नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो जल्द ही अपने 15 इंटरचेंज मेट्रो स्टेशनों पर ई-वेस्ट रीसाइकलिंग बॉक्स(E WASTE RECYCLING BOX) लाएगी. इनकी मदद से इस्तेमाल हो चुकी प्रिंटर इंक की बोतलों और कार्ट्रिज का निपटान कर किया जायेगा. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने जापानी रिसाइक्लिंग फर्म जेआईटी यामानाशी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर यात्रियों के लिए ई-वेस्ट रिसाइक्लिंग बॉक्स की सुविधा शुरू की, ताकि वे अपने इस्तेमाल किए गए प्रिंटर इंक की बोतलों और कार्ट्रिज का वहां निपटान कर सकें. 19 जुलाई को हौज़ खास मेट्रो स्टेशन पर आयोजित रिबन-कटिंग सेरेमनी के साथ दो रिसाइकलिंग बॉक्स रख कर इसकी शुरुआत की गयी है. इस कार्यकम में जापान के राजदूत महामहिम सुजुकी हिरोशी और DMRC के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार तथा DMRC के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
15 प्रमुख इंटरचेंज मेट्रो स्टेशनों पर दो-दो के सेट में ये रिसाइकलिंग बॉक्स लगाए जाने की योजना
जहां मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्री इस्तेमाल(Used) की गई प्रिंटर इंक की बोतलों और कार्ट्रिज को रिसाइकल करने के लिए जमा कर सकते हैं.
इन स्टेशन पर मिलेगी सुविधा
वेलकम
कश्मीरी गेट
नेताजी सुभाष प्लेस
गुरु तेग बहादुर नगर (नॉन इंटरचेंज स्टेशन)
नई दिल्ली
राजीव चौक
केंद्रीय सचिवालय
दिल्ली हाट-आईएनए
हौज़ खास
द्वारका
जनकपुरी पश्चिम
राजौरी गार्डन
मंडी हाउस
यमुना बैंक
लाजपत नगर
ये बॉक्स हर स्टेशन के पेड एरिया में रखे गए हैं. ताकि यात्री खुद ही Used प्रिंटर इंक की बोतलें और कार्ट्रिज जमा कर के खुद ही रीसाइकलिंग कर सकेंगे. DMRC के मुताबिक, यह पहल दर्शाती है दिल्ली मेट्रो पर्यावरण संरक्षण में भी अपनी जिम्मेदारी निभा रही है. इसके अलावा एकत्र किए गए ई-वेस्ट को पूरी जिम्मेदारी से रीसाइकल किया जाएगा, ताकि पर्यावरण पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभाव कम किया जा सके. इस पहल पर मिलने वाले फीडबैक के आधार पर आने वाले महीनों में इस सुविधा को चरणबद्ध तरीके से पूरे नेटवर्क के अन्य सभी प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर भी लाया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें- आज और कल येलो लाइन पर मेट्रो के संचालन समय में होगा बदलाव, जानिए कब से कब तक चलेगी मेट्रो
ये भी पढ़ें- डीएमआरसी 1,100 से अधिक ई-ऑटो करेगी लॉन्च, लास्ट माइल कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा