जोधपुर. पिछले महीने सिलीगुड़ी में डीआरआई टीम ने करोड़ों रुपए के गोल्ड बिस्किट और लाखों की नकदी बरामद की थी. इस मामले के तार अब जोधपुर से जुड़ते दिखाई दे रहे हैं, जिसके चलते जोधपुर और जयपुर की डीआरआई टीमों ने मंगलवार को शहर के घोड़ों के चौक स्थित एक ज्वेलरी शोरूम में छापेमारी की. दोपहर बाद डीआरआई की टीम व स्थानीय पुलिस जाप्ते के साथ ज्वेलरी शोरूम पहुंची. बताया जा रहा है कि कई घंटों की पड़ताल के बाद टीम ने शोरूम को सीज कर दिया.
सूत्रों का कहना है कि सोने की तस्करी से जुड़े लोगों की सूचना पर डीआरआई ने यहां छापेमारी की. फिलहाल मौके से किसी भी तरह की बरामदगी को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. डीसीपी आलोक श्रीवास्तव ने डीआरआई की टीम को पुलिस प्रोटेक्शन देने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग की नमकीन बनाने वाली फैक्ट्री पर कार्रवाई, गोदाम सील, सैकड़ों किलो नमकीन जब्त - Namkeen seized in alwar
क्या नॉर्थ ईस्ट से गोल्ड तस्करी का नया रूट : बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी में गोल्ड तस्करी के खुलासे के बाद से डीआरआई लगातार पड़ताल कर रही थी. अप्रैल में हुए खुलासे के दौरान डीआरआई ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था, जिनमें एक दिनेश पारीक भी शामिल था. बताया जा रहा है कि आरोपियों से हुई पूछताछ के बाद डीआरआई की टीमों ने यहां पड़ताल की है. सूत्रों का कहना है कि इस बात को लेकर एजेंसी गंभीर है कि कहीं नॉर्थ ईस्ट से गोल्ड तस्करी का नया रूट तो डेवलप नहीं हो रहा है. इसके अलावा तस्करी के सोने का उपयोग यहां हुआ है या नहीं, इसको लेकर तथ्य जुटाए जा रहे हैं.