धनबाद: डुमरी विधायक जयराम महतो शुक्रवार को एसएनएमएमसीएच पहुंचे. जहां उन्होंने कई वार्डों का निरीक्षण किया. वार्डों के अंदर खामियां को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. विधायक ने अस्पताल अधीक्षक संजय कुमार चौरसिया से बात की और अस्पताल में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया.
मीडिया से बात करते हुए विधायक जयराम महतो ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था काफी नाजुक स्थिति में है. सरकार को इसपर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, कई वार्ड ऐसे मिले, जहां लोग प्रवेश नहीं कर पाएंगे, वार्ड में काफी दुर्गंध थी. मामले से अधीक्षक को अवगत करा दिया गया है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि उन विषयों पर काम किया जाएगा. अस्पताल में कई ऐसे विषय हैं, जिन पर सदन में बहस की जरूरत है. सदन के आगामी सत्र में सभी विषयों को रखा जाएगा.
जयराम महतो ने बताया कि उन्होंने सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल शुरू करने को लेकर अधीक्षक से चर्चा की है. वहीं आउटसोर्सिंग पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी पिछले 15 वर्षों से अस्पताल में सेवा दे रहे हैं, इनके नियमितीकरण के संबंध में भी अधीक्षक से बात की गई. ऐसे कर्मी अपने जीवन का अच्छा खासा समय यहीं गुजारते हैं. इनके साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होना चाहिए. इन्हें नियमित करने के लिए कार्रवाई की जानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि अस्पताल में कई चीजें हैं, जिनमें सुधार की जरूरत है. अगर सुधार नहीं हुआ, तो अस्पताल महज औपचारिकता बनकर रह जाएगा. आज लोग निजी अस्पतालों की ओर रुख कर रहे हैं. वे अपना घर, जमीन, संपत्ति बेचकर इलाज कराने को विवश हैं. इसलिए सरकारी अस्पतालों में सुधार होना बहुत जरूरी है. हमारे प्रतिनिधि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं. रिपोर्ट के आधार पर मामले को सदन में रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें:
SNMMCH में जूनियर डॉक्टर्स की भूख हड़ताल, मरीजों की बढ़ी परेशानी
धनबाद एसएनएमएमसीएच में लगी आग, मरीजों और अस्पताल कर्मियों में मची अफरा-तफरी