ETV Bharat / state

चौधरी बीरेंद्र सिंह को दुष्यंत चौटाला का जवाब, बोले- मैं उचाना नहीं छोड़ूंगा, मैं यंग और डायनैमिक हूं, मैं न टायर्ड हूं न रिटायर्ड हूं

Dushyant Chautala on Birender Singh: हरियाणा में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक जंग तेज हो गई है. ऐसे में उचाना सीट को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और चौधरी बीरेंद्र सिंह के बीच भी घमासान जारी है. दुष्यंत चौटाला ने बीरेंद्र के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. खबर में विस्तार से जानें पूरा मामला

Dushyant Chautala on Birender Singh
Dushyant Chautala on Birender Singh
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 4, 2024, 9:23 PM IST

चौधरी बीरेंद्र सिंह को दुष्यंत चौटाला का जवाब

चंडीगढ़: हरियाणा में चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. ऐसे में राजनीतिक नेताओं की बयानबाजियां भी चरम पर है. हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और चौधरी बीरेंद्र सिंह की उचाना सीट को लेकर जंग भी तेज हो गई है. ऐसे में अब डिप्टी सीएम ने बीरेंद्र सिंह के बयान पर कहा कि मैं उचाना नहीं छोड़ूंगा ये मैं विश्वास के साथ कह रहा हूं. उन्होंने कहा कि जिनको उचाना छोड़ना है, वो पार्टी छोड़ने की तैयारी में बैठे हैं. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैं यंग और डायनैमिक हूं, मैं न टायर्ड हूं न रिटायर्ड हूं.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ऐसे बहुत सारे नेता है जो कहते हैं कि उनका यह अंतिम चुनाव है. लेकिन मैं अभी 35 साल का हूं और मैं 80 साल की उम्र तक एक्टिव राजनीति में रहूंगा. हरियाणा को देश के प्राथमिक विकसित राज्यों में लाने के लिए निरंतर काम करता रहूंगा. बता दें कि उचाना सीट को लेकर चौधरी बीरेंद्र और जेजेपी के बीच लगातार टकराव चल रहा है. 2019 के चुनाव में दुष्यंत चौटाला ने चौधरी बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता को हराया था.

इसके अलावा, डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और इंडिया गठबंधन पर भी बयान दिया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों खासतौर पर इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश के इतिहास में आज तक इतना बंटा हुआ विपक्ष शायद ही देखने को मिला हो. एक टेबल पर बैठकर विपक्ष खाना खाता है और फिर बाहर निकलते ही आपस में लड़ाई करते हैं. नीतीश कुमार एनडीए का हिस्सा बने, ममता बनर्जी कहती हैं कि कांग्रेस दो सीट भी नहीं जीत पाएगी.

डिप्टी सीएम ने हरियाणा कांग्रेस पर भी तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस दो धड़ों में बंटी हुई है. पिता-पुत्र, एसआरके, प्रभारी जैसे कई गुट कांग्रेस में बने. ये कांग्रेस के खात्मे के लिए काफी है. वहीं, वरिष्ठ नेता कै. अजय यादव के कांग्रेस में घुटन महसूस करने वाले बयान पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनके लिए जेजेपी के दरवाजे खुले हैं. डिप्टी सीएम ने आम आदमी पार्टी को भी निशाने पर लिया और कहा कि पंजाब के अलावा अन्य राज्यों में आम आदमी पार्टी को कोई नहीं अपना रहा है. हरियाणा में ज्वाइन करने वाले नेता आम आदमी पार्टी को छोड़ चुके हैं. जो रह गए वो भी नया रास्ता तलाश रहे हैं.

इसके अलावा, डिप्टी सीएम ने भूपेंद्र हुड्डा को भी आड़े हाथ लिया. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से ईडी की पूछताछ पर उन्होंने कहा कि जो दोषी है, उनको डरना चाहिए और जो निर्दोष है, उन्हें नहीं. ईडी के दुरुपयोग की बात कहना घबराहट दर्शाती है. वो तो लालू यादव की हिम्मत है कि वे किडनी ट्रांसप्लांट के बाद भी ईडी पूछताछ के लिए जाते हैं. भूपेंद्र हुड्डा को चार बार और ईडी ने बुलाया तो उनका 10 किलो वजन कम हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बोले- उचाना से ही लडू़ंगा चुनाव, ईडी के दुरुपयोग पर कांग्रेस पर साधा निशाना

ये भी पढ़ें: हरियाणा राज्यसभा सीट पर चुनाव के लिए बीजेपी ने किया उम्मीदवारों पर मंथन, रेस में तीन पूर्व पार्टी प्रदेश अध्यक्ष

चौधरी बीरेंद्र सिंह को दुष्यंत चौटाला का जवाब

चंडीगढ़: हरियाणा में चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. ऐसे में राजनीतिक नेताओं की बयानबाजियां भी चरम पर है. हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और चौधरी बीरेंद्र सिंह की उचाना सीट को लेकर जंग भी तेज हो गई है. ऐसे में अब डिप्टी सीएम ने बीरेंद्र सिंह के बयान पर कहा कि मैं उचाना नहीं छोड़ूंगा ये मैं विश्वास के साथ कह रहा हूं. उन्होंने कहा कि जिनको उचाना छोड़ना है, वो पार्टी छोड़ने की तैयारी में बैठे हैं. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैं यंग और डायनैमिक हूं, मैं न टायर्ड हूं न रिटायर्ड हूं.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ऐसे बहुत सारे नेता है जो कहते हैं कि उनका यह अंतिम चुनाव है. लेकिन मैं अभी 35 साल का हूं और मैं 80 साल की उम्र तक एक्टिव राजनीति में रहूंगा. हरियाणा को देश के प्राथमिक विकसित राज्यों में लाने के लिए निरंतर काम करता रहूंगा. बता दें कि उचाना सीट को लेकर चौधरी बीरेंद्र और जेजेपी के बीच लगातार टकराव चल रहा है. 2019 के चुनाव में दुष्यंत चौटाला ने चौधरी बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता को हराया था.

इसके अलावा, डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और इंडिया गठबंधन पर भी बयान दिया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों खासतौर पर इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश के इतिहास में आज तक इतना बंटा हुआ विपक्ष शायद ही देखने को मिला हो. एक टेबल पर बैठकर विपक्ष खाना खाता है और फिर बाहर निकलते ही आपस में लड़ाई करते हैं. नीतीश कुमार एनडीए का हिस्सा बने, ममता बनर्जी कहती हैं कि कांग्रेस दो सीट भी नहीं जीत पाएगी.

डिप्टी सीएम ने हरियाणा कांग्रेस पर भी तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस दो धड़ों में बंटी हुई है. पिता-पुत्र, एसआरके, प्रभारी जैसे कई गुट कांग्रेस में बने. ये कांग्रेस के खात्मे के लिए काफी है. वहीं, वरिष्ठ नेता कै. अजय यादव के कांग्रेस में घुटन महसूस करने वाले बयान पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनके लिए जेजेपी के दरवाजे खुले हैं. डिप्टी सीएम ने आम आदमी पार्टी को भी निशाने पर लिया और कहा कि पंजाब के अलावा अन्य राज्यों में आम आदमी पार्टी को कोई नहीं अपना रहा है. हरियाणा में ज्वाइन करने वाले नेता आम आदमी पार्टी को छोड़ चुके हैं. जो रह गए वो भी नया रास्ता तलाश रहे हैं.

इसके अलावा, डिप्टी सीएम ने भूपेंद्र हुड्डा को भी आड़े हाथ लिया. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से ईडी की पूछताछ पर उन्होंने कहा कि जो दोषी है, उनको डरना चाहिए और जो निर्दोष है, उन्हें नहीं. ईडी के दुरुपयोग की बात कहना घबराहट दर्शाती है. वो तो लालू यादव की हिम्मत है कि वे किडनी ट्रांसप्लांट के बाद भी ईडी पूछताछ के लिए जाते हैं. भूपेंद्र हुड्डा को चार बार और ईडी ने बुलाया तो उनका 10 किलो वजन कम हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बोले- उचाना से ही लडू़ंगा चुनाव, ईडी के दुरुपयोग पर कांग्रेस पर साधा निशाना

ये भी पढ़ें: हरियाणा राज्यसभा सीट पर चुनाव के लिए बीजेपी ने किया उम्मीदवारों पर मंथन, रेस में तीन पूर्व पार्टी प्रदेश अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.