ETV Bharat / state

विदिशा के डॉ. विवेक चौकसे बने IMA के प्रदेश संयोजक, पहले भी निभा चुके अहम जिम्मेदारियां

नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन के मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सचिव भी हैं डॉ. विवेक चौकसे.

IMA STATE CONVENOR DR VIVEK CHOUKSEY IMA
विदिशा के डॉ. विवेक चौकसे बने IMA के प्रदेश संयोजक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 6 hours ago

विदिशा : अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में कार्यरत डॉ. विवेक चौकसे को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन स्टूडेंट नेटवर्क का मध्यप्रदेश का संयोजक नियुक्त किया गया है. अब वे भोपाल, ग्वालियर और सागर संभाग में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का कार्यभार संभालेंगे. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानी IMA देश की सबसे बड़ी और पुरानी संस्था है, जो मेडिकल प्रोफेशन से जुड़े मुद्दों पर डॉक्टरों का पक्ष रखती है.

पहले भी बड़े पदों पर रहे हैं डॉ. चौकसे

डॉ. विवेक चौकसे इससे पहले भी कई अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं. वे FORDA इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं, जो देश की सबसे बड़ी रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन है. इसके अलावा वे ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार भी रह चुके हैं. फिलहाल, डॉ. चौकसे नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन के मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सचिव हैं. साथ ही, वे प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर एसोसिएशन मध्यप्रदेश के मीडिया प्रवक्ता और मेडिकल टीचर एसोसिएशन विदिशा के सचिव के रूप में भी काम कर रहे हैं. वर्तमान में वे अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग में सहायक प्राध्यापक हैं.

डॉ.चौकसे ने बताया अपना विजन

इस मौके पर डॉ. विवेक चौकसे ने कहा, '' IMA के प्रदेश संयोजक का दायित्व मिलना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं चिकित्सकों के अधिकारों की रक्षा के लिए काम करूंगा और उनके मुद्दों को निर्भीकता से उठाऊंगा. हमारा फोकस मेडिकल स्टूडेंट्स की परीक्षाएं समय पर करवाने, उनके हॉस्टल और सुरक्षा की स्थिति सुधारने, और महिला डॉक्टरों के लिए बेहतर कार्य वातावरण तैयार करने पर रहेगा.''

विदिशा : अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में कार्यरत डॉ. विवेक चौकसे को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन स्टूडेंट नेटवर्क का मध्यप्रदेश का संयोजक नियुक्त किया गया है. अब वे भोपाल, ग्वालियर और सागर संभाग में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का कार्यभार संभालेंगे. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानी IMA देश की सबसे बड़ी और पुरानी संस्था है, जो मेडिकल प्रोफेशन से जुड़े मुद्दों पर डॉक्टरों का पक्ष रखती है.

पहले भी बड़े पदों पर रहे हैं डॉ. चौकसे

डॉ. विवेक चौकसे इससे पहले भी कई अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं. वे FORDA इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं, जो देश की सबसे बड़ी रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन है. इसके अलावा वे ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार भी रह चुके हैं. फिलहाल, डॉ. चौकसे नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन के मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सचिव हैं. साथ ही, वे प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर एसोसिएशन मध्यप्रदेश के मीडिया प्रवक्ता और मेडिकल टीचर एसोसिएशन विदिशा के सचिव के रूप में भी काम कर रहे हैं. वर्तमान में वे अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग में सहायक प्राध्यापक हैं.

डॉ.चौकसे ने बताया अपना विजन

इस मौके पर डॉ. विवेक चौकसे ने कहा, '' IMA के प्रदेश संयोजक का दायित्व मिलना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं चिकित्सकों के अधिकारों की रक्षा के लिए काम करूंगा और उनके मुद्दों को निर्भीकता से उठाऊंगा. हमारा फोकस मेडिकल स्टूडेंट्स की परीक्षाएं समय पर करवाने, उनके हॉस्टल और सुरक्षा की स्थिति सुधारने, और महिला डॉक्टरों के लिए बेहतर कार्य वातावरण तैयार करने पर रहेगा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.