ETV Bharat / state

दमघोंटू प्रदूषण के चलते खैरथल तिजारा जिले में कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल बंद - 1 से 5 तक के स्कूल बंद

बढ़ते प्रदूषण के चलते खैरथल-तिजारा में प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाए हैं. कक्षा 1 से 5वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं.

कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल बंद
कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल बंद (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 20, 2024, 12:15 PM IST

अलवर. एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण स्तर के चलते खैरथल तिजारा क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों की कक्षा 1 से 5 वी तक के बच्चों का अवकाश जिला कलेक्टर किशोर कुमार द्वारा घोषित किया गया है. जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर 20 नवंबर से 23 नवंबर तक या आगामी आदेश जो भी पहले हो तक भौतिक अवकाश घोषित किया गया. हालांकि जारी आदेश में अवकाश अवधि के दौरान शिक्षक द्वारा विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन शिक्षण की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा गया है. बता दें की दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा एनसीआर में आसपास क्षेत्र में एक्यूआई 450 को पार करने के चलते ग्रेप चतुर्थ लागू कर दिया गया है.

पढ़ें : खतरनाक हुई अलवर व भिवाड़ी की आबोहवा, 400 के पार पहुंचा AQI लेवल, आखों मेें होने लगी जलन

एनसीआर की खराब हो रही आबोहवा : सर्दी की शुरुआत के साथ ही एनसीआर की आबोहवा भी खराब होने लगी है. पंजाब व हरियाणा आदि राज्यों में पराली जलाने का असर अब राजस्थान के अलवर जिले पर भी पड़ने लगा है. दिल्ली व एनसीआर के अन्य शहरों की तरह यहां भी एक्यूआई का स्तर बढ़कर 300 के पास पहुंचने लगा है, जबकि भिवाड़ी का एक्यूआई 450 के पार पहुंचने लगा, जो कि खराब एवं खतरनाक कैटेगरी में आता है. प्रदूषण की समस्या से छोटे बच्चों को बचाने के लिए प्रशासन की ओर से खैरथल- तिजारा जिले में प्राथमिक कक्षाओं का अवकाश घोषित किया गया है. बुधवार सुबह 10 बजे अलवर का एक्यूआई 143 व भिवाड़ी का 326 दर्ज किया गया है.

अलवर टीबी हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ अजीत सिंह ने बताया कि प्रदूषण में बिना मास्क के बाहर निकलने पर लोगों को सांस से संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. वहीं पिछले तीन दिनों में अस्पताल में परामर्श लेने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है.

अलवर. एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण स्तर के चलते खैरथल तिजारा क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों की कक्षा 1 से 5 वी तक के बच्चों का अवकाश जिला कलेक्टर किशोर कुमार द्वारा घोषित किया गया है. जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर 20 नवंबर से 23 नवंबर तक या आगामी आदेश जो भी पहले हो तक भौतिक अवकाश घोषित किया गया. हालांकि जारी आदेश में अवकाश अवधि के दौरान शिक्षक द्वारा विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन शिक्षण की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा गया है. बता दें की दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा एनसीआर में आसपास क्षेत्र में एक्यूआई 450 को पार करने के चलते ग्रेप चतुर्थ लागू कर दिया गया है.

पढ़ें : खतरनाक हुई अलवर व भिवाड़ी की आबोहवा, 400 के पार पहुंचा AQI लेवल, आखों मेें होने लगी जलन

एनसीआर की खराब हो रही आबोहवा : सर्दी की शुरुआत के साथ ही एनसीआर की आबोहवा भी खराब होने लगी है. पंजाब व हरियाणा आदि राज्यों में पराली जलाने का असर अब राजस्थान के अलवर जिले पर भी पड़ने लगा है. दिल्ली व एनसीआर के अन्य शहरों की तरह यहां भी एक्यूआई का स्तर बढ़कर 300 के पास पहुंचने लगा है, जबकि भिवाड़ी का एक्यूआई 450 के पार पहुंचने लगा, जो कि खराब एवं खतरनाक कैटेगरी में आता है. प्रदूषण की समस्या से छोटे बच्चों को बचाने के लिए प्रशासन की ओर से खैरथल- तिजारा जिले में प्राथमिक कक्षाओं का अवकाश घोषित किया गया है. बुधवार सुबह 10 बजे अलवर का एक्यूआई 143 व भिवाड़ी का 326 दर्ज किया गया है.

अलवर टीबी हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ अजीत सिंह ने बताया कि प्रदूषण में बिना मास्क के बाहर निकलने पर लोगों को सांस से संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. वहीं पिछले तीन दिनों में अस्पताल में परामर्श लेने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.