ETV Bharat / state

दिवाली की रौनक से सराबोर पटना, सुबह से बाजारों में जबरदस्त भीड़, फूलों की जमकर खरीदारी - DIWALI 2024

राजधानी पटना में दिवाली का उल्लास चरम पर है. बाजारों में खरीदारी का उत्साह दिख रहा है. ज्यादा भीड़ फूलों की दुकानों पर नजर आई.

पटना में फूल बाजार
पटना में फूल बाजार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 31, 2024, 12:43 PM IST

पटना: सुख-समृद्धि के प्रतीक भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की शुभ मुहूर्त में घरों और प्रतिष्ठानों में पूजा होगी. दिवाली की खरीदारी के लिए गुरुवार को बाजारों में जबरदस्त भीड़ रही. राजधानी पटना में दीपावली का उल्लास चारों ओर छाया हुआ है. दिपावली को लेकर फूलों का बाजार गुलजार है. मंहगाई होने के बावजूद बाजार में जबरदस्त भीड़ है. पटना के आर ब्लॉक में बाजार सज गया है और बड़ी संख्या में लोग आकर फूल की खरीदारी कर रहे हैं.

फूलों बाजार में भीड़: राजधानी पटना में इस बार मुख्य रूप से स्टेशन रोड में फूल मंडी सुबह आठ बजे से ही खुल गई थीं. इसबार पटना के फूल मंडी में गेंदा फूल का माला 20 से लेकर 30 रुपए तक मिल रहा है. लोगों का मानना है कि इस बार फूल का माल काफी महंगा हो गया है. पिछले साल से 2 गुना कीमत पर यहां पर लोग फूलों की माला की खरीदारी कर रहे हैं. वही हाल कमल के फूल का है. कमल के फूल का दाम ₹50 प्रति पीस के हिसाब से रखा गया है. आम का पल्लव भी किसी से पीछे नहीं है.

पटना में दिपावली को लेकर बाजार गुलजार (ETV Bharat)

"महंगाई के बावजूद दीपावली बनाना है खरीदारी कर रहे हैं. पिछले साल जो फूल के माल का बंडल हम लोग ₹300 में ले जाते थे. इस बार ₹800 तक मांगा जा रहा है. दीपावली है पूजा करना है खरीदने के लिए आए हैं कुछ न कुछ जरूर खरीदेंगे." - दीपक कुमार, खरीदार

100 से 150 रुपये में बिका केले का पौधा: दीपावली पर कमल के फूल से लक्ष्मी-पूजन करना शुभ माना जाता है. इसके लिए घरों और पूजास्थल को भी फूलों से सजाया जाता है. गुरुवार सुबह से ही जगह-जगह फूलों और मालाओं के ठेले लगे थे. राजधानी पटना में आम का पल्लव लोग लक्ष्मी पूजा में कलश पर रखते हैं. उसकी कीमत भी 20 से 30 रुपया बताई जा रही है. वही आर ब्लॉक स्थित फूल मंडी में बड़ी संख्या में केले के पौधे भी बेची जा रहे हैं. केले की पौधे की कीमत ₹100 से लेकर डेढ़ सौ रुपए रखी गई है. मंडी में खरीदारी करने आए दीपक कुमार कह रहे हैं कि इस बार फूल का माल से लेकर सभी चीज काफी महंगा है.

"इस बार महंगाई काफी दिख रही है पर्व त्यौहार का मौसम है लक्ष्मी जी की पूजा करना है तो जहां पहले 50 माला से घर द्वार को सजाते थे. इस बार 10 माला से ही सजाएंगे. फूल काफी महंगा हो गया है. महंगाई का असर लोगों पर दिख रहा है." - संजय कुमार, खरीदार

ये भी पढ़ें

दीपावली को लेकर फूलों का बाजार गुलजार, केले का थम और आम का पत्ता भी खरीद रहे लोग

पटना: सुख-समृद्धि के प्रतीक भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की शुभ मुहूर्त में घरों और प्रतिष्ठानों में पूजा होगी. दिवाली की खरीदारी के लिए गुरुवार को बाजारों में जबरदस्त भीड़ रही. राजधानी पटना में दीपावली का उल्लास चारों ओर छाया हुआ है. दिपावली को लेकर फूलों का बाजार गुलजार है. मंहगाई होने के बावजूद बाजार में जबरदस्त भीड़ है. पटना के आर ब्लॉक में बाजार सज गया है और बड़ी संख्या में लोग आकर फूल की खरीदारी कर रहे हैं.

फूलों बाजार में भीड़: राजधानी पटना में इस बार मुख्य रूप से स्टेशन रोड में फूल मंडी सुबह आठ बजे से ही खुल गई थीं. इसबार पटना के फूल मंडी में गेंदा फूल का माला 20 से लेकर 30 रुपए तक मिल रहा है. लोगों का मानना है कि इस बार फूल का माल काफी महंगा हो गया है. पिछले साल से 2 गुना कीमत पर यहां पर लोग फूलों की माला की खरीदारी कर रहे हैं. वही हाल कमल के फूल का है. कमल के फूल का दाम ₹50 प्रति पीस के हिसाब से रखा गया है. आम का पल्लव भी किसी से पीछे नहीं है.

पटना में दिपावली को लेकर बाजार गुलजार (ETV Bharat)

"महंगाई के बावजूद दीपावली बनाना है खरीदारी कर रहे हैं. पिछले साल जो फूल के माल का बंडल हम लोग ₹300 में ले जाते थे. इस बार ₹800 तक मांगा जा रहा है. दीपावली है पूजा करना है खरीदने के लिए आए हैं कुछ न कुछ जरूर खरीदेंगे." - दीपक कुमार, खरीदार

100 से 150 रुपये में बिका केले का पौधा: दीपावली पर कमल के फूल से लक्ष्मी-पूजन करना शुभ माना जाता है. इसके लिए घरों और पूजास्थल को भी फूलों से सजाया जाता है. गुरुवार सुबह से ही जगह-जगह फूलों और मालाओं के ठेले लगे थे. राजधानी पटना में आम का पल्लव लोग लक्ष्मी पूजा में कलश पर रखते हैं. उसकी कीमत भी 20 से 30 रुपया बताई जा रही है. वही आर ब्लॉक स्थित फूल मंडी में बड़ी संख्या में केले के पौधे भी बेची जा रहे हैं. केले की पौधे की कीमत ₹100 से लेकर डेढ़ सौ रुपए रखी गई है. मंडी में खरीदारी करने आए दीपक कुमार कह रहे हैं कि इस बार फूल का माल से लेकर सभी चीज काफी महंगा है.

"इस बार महंगाई काफी दिख रही है पर्व त्यौहार का मौसम है लक्ष्मी जी की पूजा करना है तो जहां पहले 50 माला से घर द्वार को सजाते थे. इस बार 10 माला से ही सजाएंगे. फूल काफी महंगा हो गया है. महंगाई का असर लोगों पर दिख रहा है." - संजय कुमार, खरीदार

ये भी पढ़ें

दीपावली को लेकर फूलों का बाजार गुलजार, केले का थम और आम का पत्ता भी खरीद रहे लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.