नई दिल्ली: रशिया के एचएसई विश्वविद्यालय की डायरेक्टर डॉ. निकिता अनिसिमोव ने विश्वविद्यालय के प्रतिनिधिमंडल के साथ शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) का दौरा किया. इस दौरान एचएसई विश्वविद्यालय और डीयू के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए गए. डीयू के रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता और एचएसई की डायरेक्टर डॉ. निकिता अनिसिमोव ने दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया.
डीयू के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि दोस्ती की भावना से दोनों विश्वविद्यालयों के बीच, लाभप्रद सहयोग की दिशा में यह पहला कदम है. उन्होंने दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों पर भी जोर दिया. इस एमओयू में विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं और फैकल्टी के आदान-प्रदान के साथ-साथ आपसी हित के क्षेत्रों में ज्ञान और अनुभव साझा करना शामिल है. इसके तहत संयुक्त शैक्षिक और अनुसंधान कार्यक्रम विकसित किए जाएंगे. इस अवसर पर एचएसई विश्वविद्यालय के सहयोग से, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी संकाय में एक सेंटर ऑफ एक्सिलेंस और मिरर लैब का उद्घाटन भी किया गया.
यह संयुक्त अनुसंधान पहल को एक जगह बढ़ावा देने की सुविधा भी प्रदान करेगा. फैकल्टी मेंबर इस स्थान का उपयोग संयुक्त अनुसंधान, गतिशीलता और आदान-प्रदान आदि के लिए कर सकते हैं. पारस्परिक हितों के अनुसार कंप्यूटिंग, आईटी, भौतिकी, सामाजिक विज्ञान, प्रबंधन सहित किसी भी क्षेत्र में द्विपक्षीय अनुसंधान प्रकाशनों और संयुक्त सम्मेलनों के आयोजन, डोमेन, मास्टर प्रोजेक्ट आदि में शॉर्ट टर्म स्टडी प्रोग्राम और इंटेसिव कोर्सेज के लिए डिजाइन भी तैयार करेगा. ऐसे में लेक्चर ऑनलाइन आयोजित किए जा सकते हैं. साथ ही एचएसई की फैकल्टी चयनित अवधि के दौरान यात्रा कर सकती है.
यह भी पढ़ें-डीयू के कॉलेजों में अटेंडेंस के मामले को लेकर शिकायत दर्ज, 18 अप्रैल को बुलाई गई बैठक
बैठक में डीन ऑफ कॉलेज प्रो. बलराम पाणी, रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता, पीआरओ अनूप लाठर, इंटरनेशनल रिलेशन की चेयरपर्सन प्रो. नीरा अग्निमित्रा, प्रोफेसर आशुतोष भारद्वाज, डीन इंटरनेशनल रिलेशन (एस एंड टी), प्रो. देबज्योति चौधरी, डीन विज्ञान संकाय, प्रोफेसर संजीव सिंह, डीन प्रौद्योगिकी संकाय और प्रोफेसर अमिताव चक्रवर्ती, डीन, कला संकाय आदि ने भाग लिया.
यह भी पढ़ें-इन 25 विषयों के लिए विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से एक है डीयू