ETV Bharat / state

संभल में 46 साल बाद मिला मंदिर कार्तिक महादेव का, DM-SP ने टेका मत्था, स्थाई पुलिस बल तैनात - SAMBHAL SHIV TEMPLE

डीएम ने ASI को लिखा पत्र, 1978 से बंद मंदिर में शुरू हुई पूजा-अर्चना.

संभल में 46 साल बाद मिले मंदिर में डीएम-एसपी ने की पूजा.
संभल में 46 साल बाद मिले मंदिर में डीएम-एसपी ने की पूजा. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

संभल : शहर के नखासा के खग्गू सराय इलाके में बिजली चेकिंग और अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान मिले शिव मंदिर के कपाट खुलने के बाद अब हिंदू धर्म से जुड़े लोग पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं. इस क्रम में DM और SP ने भी मंदिर पहुंचकर भगवान के चरणों में मत्था टेका. दोनों अधिकारियों ने मंदिर में पूजा अर्चना की. बता दें कि मुस्लिम इलाके में स्थित यह शिव मंदिर 1978 से बंद था. 1978 के दंगे के दौरान हिंदू परिवारों ने यहां से पलायन कर लिया था. तब से यहां पूजा-पाठ बंद था.

बीते 14 दिसंबर को DM डॉ. राजेंद्र पेंसिया और SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में 46 साल से बंद शिव मंदिर को खुलवाया था. इस मंदिर के खुलने के बाद यहां हिंदू धर्म से जुड़े लोग सूचना मिलते ही पहुंच गए थे. पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने मंदिर की साफ-सफाई कराकर यहां अवैध अतिक्रमण हटवाया था. साथ ही मंदिर के नजदीक पाटे गए कूप को भी अतिक्रमण मुक्त कराते हुए खुदवाया.

संभल में 46 साल बाद मिले मंदिर में डीएम-एसपी ने की पूजा. (Video Credit; ETV Bharat)

भगवान शिव और बजरंग बली के इस मंदिर में विधि विधान से पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद बंटवाया गया. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है. मंदिर के आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए हैं. रविवार को सुबह से ही श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे. पूरे दिन भर श्रद्धालुओं का मेला लगा रहा. इस बीच शाम के समय जिलाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पेंसिया और SP कृष्ण कुमार विश्नोई मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने मंदिर में पूजा पाठ की, तिलक लगवाया और माथा टेका.

इस दौरान डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि संभल में 19 कूप, 36 पुरबे, 52 सराय और 68 तीर्थ माने जाते हैं. जानकारी में पता चला है कि यह कार्तिक महादेव का मंदिर है. साथ ही यहां एक कूप मिला है. यह अमृत कूप है. अभी यहां पर स्थाई रूप से सुरक्षा गार्ड लगाए गए हैं. CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं. पूजा मंदिर में शुरू हो गई है. यहां पर अतिक्रमण भी है, जिसे साफ कराया जा रहा है. डीएम ने बताया कि उनके द्वारा ASI को पत्र लिखा गया है. साथ ही स्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया जाएगा, फिर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी. हमने एक दो तालाबों का सर्वे कराया है, उन्हें भी सुरक्षित किया जाएगा. वहां से भी अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा.

उधर, SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि उन्होंने मंदिर की सुरक्षा की दृष्टि से पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी से लैश कर दिया है. जितनी भी गलियां और सड़कें हैं, जो यहां को जोड़ती हैं, उन सब पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. यहीं पर कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है. स्थाई सिक्योरिटी के लिए गारद पुलिस लाइन से लगाई गई है. यहां राउंड द क्लॉक सुरक्षा रहेगी. मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था की गई है. क्लोज मॉनिटरिंग की जा रही है जिससे कि कोई अराजक तत्व यहां न आ सके.

यह भी पढ़ें : संभल में 46 साल से बंद शिव मंदिर खुला, पूजा-पाठ शुरू; बिजली चोरी पकड़ने गए DM-SP को मिला धार्मिक स्थल - SAMBHAL SHIV TEMPLE

संभल : शहर के नखासा के खग्गू सराय इलाके में बिजली चेकिंग और अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान मिले शिव मंदिर के कपाट खुलने के बाद अब हिंदू धर्म से जुड़े लोग पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं. इस क्रम में DM और SP ने भी मंदिर पहुंचकर भगवान के चरणों में मत्था टेका. दोनों अधिकारियों ने मंदिर में पूजा अर्चना की. बता दें कि मुस्लिम इलाके में स्थित यह शिव मंदिर 1978 से बंद था. 1978 के दंगे के दौरान हिंदू परिवारों ने यहां से पलायन कर लिया था. तब से यहां पूजा-पाठ बंद था.

बीते 14 दिसंबर को DM डॉ. राजेंद्र पेंसिया और SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में 46 साल से बंद शिव मंदिर को खुलवाया था. इस मंदिर के खुलने के बाद यहां हिंदू धर्म से जुड़े लोग सूचना मिलते ही पहुंच गए थे. पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने मंदिर की साफ-सफाई कराकर यहां अवैध अतिक्रमण हटवाया था. साथ ही मंदिर के नजदीक पाटे गए कूप को भी अतिक्रमण मुक्त कराते हुए खुदवाया.

संभल में 46 साल बाद मिले मंदिर में डीएम-एसपी ने की पूजा. (Video Credit; ETV Bharat)

भगवान शिव और बजरंग बली के इस मंदिर में विधि विधान से पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद बंटवाया गया. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है. मंदिर के आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए हैं. रविवार को सुबह से ही श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे. पूरे दिन भर श्रद्धालुओं का मेला लगा रहा. इस बीच शाम के समय जिलाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पेंसिया और SP कृष्ण कुमार विश्नोई मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने मंदिर में पूजा पाठ की, तिलक लगवाया और माथा टेका.

इस दौरान डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि संभल में 19 कूप, 36 पुरबे, 52 सराय और 68 तीर्थ माने जाते हैं. जानकारी में पता चला है कि यह कार्तिक महादेव का मंदिर है. साथ ही यहां एक कूप मिला है. यह अमृत कूप है. अभी यहां पर स्थाई रूप से सुरक्षा गार्ड लगाए गए हैं. CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं. पूजा मंदिर में शुरू हो गई है. यहां पर अतिक्रमण भी है, जिसे साफ कराया जा रहा है. डीएम ने बताया कि उनके द्वारा ASI को पत्र लिखा गया है. साथ ही स्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया जाएगा, फिर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी. हमने एक दो तालाबों का सर्वे कराया है, उन्हें भी सुरक्षित किया जाएगा. वहां से भी अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा.

उधर, SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि उन्होंने मंदिर की सुरक्षा की दृष्टि से पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी से लैश कर दिया है. जितनी भी गलियां और सड़कें हैं, जो यहां को जोड़ती हैं, उन सब पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. यहीं पर कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है. स्थाई सिक्योरिटी के लिए गारद पुलिस लाइन से लगाई गई है. यहां राउंड द क्लॉक सुरक्षा रहेगी. मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था की गई है. क्लोज मॉनिटरिंग की जा रही है जिससे कि कोई अराजक तत्व यहां न आ सके.

यह भी पढ़ें : संभल में 46 साल से बंद शिव मंदिर खुला, पूजा-पाठ शुरू; बिजली चोरी पकड़ने गए DM-SP को मिला धार्मिक स्थल - SAMBHAL SHIV TEMPLE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.