रांची: गर्मी छुट्टी खत्म होने के बाद झारखंड में सरकारी से लेकर प्राइवेट स्कूल अब खुलने लगे हैं, लेकिन गर्मी का प्रकोप अभी भी जारी है. ऐसे में एक बार फिर स्कूलों में समय में परिवर्तन कर दिया गया है. यह संबंध में झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की तरफ से निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
सुबह सात बजे से शुरू होगा क्लास
आदेश में यह कहा गया है कि राज्य के द्वारा संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त एवं सभी निजी विद्यालय में कक्षा केजी से लेकर कक्षा आठ तक की कक्षाएं सुबह 7:00 से लेकर सुबह 11:30 तक चलेगा. 15 जून तक यह आदेश प्रभावी रहेगा. इसे तत्काल लागू समझा जाए.
क्लास नौ तक 12 बजे तक चलेगा क्लास
वहीं, क्लास 9 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7:00 से लेकर दोपहर के 12:00 बजे तक संचालित किए जाएंगे. शिक्षा विभाग की तरफ से इस संबंध में सभी जिलों के डीसी को निर्देश भी जारी कर दिया है.
कम नहीं हो रहा तापमान
गौरतलब है कि झारखंड में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जल्द नजर नहीं आ रहा है. और अब गर्मी छुट्टी के बाद कुछ स्कूल भी खुल गए हैं ऐसे में स्कूली बच्चों को गर्मी से रहा दिलवाने के लिए सरकार ने स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया है.
ये भी पढ़ें:
आखिर चमगादड़ों की क्यों हो रही है मौत? भीषण गर्मी के कारण कई जीवों पर संकट - Bat Death In Jharkhand