ETV Bharat / state

सावधानी से खरीदें ब्रांडेड कंपनियों की घड़ी! पटना में डुप्लीकेट घड़ियों के साथ दो गिरफ्तार - Two criminals arrested in Patna

Duplicate clock recovered in Patna पटना में स्टेशन के पास स्थित न्यू मार्केट में काफी दिनों से ब्रांडेड कंपनियों की डुप्लीकेट घड़ियों का कारोबार चल रहा था. कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर कोतवाली थाने की पुलिस मामले का उद्भेदन किया. लाखों रुपए की डुप्लीकेट घड़ी के साथ दो लोग गिरफ्तार किये गये. पढ़ें, विस्तार से.

दो गिरफ्तार
दो गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 9, 2024, 8:46 PM IST

पटना: राजधानी पटना की कोतवाली पुलिस ने महंगे ब्रांड की डुप्लीकेट घड़ियां बनाने और बेचने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने पटना जंक्शन के पास एक दुकान में छापेमारी कर बड़ी संख्या में डुप्लीकेट घड़ियां और घड़ी बनाने वाली मशीन बरामद की है. मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें समनपुरा शास्त्री नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला समीर मलिक और पिपलावा नौबतपुर का रहने वाला मोहम्मद आबिद शामिल है.

बरामद घड़ियां.
बरामद घड़ियां.

कैसे पकड़ाया गैंगः कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पटना जंक्शन के पास एक दुकान में महंगे ब्रांड की डुप्लीकेट घड़ियां बेची जा रही थी. इसकी सूचना घड़ी बेचने वाली ऑरिजनल कंपनी के अधिकारियों को मिली. कंपनी के अधिकारियों ने कोतवाली थाने को डुप्लीकेट घड़ियां बेचे जाने की शिकायत की. जिसके बाद कोतवाली थाने की पुलिस और अधिकारियों के द्वारा वहां छापेमारी की गई. लाखों रुपए की डुप्लीकेट घड़ी बरामद की गयी. इसके अलावा घड़ी बनाने वाली मशीन भी बरामद की गई.

बरामद घड़ियां.
बरामद घड़ियां.

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी: कोतवाली डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि "ब्रांडेड कंपनी के अधिकारियों के द्वारा यह सूचना दी गई थी कि काफी दिनों से कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित न्यू मार्केट में कई ब्रांडेड कंपनियों की डुप्लीकेट घड़ी बनाकर उसे मार्केट में सप्लाई की जा रही है. इसके बाद कोतवाली थाने की पुलिस के द्वारा रेकी की गई. रेकी करने के बाद वहां छापेमारी की गई. जहां से लगभग 1000 डुप्लीकेट घड़ियां बरामद की गयी. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है."

ब्रांडेड कंपनी का डुप्लीकेट कपड़ा हुआ था बरामदः बता दें कि राजधानी पटना में आए दिन किसी न किसी कंपनी के डुप्लीकेसी का मामला सामने आता है. हाल में बिहटा में ब्रांडेड कंपनी के डुप्लीकेट कपड़ा बनाने वाली कंपनी का पता चला था. पुलिस ने कंपनी को सील कर दिया था. वहां से भी बड़ी मात्रा में कंपनी के नकली लोगो लगाये कपड़े मिले थे. वहां भी पुलिस ने कंपनी अधिकारियों की शिकायत पर छापेमारी की थी.

इसे भी पढ़ेंः पटना में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर कपड़ा तैयार करनेवाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, लाखों का कपड़ा और रैपर जब्त

इसे भी पढ़ेंः पटना में नकली फैक्ट्री का भंडाफोड़, मुम्बई की कंपनी के नाम पर होता था पाइप का उत्पादन

इसे भी पढ़ेंः वैशाली में कीटनाशक बनाने वाली नकली फैक्ट्री का खुलासा, दो गिरफ्तार

पटना: राजधानी पटना की कोतवाली पुलिस ने महंगे ब्रांड की डुप्लीकेट घड़ियां बनाने और बेचने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने पटना जंक्शन के पास एक दुकान में छापेमारी कर बड़ी संख्या में डुप्लीकेट घड़ियां और घड़ी बनाने वाली मशीन बरामद की है. मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें समनपुरा शास्त्री नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला समीर मलिक और पिपलावा नौबतपुर का रहने वाला मोहम्मद आबिद शामिल है.

बरामद घड़ियां.
बरामद घड़ियां.

कैसे पकड़ाया गैंगः कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पटना जंक्शन के पास एक दुकान में महंगे ब्रांड की डुप्लीकेट घड़ियां बेची जा रही थी. इसकी सूचना घड़ी बेचने वाली ऑरिजनल कंपनी के अधिकारियों को मिली. कंपनी के अधिकारियों ने कोतवाली थाने को डुप्लीकेट घड़ियां बेचे जाने की शिकायत की. जिसके बाद कोतवाली थाने की पुलिस और अधिकारियों के द्वारा वहां छापेमारी की गई. लाखों रुपए की डुप्लीकेट घड़ी बरामद की गयी. इसके अलावा घड़ी बनाने वाली मशीन भी बरामद की गई.

बरामद घड़ियां.
बरामद घड़ियां.

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी: कोतवाली डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि "ब्रांडेड कंपनी के अधिकारियों के द्वारा यह सूचना दी गई थी कि काफी दिनों से कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित न्यू मार्केट में कई ब्रांडेड कंपनियों की डुप्लीकेट घड़ी बनाकर उसे मार्केट में सप्लाई की जा रही है. इसके बाद कोतवाली थाने की पुलिस के द्वारा रेकी की गई. रेकी करने के बाद वहां छापेमारी की गई. जहां से लगभग 1000 डुप्लीकेट घड़ियां बरामद की गयी. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है."

ब्रांडेड कंपनी का डुप्लीकेट कपड़ा हुआ था बरामदः बता दें कि राजधानी पटना में आए दिन किसी न किसी कंपनी के डुप्लीकेसी का मामला सामने आता है. हाल में बिहटा में ब्रांडेड कंपनी के डुप्लीकेट कपड़ा बनाने वाली कंपनी का पता चला था. पुलिस ने कंपनी को सील कर दिया था. वहां से भी बड़ी मात्रा में कंपनी के नकली लोगो लगाये कपड़े मिले थे. वहां भी पुलिस ने कंपनी अधिकारियों की शिकायत पर छापेमारी की थी.

इसे भी पढ़ेंः पटना में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर कपड़ा तैयार करनेवाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, लाखों का कपड़ा और रैपर जब्त

इसे भी पढ़ेंः पटना में नकली फैक्ट्री का भंडाफोड़, मुम्बई की कंपनी के नाम पर होता था पाइप का उत्पादन

इसे भी पढ़ेंः वैशाली में कीटनाशक बनाने वाली नकली फैक्ट्री का खुलासा, दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.