ETV Bharat / state

Delhi: दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास DTC की इलेक्ट्रिक बस में लगी आग, दो लोग झुलसे - DTC BUS FIRE INCIDENT

DTC ELECTRIC BUS FIRE: दिल्ली में डीटीसी की बसों में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है.

DTC की इलेक्ट्रिक बस में लगी आग
DTC की इलेक्ट्रिक बस में लगी आग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 27, 2024, 10:36 PM IST

Updated : Oct 27, 2024, 10:42 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रही डीटीसी बसों में आए दिन आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है. अब एक बार फिर डीटीसी की इलेक्ट्रिक बस में हादसा हुआ है. इस बार हादसा दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास रिंग रोड पर हुआ है. जानकारी के अनुसार, जब 442 रूट की बस आजादपुर से धौला कुआं की तरफ जा रही थी, इसी दौरान अचानक दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास बस में धमाका हुआ और आग लग गई.

जानकारी के अनुसार, धमाका शॉर्टसर्किट की वजह से हुआ है. इस हादसे की चपेट में आने से बस में सवार दो यात्रियों को झुलस गए हैं. बाद में उन्हें इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल भेजा गया है. वहीं, इस घटना के फौरन बाद मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है. लेकिन रिंग रोड पर हुए इस हादसे के बाद ट्रैफिक कुछ देर के लिए अस्त-व्यस्त हो गया. फिलहाल, बस में शॉर्ट सर्किट और धमाका किस वजह से हुआ, इसकी जांच की जा रही है. इलेक्ट्रिक बस में यह घटना आज शाम करीब 5:30 बजे हुई है.

दिल्ली कैंटोनमेंट इलाके में डीटीसी बस में आग लगने की घटना की जांच एफएसएल और पुलिस ने की. पूछताछ करने पर कंडक्टर ने बताया कि बस में कुल 10-15 यात्री थे. शाम करीब सवा पांच बजे बस जब रिंग रोड पर पहुंची तो पीछे की ओर से उसमें धुआं भरा हुआ था. ड्राइवर ने अग्निशामक यंत्र से छोटी सी आग बुझाई. क्राइम और एफएसएल टीम जांच के लिए मौके पर हैं. 2 घायल हो गए और बाकी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया:- दिल्ली पुलिस

स्थानीय आदित्य का कहना है कि सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए वरना जिस तरह से लगातार डीटीसी के अलग-अलग बसों में हादसे हो रहे हैं, उससे तो सवारियों को इस बस से यात्रा करने में भी डर लगेगा. बता दें, ठीक एक दिन पहले, शुक्रवार को राजघाट इलाके में डीटीसी की इलेक्ट्रिक बस में आग लग गई थी. पिछले कुछ समय में डीटीसी की इलेक्ट्रिक बस हो या फिर क्लस्टर बस आग लगने की घटनाओं के साथ अन्य कई हादसे लगातार हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi: राजघाट डिपो में DTC की इलेक्ट्रिक बस में लगी आग, धू-धू कर जल गई बस
  2. 'नौकरी छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा', DTC कर्मचारियों का छलका दर्द

नई दिल्ली: दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रही डीटीसी बसों में आए दिन आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है. अब एक बार फिर डीटीसी की इलेक्ट्रिक बस में हादसा हुआ है. इस बार हादसा दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास रिंग रोड पर हुआ है. जानकारी के अनुसार, जब 442 रूट की बस आजादपुर से धौला कुआं की तरफ जा रही थी, इसी दौरान अचानक दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास बस में धमाका हुआ और आग लग गई.

जानकारी के अनुसार, धमाका शॉर्टसर्किट की वजह से हुआ है. इस हादसे की चपेट में आने से बस में सवार दो यात्रियों को झुलस गए हैं. बाद में उन्हें इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल भेजा गया है. वहीं, इस घटना के फौरन बाद मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है. लेकिन रिंग रोड पर हुए इस हादसे के बाद ट्रैफिक कुछ देर के लिए अस्त-व्यस्त हो गया. फिलहाल, बस में शॉर्ट सर्किट और धमाका किस वजह से हुआ, इसकी जांच की जा रही है. इलेक्ट्रिक बस में यह घटना आज शाम करीब 5:30 बजे हुई है.

दिल्ली कैंटोनमेंट इलाके में डीटीसी बस में आग लगने की घटना की जांच एफएसएल और पुलिस ने की. पूछताछ करने पर कंडक्टर ने बताया कि बस में कुल 10-15 यात्री थे. शाम करीब सवा पांच बजे बस जब रिंग रोड पर पहुंची तो पीछे की ओर से उसमें धुआं भरा हुआ था. ड्राइवर ने अग्निशामक यंत्र से छोटी सी आग बुझाई. क्राइम और एफएसएल टीम जांच के लिए मौके पर हैं. 2 घायल हो गए और बाकी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया:- दिल्ली पुलिस

स्थानीय आदित्य का कहना है कि सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए वरना जिस तरह से लगातार डीटीसी के अलग-अलग बसों में हादसे हो रहे हैं, उससे तो सवारियों को इस बस से यात्रा करने में भी डर लगेगा. बता दें, ठीक एक दिन पहले, शुक्रवार को राजघाट इलाके में डीटीसी की इलेक्ट्रिक बस में आग लग गई थी. पिछले कुछ समय में डीटीसी की इलेक्ट्रिक बस हो या फिर क्लस्टर बस आग लगने की घटनाओं के साथ अन्य कई हादसे लगातार हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi: राजघाट डिपो में DTC की इलेक्ट्रिक बस में लगी आग, धू-धू कर जल गई बस
  2. 'नौकरी छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा', DTC कर्मचारियों का छलका दर्द
Last Updated : Oct 27, 2024, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.