ETV Bharat / state

बगहा में आग लगने से दर्जनों घर जल कर खाक, तीन दिन में जले सैकड़ों घर - Fire In Bagaha - FIRE IN BAGAHA

Fire In Bagaha: बगहा में बुधवार की रात पतिलार पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में भीषण आग लग गई. इस हादसे में करीब एक दर्जन घर जलकर राख हो गए, जिसके कारण की लोगों पर आर्थिक संकट मंडराने लगा है. वहीं, पिछले तीन दिनों की बात करें तो पछुआ हवा के कारण सैकड़ों घरों में आग लगी है.

Fire In Bagaha
बगहा में आग लगने से दर्जनों घर जल कर खाक
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 18, 2024, 1:50 PM IST

बगहा: बगहा में पछुआ हवा का कहर लगातार जारी है. इलाकों में पछुआ हवा चलने के कारण पिछले तीन दिनों के अंदर सैकड़ों घर जलकर राख हो गए है. बुधवार रात की बात करें तो यहां पतिलार पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में लगी भीषण आग में करीब एक दर्जन घर जलकर राख हो गए है. इस आगलगी में लोगों की जमा पूंजी जलकर खाक हो गई है.

थानाध्यक्ष ने दमकल टीम को भेजा: हालांकि, घटना की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार को दी. वहीं, थानाध्यक्ष ने तत्काल दमकल टीम को मौके पर भेजा. उसी दौरान बथवरिया थाना पर भी इसकी सूचना दी गई. वहां से भी दूसरी अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची. लिहाजा काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. अब बगहा 1 अंचल की टीम अग्नि पीड़ितों की क्षतिपूर्ति के आकलन समेत सरकारी स्तर पर उन्हें मदद पहुंचाने में जुटी है.

दो दिन में जल गए 110 घर: मिली जानकारी के अनुसार, पछुआ हवा ने तीन दिनों के भीतर सैकड़ों घरों को बर्बाद किया है. सोमवार को बथवारिया में आग लगने से 60 घर जल गए. वहीं, भैसाहिया दियारा में मंगलवार को 50 घर आग लगने से जल गए. इसके अलावा, बुधवार की रात चौतरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पतिलार पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव के वार्ड नं 17 में अचानक आगलगी की घटना में 11 लोगों का घर खाक हो गया है. आग के कारण घरों में रखे सारे सामान जलकर राख हो गए है.

इन लोगों का हुआ नुकसान: बताया जा रहा है कि अगलगी की इस घटना में अर्जुन यादव, राबड़ी देवी, बागड़ यादव, प्रवेश यादव, जितेन्द्र यादव, कमलेश यादव, इकबाल यादव, लालबाबु यादव, रामा यादव, गाम्हा यादव व मेहीलाल यादव के घर जलकर खाक हो गया. आग लगने के कारणों का सही से खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन लोगों ने पछुआ हवा बहने से आग तेजी से फैलने की बात कही है.

पछुआ हवा ने तीन दिनों के भीतर सैकड़ों घरों को बर्बाद किया है. सोमवार और मंगलवार को ही 110 घर आग लगने से जलकर राख हो गए है. पछुआ हवा बहने से आग ने तेजी से फैलते हुए कई घरों को चपेट में ले लिया." - सोनू कुमार, स्थानीय

इसे भी पढ़े- बगहा में देर रात आधा दर्जन घरों में लगी आग, सारा सामान जलकर राख - Fire In Bagaha

बगहा: बगहा में पछुआ हवा का कहर लगातार जारी है. इलाकों में पछुआ हवा चलने के कारण पिछले तीन दिनों के अंदर सैकड़ों घर जलकर राख हो गए है. बुधवार रात की बात करें तो यहां पतिलार पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में लगी भीषण आग में करीब एक दर्जन घर जलकर राख हो गए है. इस आगलगी में लोगों की जमा पूंजी जलकर खाक हो गई है.

थानाध्यक्ष ने दमकल टीम को भेजा: हालांकि, घटना की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार को दी. वहीं, थानाध्यक्ष ने तत्काल दमकल टीम को मौके पर भेजा. उसी दौरान बथवरिया थाना पर भी इसकी सूचना दी गई. वहां से भी दूसरी अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची. लिहाजा काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. अब बगहा 1 अंचल की टीम अग्नि पीड़ितों की क्षतिपूर्ति के आकलन समेत सरकारी स्तर पर उन्हें मदद पहुंचाने में जुटी है.

दो दिन में जल गए 110 घर: मिली जानकारी के अनुसार, पछुआ हवा ने तीन दिनों के भीतर सैकड़ों घरों को बर्बाद किया है. सोमवार को बथवारिया में आग लगने से 60 घर जल गए. वहीं, भैसाहिया दियारा में मंगलवार को 50 घर आग लगने से जल गए. इसके अलावा, बुधवार की रात चौतरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पतिलार पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव के वार्ड नं 17 में अचानक आगलगी की घटना में 11 लोगों का घर खाक हो गया है. आग के कारण घरों में रखे सारे सामान जलकर राख हो गए है.

इन लोगों का हुआ नुकसान: बताया जा रहा है कि अगलगी की इस घटना में अर्जुन यादव, राबड़ी देवी, बागड़ यादव, प्रवेश यादव, जितेन्द्र यादव, कमलेश यादव, इकबाल यादव, लालबाबु यादव, रामा यादव, गाम्हा यादव व मेहीलाल यादव के घर जलकर खाक हो गया. आग लगने के कारणों का सही से खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन लोगों ने पछुआ हवा बहने से आग तेजी से फैलने की बात कही है.

पछुआ हवा ने तीन दिनों के भीतर सैकड़ों घरों को बर्बाद किया है. सोमवार और मंगलवार को ही 110 घर आग लगने से जलकर राख हो गए है. पछुआ हवा बहने से आग ने तेजी से फैलते हुए कई घरों को चपेट में ले लिया." - सोनू कुमार, स्थानीय

इसे भी पढ़े- बगहा में देर रात आधा दर्जन घरों में लगी आग, सारा सामान जलकर राख - Fire In Bagaha

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.