नई दिल्ली: दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रही डीटीसी बसों में आए दिन आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है. अब एक बार फिर डीटीसी की इलेक्ट्रिक बस में हादसा हुआ है. इस बार हादसा दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास रिंग रोड पर हुआ है. जानकारी के अनुसार, जब 442 रूट की बस आजादपुर से धौला कुआं की तरफ जा रही थी, इसी दौरान अचानक दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास बस में धमाका हुआ और आग लग गई.
जानकारी के अनुसार, धमाका शॉर्टसर्किट की वजह से हुआ है. इस हादसे की चपेट में आने से बस में सवार दो यात्रियों को झुलस गए हैं. बाद में उन्हें इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल भेजा गया है. वहीं, इस घटना के फौरन बाद मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है. लेकिन रिंग रोड पर हुए इस हादसे के बाद ट्रैफिक कुछ देर के लिए अस्त-व्यस्त हो गया. फिलहाल, बस में शॉर्ट सर्किट और धमाका किस वजह से हुआ, इसकी जांच की जा रही है. इलेक्ट्रिक बस में यह घटना आज शाम करीब 5:30 बजे हुई है.
#WATCH | Delhi: FSL and police investigate the DTC Bus that caught fire in the Delhi Cantonment area.
— ANI (@ANI) October 27, 2024
On enquiry, the conductor said that there were a total of 10-15 passengers on the bus. At about 5.15 pm when the bus reached Ring Road, it was filled with smoke from the back… https://t.co/7eiDXtEwk6 pic.twitter.com/rEqGdWmMLd
दिल्ली कैंटोनमेंट इलाके में डीटीसी बस में आग लगने की घटना की जांच एफएसएल और पुलिस ने की. पूछताछ करने पर कंडक्टर ने बताया कि बस में कुल 10-15 यात्री थे. शाम करीब सवा पांच बजे बस जब रिंग रोड पर पहुंची तो पीछे की ओर से उसमें धुआं भरा हुआ था. ड्राइवर ने अग्निशामक यंत्र से छोटी सी आग बुझाई. क्राइम और एफएसएल टीम जांच के लिए मौके पर हैं. 2 घायल हो गए और बाकी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया:- दिल्ली पुलिस
स्थानीय आदित्य का कहना है कि सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए वरना जिस तरह से लगातार डीटीसी के अलग-अलग बसों में हादसे हो रहे हैं, उससे तो सवारियों को इस बस से यात्रा करने में भी डर लगेगा. बता दें, ठीक एक दिन पहले, शुक्रवार को राजघाट इलाके में डीटीसी की इलेक्ट्रिक बस में आग लग गई थी. पिछले कुछ समय में डीटीसी की इलेक्ट्रिक बस हो या फिर क्लस्टर बस आग लगने की घटनाओं के साथ अन्य कई हादसे लगातार हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: