ETV Bharat / state

यूपी के 2 करोड़ स्कूली बच्चों की मौज; प्रदेश भर के बेसिक विद्यालयों में 14 जनवरी तक छुट्टियां - FIROZABAD NEWS

विंटर वैकेशन: 8वीं तक के 1.32 लाख स्कूल रहेंगे बंद, राज्य में कड़ाके की ठंड के चलते योगी सरकार ने जारी किया आदेश.

Etv Bharat
ठंड से फिरोजाबाद स्कूल बंद (pic credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 30, 2024, 8:15 PM IST

Updated : Dec 31, 2024, 11:56 AM IST

फिरोजाबाद/आगरा/जौनपुर : उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और पछुआ हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई है. जिसके कारण पूरा क्षेत्र कड़ी ठंड से बेहाल हो गया है. दिनभर घना कोहरा छाया रहा, जिससे सूर्य की किरणें भी नहीं पहुंच पाई. इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की ओर से क्लास 8 तक के स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है. प्रदेश के सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी भी अपने अपने जिलों में ये आदेश जारी कर दिए हैं. 31 जनवरी से 14 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे अब स्कूल 15 जनवरी को खुलेंगे. बता दें कि यूपी में 1 लाख 32 हजार बेसिक विद्यालय हैं. इनमें करीब 1 करोड़ 92 लाख बच्चे पढ़ते हैं.



वहीं, मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार के मुताबिक, इस सर्दी का सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है. उनकी सेहत पर इसका विपरीत असर हो रहा है. हालांकि इस सर्दी से बचाव के लिए नगर निगम ने रैन बसेरे और अलाव की व्यवस्था की है. लेकिन, गरीबों को ठंड से राहत पाने के लिए अलाव का सहारा लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

Due to winter schools up to class 8 in Firozabad closed
स्कूलों को जारी किया गया आदेश. (mfgmgfmm)

यह भी पढ़ेंः यूपी में सरकारी छुट्टियों का एक और कैलेंडर जारी, जानिए कितने दिन बंद रहेंगे मदरसे?


गलनभरी सर्दी के कारण फिरोजाबाद में इस समय गरम कपड़ों की मांग में भारी इजाफा हुआ है. जबकि किसानों की चिंता बढ़ गई है. मौसम के इस मिजाज से उनकी खेती पर असर पड़ने की संभावना है, जो उनकी आजीविका के लिए गंभीर चुनौती बन सकती है.


इधर सर्दी के मद्देनजर जिलाधिकारी रमेश रंजन के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडेय ने क्लास 8 तक के विद्यालयों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है. जिलाधिकारी के अगले आदेश मिलने तक इस व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.



यह भी पढ़ें - हिंदू त्योहारों की छुट्टियां काटने से शिक्षक संघ हुआ नाराज, सीएम योगी को लिखा पत्र - CUTTING HOLIDAYS ON HINDU FESTIVALS

फिरोजाबाद/आगरा/जौनपुर : उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और पछुआ हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई है. जिसके कारण पूरा क्षेत्र कड़ी ठंड से बेहाल हो गया है. दिनभर घना कोहरा छाया रहा, जिससे सूर्य की किरणें भी नहीं पहुंच पाई. इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की ओर से क्लास 8 तक के स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है. प्रदेश के सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी भी अपने अपने जिलों में ये आदेश जारी कर दिए हैं. 31 जनवरी से 14 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे अब स्कूल 15 जनवरी को खुलेंगे. बता दें कि यूपी में 1 लाख 32 हजार बेसिक विद्यालय हैं. इनमें करीब 1 करोड़ 92 लाख बच्चे पढ़ते हैं.



वहीं, मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार के मुताबिक, इस सर्दी का सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है. उनकी सेहत पर इसका विपरीत असर हो रहा है. हालांकि इस सर्दी से बचाव के लिए नगर निगम ने रैन बसेरे और अलाव की व्यवस्था की है. लेकिन, गरीबों को ठंड से राहत पाने के लिए अलाव का सहारा लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

Due to winter schools up to class 8 in Firozabad closed
स्कूलों को जारी किया गया आदेश. (mfgmgfmm)

यह भी पढ़ेंः यूपी में सरकारी छुट्टियों का एक और कैलेंडर जारी, जानिए कितने दिन बंद रहेंगे मदरसे?


गलनभरी सर्दी के कारण फिरोजाबाद में इस समय गरम कपड़ों की मांग में भारी इजाफा हुआ है. जबकि किसानों की चिंता बढ़ गई है. मौसम के इस मिजाज से उनकी खेती पर असर पड़ने की संभावना है, जो उनकी आजीविका के लिए गंभीर चुनौती बन सकती है.


इधर सर्दी के मद्देनजर जिलाधिकारी रमेश रंजन के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडेय ने क्लास 8 तक के विद्यालयों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है. जिलाधिकारी के अगले आदेश मिलने तक इस व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.



यह भी पढ़ें - हिंदू त्योहारों की छुट्टियां काटने से शिक्षक संघ हुआ नाराज, सीएम योगी को लिखा पत्र - CUTTING HOLIDAYS ON HINDU FESTIVALS

Last Updated : Dec 31, 2024, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.