भिवानी: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस को लेकर काली भविष्यवाणी करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव कांग्रेस का अंतिम चुनाव होगा. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन कांग्रेस के पतन का सबसे बड़ा कारण होगा.डिप्टी सीएम ने कांग्रेस के फ्री चुनावी वादों को लेकर भी विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ऐसे ही वादे राजस्थान में भी किए थे. उन्होंने कहा कि देश हो या हरियाणा, 2024 का चुनाव कांग्रेस का अंतिम चुनाव होगा. इसके बाद कांग्रेस पूरी तरह से बिखर जाएगी.
वहीं, इन दिनों बिहार की राजनीति में इंडी गठबंधन को लेकर सियासी उठापटक जारी है. इंडी गठबंधन में एक के बाद एक नेता तितर-बितर हो रहे हैं. हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बिहारी में हुए राजनीतिक घटनाक्रम पर कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि इंडिया गठबंधन भानुमति का कुनबा है.अभी नीतीश ने इस गठबंधन को छोड़ा है अभी तो ममता और आप इस गठबंधन से अलग होंगे.
भिवानी में बवानीखेड़ी के कई गांवों में पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के राजनीति छोड़ने वाले बयान पर कटाक्ष किया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि केजरीवाल इतने बड़े अर्थशास्त्री हैं तो पंजाब की अर्थव्यवस्था का इतना बुरा हाल क्यों है. जबकि हरियाणा पंजाब से छोटा राज्य होने पर भी जीएसटी व टैक्स कलेक्शन में और विकास में पंजाब से आगे है.
वहीं, दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा सरकार की सहयोगी पार्टी जेजेपी ने तैयारी तेज कर दी है. जजपा अपने संगठन को मजबूत करने के लिए जनसंपर्क अभियान चला रही है, जिसके माध्यम से संगठन को मजबूत किया जा रहा है.. उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर तो भविष्य ही बताएगा.
ये भी पढ़ें: चुनावी साल में सीएम मनोहर लाल का बड़ा ऐलान- हरियाणा में जल्द भरे जाएंगे 60 हजार ग्रुप C और D के पद
ये भी पढ़ें: ED के रडार पर हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 14 दिन में दूसरी बार पूछताछ