ETV Bharat / state

बीकानेर में मानसून मेहरबान, अतिवृष्टि से कई जगह जल भराव के हालात - heavy rain in Bikaner - HEAVY RAIN IN BIKANER

बीकानेर में गुरुवार को शुरू हुई मानसून की बारिश शुक्रवार को भी जारी रही. बारिश के चलते शहर के साथ ही गांव में भी कई जगह जल भराव के हालात हो गए हैं. बारिश के चलते जिला प्रशासन ने शुक्रवार को जिले की सभी स्कूलों आंगनबाड़ी, कोचिंग और मदरसे में अवकाश घोषित कर दिया है.

heavy rain in Bikaner
बीकानेर में भारी बारिश के चलते रेलवे स्टेशन की पटरियों पर भरा पानी (Photo ETV Bharat Bikaner)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 16, 2024, 1:36 PM IST

अतिवृष्टि से कई जगह जल भराव के हालात (Video ETV Bharat Bikaner)

बीकानेर: मानसून की बारिश बीकानेर पर पूरी तरह मेहरबान है. शुक्रवार को सूर्यदेव जहां बादलों की ओट में रहे और रुक-रुक कर बारिश होती रही. वहीं बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित रहा. शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी भारी बारिश के चलते कई इलाके जलमग्न हो गए.

दुकानों में पानी भरा: ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश जगह तेज बारिश हो रही है. लूणकरणसर में मुख्य बाजार में दुकानों में पानी घुस गया. पूगल, छतरगढ़ और कोलायत में भी भारी बारिश हुई.

निचले इलाकों में जलभराव: इधर, भारी बारिश से शहर के निचले क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति हो गई. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने शहर के निचले इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को मौके पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

पानी में डूबीं रेल पटरियां: बीकानेर का रेलवे स्टेशन जलमग्न हो गया. स्टेशन की पटरियां पानी में डूब गई. यात्रियों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को पानी के बीच में से गुजरना पड़ा. शहर के अधिकांश नाले चौक हो चुके हैं. इनका गंदा पानी ओवरफ्लो होकर बाहर निकल रहा है. इसके चलते हालात और खराब हो रहे हैं.

स्कूलों में छुट्टी: शुक्रवार को बारिश के चलते जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों कोचिंग संस्थान मदरसों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित कर दिया. तेज बारिश के चलते शनिवार को भी अवकाश घोषित किया जा सकता है.

अतिवृष्टि से कई जगह जल भराव के हालात (Video ETV Bharat Bikaner)

बीकानेर: मानसून की बारिश बीकानेर पर पूरी तरह मेहरबान है. शुक्रवार को सूर्यदेव जहां बादलों की ओट में रहे और रुक-रुक कर बारिश होती रही. वहीं बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित रहा. शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी भारी बारिश के चलते कई इलाके जलमग्न हो गए.

दुकानों में पानी भरा: ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश जगह तेज बारिश हो रही है. लूणकरणसर में मुख्य बाजार में दुकानों में पानी घुस गया. पूगल, छतरगढ़ और कोलायत में भी भारी बारिश हुई.

निचले इलाकों में जलभराव: इधर, भारी बारिश से शहर के निचले क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति हो गई. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने शहर के निचले इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को मौके पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

पानी में डूबीं रेल पटरियां: बीकानेर का रेलवे स्टेशन जलमग्न हो गया. स्टेशन की पटरियां पानी में डूब गई. यात्रियों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को पानी के बीच में से गुजरना पड़ा. शहर के अधिकांश नाले चौक हो चुके हैं. इनका गंदा पानी ओवरफ्लो होकर बाहर निकल रहा है. इसके चलते हालात और खराब हो रहे हैं.

स्कूलों में छुट्टी: शुक्रवार को बारिश के चलते जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों कोचिंग संस्थान मदरसों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित कर दिया. तेज बारिश के चलते शनिवार को भी अवकाश घोषित किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.