दुर्ग : जिले के कुम्हारी के पास 9 अप्रैल 2024 को हुए बस हादसे में घायलों की मदद करने वाले 8 लोगों को पुलिस ने सम्मानित किया है. दुर्ग के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने घायलों की मदद करने वाले 8 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया. इन 8 लोगों ने हादसे के बाद बस में फंसे लोगों को अस्पताल पहुंचकर उनकी जान बचाई है.
दुर्ग बस हादसे के बाद किया मदद : 9 अप्रैल 2024 को कुम्हारी थाना क्षेत्र केडिया कंपनी से कर्मचारियों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर 25 फीट गहरी खाई में पलट गई थी. इस हादसे में 13 लोगों की मौत और 17 लोग घायल हुए थे. हादसे के बाद महामाया पारा निवासी सरस्वती खाण्डे ने सबसे पहले लोगों की आवाज सुनकर हादसे की जानकारी आसपास के लोगों को दी और आवाज देकर मदद के लिए बुलाया. जिसके बाद लोग मदद के लिए पहुंचे और पुलिस को भी सूचित किया था.
मदद करने वाले 8 लोगों को किया सम्मानित: दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बुधवार को नेक कार्य करने वाले वाले 8 लोगों को सम्मानित किया है. इनमें पूजन प्रजापति, दुर्गेश कुराहे, मुकेश कुराहे, आकाश यादव, पवन यादव, जितेन्द्र जांगडे, ओमप्रकाश प्रजाप्रति और लोकेश सोनकर शामिल हैं. इन लोगों ने तत्काल घायलों को बस निकालकर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए पहुंचाया था. इनके इस सराहनीय कार्य से घायलों को फौरन प्राथमिक उपचार मिली और उनकी जान बचाई जा सकी.
इस बस हादसे के बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा समेत उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. जिसके बाद खाईनुमा रास्ते पर भारी वाहनों के आवजाही पर रोक लगाई दी है. सड़कों के दोनों किनारों पर बैरिकेटिंग भी किया गया है. कुम्हारी पुलिस ने बस ड्राइवर के खिलाफ भी मामला दर्ज है.