कैमूर (भभुआ): कैमूर में इस बार राम नवमी पर्व पर निकाले जाने वाली शोभा यात्रा में डीजे नहीं बजेगा. साथ ही शोभा यात्र में आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अफवाह फैलाने वाले और माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. शनिवार को भभुआ के डीएसपी शिव शंकर कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी.
"आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर गाइडलाइन मिली है कि किसी तरह के जुलूस या शोभा यात्रा में डीजे नहीं बजाना है. इसी बीच राम नवमी पड़ रहा है. जिसको लेकर पुलिस काफी सजग है. संवेदनशील जगहों को चिह्नित कर लिया गया है. रामनवमी शोभा यात्रा के दिन भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये जाएंगे."- शिव शंकर कुमार, डीएसपी, भभुआ
असामाजिक तत्वों पर नजरः डीएसपी ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है. इसी क्रम में 2983 लोगों पर धारा 107 लगाया गया है. जिसमें 16 सौ लोगों को बॉन्ड ऑन भी किया गया है. इसके साथ ही 70 हथियारों का वेरिफिकेशन पर 60 हथियारों को जमा भी करवा दिया गया है. 53 लोगों पर सीसीए लगाया गया है. पुलिस ने बताया कि असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनपर कार्रवाई की जा रही है.
दो डीजे गाड़ी जब्तः डीएसपी ने बताया कि आज रविवार 14 अप्रैल को बाबा साहब आंबेडकर की जयंती है. इस मौके पर शोभा यात्रा निकाली गयी थी. शोभा यात्रा में डीजे बज रहा था. दो सेट डीजे और दो वाहनों पर कार्रवाई करते हुए जब्त कर लिया गया. उन्होंने कहा कि जो लोग आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन करते पकड़े जाएंगे अन पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः राम नवमी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और यातायात के खास इंतजाम, यहां जानें कौन रास्ते रहेंगे बंद - Ram Navami 2024
इसे भी पढ़ेंः रोहतास में राम नवमी जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, DM-SP ने लोगों से बात कर की यह अपील - Ram Navami 2024