गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी और नशे का रैकेट चलाने वालों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. पुलिस ने गौरेला में कार्रवाई के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों पर आरोप है कि वो लंबे वक्त से नशीली दवाओं की तस्करी कर नौजवानों को अपना शिकार बना रहे थे. पकड़े गए लोगों के पास से बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं की खेप बरामद की है. पुलिस ने ये पूरी कार्रवाई मुखबिरों की सूचना के आधार पर की है.
शहर में चल रहा था नशे का नेटवर्क: पुलिस को मुखबिरों ने सूचना दी थी कि इलाके में इन दिनों ड्रग तस्कर सक्रिय हैं. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद गौरेला रेलवे स्टेशन और उसके पास बसी बस्तियों में रेड की कार्रवाई की. रेड के दौरान पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए तस्करों में महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस की टीम ने जो दवाएं बरामद की है वो नशीली दवाओं की श्रेणी में आती हैं. पकड़ी गई दवाएं बिना मेडिकल पर्ची के दुकानदार को देने की मनाही है. तस्कर ऐसी दवाओं को चोरी छिपे खरीदकर नशा करने वालों को उपलब्ध कराते हैं.
नशे के जाल के फंसता युवा: बेरोजगारी और आर्थिक परेशानी से जूझ रहे युवाओं को नशे के सौदागर अपना शिकार बनाते हैं. पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ अक्सर कार्रवाई करती रहती है. ड्रग तस्कर पुलिस की तमाम कार्रवाई के बाद भी नशे के दलदल को नहीं छोड़ते. पुलिस का भी मानना है कि तस्कर गरीब बस्तियों में रहने वाले युवाओं को अपना शिकार बनाना पसंद करते हैं. गरीब बस्ती में रहने वाले लोगों के पास पैसे की दिक्कत होती है. तस्कर इस बात का फायदा उठाकर उनको नशे के इंजेक्शन और टैबलेट बेचते हैं.