, नहीं तो लक्ष्मी माता हो सकती हैं नाराज

ये भी पढ़ें: विलुप्त होने की कगार पर ये कला! अगर ऐसा ही चलता रहा तो किताबों में सिमट जाएगा इतिहास

सिरसा/भिवानी: दिवाली से पहले दीए का बाजार सज चुका है. बाजार में रंग-बिरंगे और डिजाइनर मिट्टी के दीए बिकने शुरू हो गए हैं. बात अगर सिरसा और भिवानी जिले की करें तो यहां बड़े पैमाने पर मिट्टी के दीए तैयार किए जाते हैं. पहले तो चाइनीज सामान के कारण कुम्हारों का धंधा मंदा चल रहा था. हालांकि पिछले कुछ सालों से "लोकल फॉर वोकल" का असर देखने को मिल रहा है. अब यहां के लोग में मिट्टी से बने दीए की डिमांड बढ़ी है. यही कारण है कि इस बार यहां के कुम्हारों को अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है.

मिट्टी से बने दीए की डिमांड: पिछले कुछ सालों से लोग स्वदेशी चीजों के अपना कर त्योहार मना रहे हैं. यही कारण है कि लोग चाइनीज लाइटों को छोड़ मिट्टी के दीए की ओर रूख कर रहे हैं. इससे कुम्हारों के चेहरे खिले हुए हैं. ईटीवी भारत से सिरसा के कुम्हार रमेश कुमार ने कहा कि वह पिछले 40-45 सालों से लगातार इस कारोबार से जुड़े हुए हैं. अब फैंसी चीजों का जमाना आ गया है. मिट्टी के दीए या फिर अन्य वस्तुएं भी फैंसी बनाकर हम सेल कर रहे हैं. हमारा तैयार किया गया दीया पंजाब और हरियाणा के बड़े-बड़े बाजारों तक जाता है. मिट्टी के दीए की डिमांड अधिक है. डिमांड बढ़ रही है तो रेट भी बढ़ रहे हैं.

दिवाली से पहले खिले कुम्हारों के चेहरे (ETV Bharat)

हो रहा अच्छा मुनाफा: वहीं, सिरसा के कुम्हार राजकुमार ने कहा कि पहले के मुकाबले अब मेहनत कम हो गई है, लेकिन फिर भी युवा पीढ़ी इसको सीखने में कोई भी रुचि नहीं दिखा रही. चाइनीज लाइटों के आने के बावजूद भी दीए की डिमांड कम नहीं हुई है. पहले के मुकाबले बिक्री बढ़ी है.अब मिट्टी का भी रेट बढ़ गया है. अब 3000 रुपए क्विंटल मिट्टी मिल रहा है. पहले जहां 50 पैसे प्रति दीया बिकता था. वहीं अब एक रुपए प्रति दीया बिक रहा है. हालांकि हमें ठीक-ठाक मुनाफा हो रहा है.

EARTHEN DIYAS DEMAND ON DIWALI
खिले कुम्हारों के चेहरे (ETV Bharat)

मिट्टी के दीए से करें घर को रोशन: वहीं, दीए की बढ़ती डिमांड के कारण भिवानी के कुम्हारों के भी चेहरे खिले हुए हैं. बाजारों में मिट्टी के दीए की डिमांड बढ़ने से इनको अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है. भिवानी में कुम्हार समाज के प्रेमनाथ प्रजापति का कहना है कि मिट्टी के दीपक के साथ मिट्टी के बने सामान भी लोगों को पसंद आ रहे हैं. दीपों के इस पर्व पर अबकी बार लोग प्रदूषण रहित दिवाली मनाने जा रहे हैं. मिट्टी के बने दीपक जलाने से प्रदूषण ना के बराबर होता है. हमारी लोगों से अपील है कि लोग चाइनीज को छोड़ स्वदेशी अपनाएं और मिट्टी के दीए से घर रोशन करें.

EARTHEN DIYAS DEMAND ON DIWALI
मिट्टी के दीयों की डिमांड (ETV Bharat)

लोगों में बढ़ी जागरूकता: कुम्हार समाज के विनोद प्रजापति का कहना है कि पहले की अपेक्षा अब लोगों में स्वदेशी वस्तुओं के प्रति जागरूकता बढ़ी है. लोग चाइनीज छोड़ स्वदेशी अपना रहे हैं. लोग मिट्टी के दीए की खरीदारी ज्यादा कर रहे हैं. इस बार मिट्टी के दीए की डिमांड भी बढ़ी है. डिजाइनर दीए लोग ज्यादा खरीद रहे हैं.

कुम्हारों को अच्छी ग्राहकी की उम्मीद: ऐसे में साफ है कि इस साल कुम्हारों के अच्छी खासी कमाई होने वाली है. ये कुम्हार भी अच्छी ग्राहकी की आस में है. वहीं, बाजारों में भी खरीदार मिट्टी के दीयों को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं. खासकर लोग डिजाइनर फूल-पत्तियों के आकार वाले दीए खरीद रहे हैं.

ये भी पढ़ें: दिवाली पर कितने दीये लगाने चाहिए? भूलकर भी ना करें ये काम, नहीं तो लक्ष्मी माता हो सकती हैं नाराज

ये भी पढ़ें: विलुप्त होने की कगार पर ये कला! अगर ऐसा ही चलता रहा तो किताबों में सिमट जाएगा इतिहास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.