समस्तीपुर: बिहार की कई नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. गंडक, कोसी, बागमती, कमला बलान नदी कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में कई स्थानों पर अच्छी बारिश हुई है, जिसके कारण बागमती नदी में अचानक बढ़े जलस्तर से सहयोगी शांति नदी उफान पर आ गई है. वहीं, बागमती नदी में अचानक बढ़े जलस्तर से सड़क डायवर्सन पानी मे बह गया, जिससे दर्जनों गांव का संपर्क प्रखण्ड व जिला मुख्यालय से टूट गया है.
पानी में बह गया डायवर्सन: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के कल्याणपुर प्रखण्ड स्थित डगमारा में पूल निर्माण के कारण लोगों के आवागमन के लिए बना डायवर्सन भी पानी में बह गया. बताया जा रहा कि नेपाल में हो रही भारी बारिश का असर जिले से गुजरने वाली कई नदियों में दिखने लगा है. बूढ़ी गंडक , बागमती समेत कई नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रहा है.
सहयोगी नदी भी उफान पर: यही नहीं इन नदियों में बढ़े जलस्तर से इससे जुड़ी अन्य सहयोगी नदी भी उफान पर है. कुछ इसी तरह का असर कल्याणपुर प्रखण्ड के डगमारा में भी दिखा, जहां बागमती के सहयोगी शांति नदी के जलस्तर में अचानक तेजी से वृद्धि हो गई, जिसके कारण डगमारा में बना रहे पुल के करीब बना डायवर्सन तेज बहाव में बह गया.
जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा: डायवर्सन बहने से इस प्रखंड के दर्जनों गांव रमजान नगर, सलहा, भारजा, बाघला, कलजौर, भड़ाव आदि कई गांवों का संपर्क प्रखंड व जिला मुख्यालय से पूरी तरह कट गया है. गांव में रहने वाले हजारों आबादी के लिए आने जाने एकमात्र साधन रहे इस डायवर्सन के बहने से यंहा के लोगो की परेशानी बढ़ गयी है.
नाव उपलब्ध कराने की मांग: स्थानीय लोग अब किसी नाव के सहारे नदी पार कर जरूरी समान लाने को मजबूर हैं. स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो, अब तक इन लोगों का कोई सुध लेने नहीं आया है. वहीं, इनकी मांग है कि जिला प्रशासन एक सरकारी नाव उपलब्ध कराए जिससे आवागमन सुचारू हो सके.
और खराब हो सकते हैं हालात: गौरतलब हो कि, नेपाल में हो रही भारी बारिश व वाल्मीकिनगर बाराज से छोड़े जा रहे लाखों क्यूसेक पानी का असर अगले नेपाल से जुड़े जिले से गुजरने वाली सभी नदियों में दिखने लगा है. आशंका है कि अगले कुछ दिनों में यहां के हालात और भी खराब हो सकते है.