ETV Bharat / state

करवा चौथ पर महिलाएं भूल कर भी न करें ये काम, वरना नहीं मिलेगा व्रत का फल

इस साल करवा चौथ का पर्व 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा. व्रत करने वाली महिलाओं को इस दिन कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए...

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 2 hours ago

KARVA CHAUTH 2024
करवा चौथ 2024 (ETV Bharat)

कुल्लू: करवा चौथ का त्योहार इस साल 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन महिलाओं द्वारा श्रृंगार कर अपने पति के लिए निर्जला व्रत रखा जाएगा. करवा चौथ के दिन मां पार्वती के साथ भगवान गणपति की पूजा की जाती है. सारा दिन महिलाएं भक्ति करते हुए अपने पति की लंबी व स्वस्थ आयु के लिए कामना करती हैं. वहीं, शाम के समय चंद्र देव के दर्शन करने के बाद महिलाओं द्वारा व्रत को खोला जाता है, लेकिन करवा चौथ पर महिलाओं को कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि उन्हें इस व्रत का पूरा लाभ मिल सके.

करवा चौथ पर न करें ये काम

आचार्य विजय कुमार का कहना है कि करवा चौथ का त्योहार सुहागन महिलाओं के लिए एक बड़ा त्योहार होता है. इस दिन महिलाएं भूखे-प्यासे रहकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. ऐसे में इस दिन महिलाओं को कुछ काम करने से बचना चाहिए, ताकि उन्हें इस व्रत का पूरा लाभ मिल सके.

  • करवा चौथ के दिन महिलाओं को श्रृंगार की वस्तुएं दान नहीं करनी चाहिए.
  • इस दिन किसी भी सुहागिन महिला को सोते हुए नहीं उठाना चाहिए. ऐसा करना शास्त्रों में अशुभ माना गया है.
  • करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं को नुकीली चीज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
  • महिलाओ को इस दिन चोट लगने से बचना चाहिए.
  • करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं को सुई-धागा संबंधी काम करने से बचना चाहिए.
  • करवाचौथ के दिन किसी भी महिला को अपनी सास, मां या फिर दूसरी महिला का अपमान नहीं करना चाहिए.
  • व्रत के दिन सुहागिन महिलाएं सफेद रंग की चीजें जैसे दही, चावल, दूध या फिर सफेद रंग का कपड़ा किसी को न दें.
  • सफेद रंग चंद्रमा का कारक माना जाता है. इस दिन सफेद रंग की चीजों का दान करने से पूजा का फल नहीं मिलेगा.
  • व्रत के दिन महिलाएं काले, नीले और भूरे रंग के कपड़े पहन कर पूजा न करें. इससे पूजा का फल नहीं मिलता है.
  • इस दिन लाल, पीले, हरे और सुहाग के रंग के कपड़े पहनकर माता पार्वती और भगवान गणपति की पूजा करें.

पूजा का शुभ मुहूर्त

आचार्य आशीष कुमार ने बताया कि हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है. इस साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी 20 अक्टूबर को सुबह 6:45 मिनट पर शुरू होगी और 21 अक्टूबर को सुबह 4:16 मिनट पर इसका समापन होगा. वहीं, करवा चौथ के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5:46 मिनट से लेकर 7:02 मिनट तक रहेगा. करवा चौथ के दिन चंद्रोदय का समय शाम 7:54 मिनट पर रहेगा. जिसके बाद महिलाएं चंद्रमा का दर्शन करने के बाद अपना व्रत खोल सकती हैं.

ये भी पढ़ें: करवा चौथ पर आखिर क्यों महिलाएं छलनी से करती हैं चांद का दर्शन, जानें इसकी पीछे की वजह

ये भी पढ़ें: जानें करवा चौथ पर सरगी खाने और व्रत खोलने का सही समय

कुल्लू: करवा चौथ का त्योहार इस साल 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन महिलाओं द्वारा श्रृंगार कर अपने पति के लिए निर्जला व्रत रखा जाएगा. करवा चौथ के दिन मां पार्वती के साथ भगवान गणपति की पूजा की जाती है. सारा दिन महिलाएं भक्ति करते हुए अपने पति की लंबी व स्वस्थ आयु के लिए कामना करती हैं. वहीं, शाम के समय चंद्र देव के दर्शन करने के बाद महिलाओं द्वारा व्रत को खोला जाता है, लेकिन करवा चौथ पर महिलाओं को कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि उन्हें इस व्रत का पूरा लाभ मिल सके.

करवा चौथ पर न करें ये काम

आचार्य विजय कुमार का कहना है कि करवा चौथ का त्योहार सुहागन महिलाओं के लिए एक बड़ा त्योहार होता है. इस दिन महिलाएं भूखे-प्यासे रहकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. ऐसे में इस दिन महिलाओं को कुछ काम करने से बचना चाहिए, ताकि उन्हें इस व्रत का पूरा लाभ मिल सके.

  • करवा चौथ के दिन महिलाओं को श्रृंगार की वस्तुएं दान नहीं करनी चाहिए.
  • इस दिन किसी भी सुहागिन महिला को सोते हुए नहीं उठाना चाहिए. ऐसा करना शास्त्रों में अशुभ माना गया है.
  • करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं को नुकीली चीज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
  • महिलाओ को इस दिन चोट लगने से बचना चाहिए.
  • करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं को सुई-धागा संबंधी काम करने से बचना चाहिए.
  • करवाचौथ के दिन किसी भी महिला को अपनी सास, मां या फिर दूसरी महिला का अपमान नहीं करना चाहिए.
  • व्रत के दिन सुहागिन महिलाएं सफेद रंग की चीजें जैसे दही, चावल, दूध या फिर सफेद रंग का कपड़ा किसी को न दें.
  • सफेद रंग चंद्रमा का कारक माना जाता है. इस दिन सफेद रंग की चीजों का दान करने से पूजा का फल नहीं मिलेगा.
  • व्रत के दिन महिलाएं काले, नीले और भूरे रंग के कपड़े पहन कर पूजा न करें. इससे पूजा का फल नहीं मिलता है.
  • इस दिन लाल, पीले, हरे और सुहाग के रंग के कपड़े पहनकर माता पार्वती और भगवान गणपति की पूजा करें.

पूजा का शुभ मुहूर्त

आचार्य आशीष कुमार ने बताया कि हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है. इस साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी 20 अक्टूबर को सुबह 6:45 मिनट पर शुरू होगी और 21 अक्टूबर को सुबह 4:16 मिनट पर इसका समापन होगा. वहीं, करवा चौथ के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5:46 मिनट से लेकर 7:02 मिनट तक रहेगा. करवा चौथ के दिन चंद्रोदय का समय शाम 7:54 मिनट पर रहेगा. जिसके बाद महिलाएं चंद्रमा का दर्शन करने के बाद अपना व्रत खोल सकती हैं.

ये भी पढ़ें: करवा चौथ पर आखिर क्यों महिलाएं छलनी से करती हैं चांद का दर्शन, जानें इसकी पीछे की वजह

ये भी पढ़ें: जानें करवा चौथ पर सरगी खाने और व्रत खोलने का सही समय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.