बगहा: बगहा के मधुबनी प्रखंड अंतर्गत तमकुहवा में बना पुलिया और सड़क मॉनसून की पहली बरसात में ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. इसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ लगातार हो रही बारिश ने बगहा नगर परिषद की भी पोल खोल दी है. आलम यह है कि बगहा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का परिसर भी जलजमाव के कारण झील में तब्दील हो गया है.
6 महीने पहले हुआ था निर्माण: मिली जानकारी के अनुसार, बगहा अनुमंडल क्षेत्र के गंडक दियारा पार मधुबनी प्रखंड अंतर्गत तमकुहवा गांव में ब्रह्म स्थान के समीप बना होम पाइप लाइन पुलिया और पीसीसी सड़क ध्वस्त हो गया है. बताया जा रहा कि 6 माह पूर्व ही तकरीबन 6 लाख की लागत से होम पाइप लाइन पुलिया और पीसीसी सड़क का निर्माण हुआ था. लेकिन लगातार दो दिनों से हो रही बारिश में सड़क और पुलिया दोनों ध्वस्त हो गया है.
लापरवाही का आरोप लगाया: बताया जा रहा कि सड़क के नीचे से मिट्टी कटकर बह गई है, जिस कारण पीसीसी सड़क बीच से लचक गया है. वहीं, पुलिया के एक तरफ दरार पड़ गया है तो दूसरे तरफ का हिस्सा टूटकर पानी में गिर गया है. ग्रामीण ने इस कार्य में लापरवाही का आरोप लगाकर वरीय अधिकारियों से जांच कराने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि 6 माह पूर्व बना यह सड़क और पुलिया पहली ही बारिश में ईमानदारी पूर्वक विकास के दावों की पोल खोल गया है.
कई मोहल्लों में जलजमाव: बता दें कि लगातार दो दिनों से रुक-रुककर हो रही झमाझम बारिश के कारण बगहा के कई मोहल्लों में जलजमाव हो गया है. यहीं, नहीं बगहा पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में भी लबालब पानी भरा हुआ है, जिस कारण पुलिसकर्मियों को आने जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं. एसपी सुशांत कुमार सरोज जलजमाव के कारण बुधवार की दोपहर चप्पल पहनकर कार्यालय पहुंचे और पुलिस लाइन समेत दफ्तरों का जायजा लिया.
"लगातार हो रही बारिश से सड़क के नीचे की मिट्टी बह गई होगी, इसलिए पीसीसी सड़क ध्वस्त हो गया होगा. फिर भी जेई से जानकारी लेकर इसकी जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी." - राजेश भूषण, बीडीओ, मधुबनी
इसे भी पढ़े- बगहा में पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश, आंधी के कारण टाइगर रिजर्व का पेड़ गिरा, यातायात बाधित - Rain In Bagaha