ETV Bharat / state

कैदियों के कूलर ने जीता लोगों का दिल, जेल की हवा खाने की मची होड़ - prisoners made coolers in Jail

PRISONERS MADE COOLERS IN JAIL, उदयपुर केंद्रीय कारागृह में इन दिनों भीषण गर्मी से निजात दिलाने के लिए कैदी कूलर बना रहे हैं. फिलहाल तक यहां के कैदियों ने 500 से अधिक कूलर बनाए हैं, जो राज्य पुलिस विभाग में सप्लाई होने हैं.

PRISONERS MADE COOLERS IN JAIL
जेल की हवा खाने की मची होड़ (Photo : Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 10, 2024, 6:56 AM IST

Updated : Jun 10, 2024, 9:41 AM IST

कैदियों के कूलर ने जीता लोगों का दिल (Video : Etv bharat)

उदयपुर. उदयपुर केंद्रीय कारागृह में कैदी कूलर का निर्माण कर रहे हैं, ताकि इस भीषण गर्मी से लोगों को निजात मिल सके और उन्हें रोजगार. वहीं, प्रदेश पुलिस विभाग से यहां जेल में बंद कैदियों को कूलर लगाने के भारी ऑर्डर मिले हैं, जिसको पूरा करने के लिए कैदी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. यहां कैदियों ने अब तक 500 से ज्यादा कूलर बनाया है और अभी भी बनाने की प्रक्रिया बदस्तूर जारी है.

इसको लेकर केंद्रीय कारागृह अधीक्षक राजपाल सिंह ने बताया कि कारागृह उद्योगशाला में कूलर निर्माण का कार्य लाभप्रद साबित हो रहा है, लेकिन हम यहां लाभ आधारित काम नहीं करते हैं, बल्कि सुधारात्मक गतिविधियों के तहत कैदियों को प्रशिक्षित करते हैं. हमारा उद्देश्य कैदियों में सुधार, श्रम उपलब्ध कराना और जीविकोपार्जन के लिए प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि जेल से रिहा होने के बाद वो अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें.

PRISONERS MADE COOLERS IN JAIL
22 गेज के चद्दर से बना रहे कूलर (Photo : Etv bharat)

इसे भी पढ़ें : जिला कारागार में कैदी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाए लापरवाही के आरोप - Barmer district jail

फिलहाल कारागृह राजस्थान पुलिस विभाग के लिए 596 कूलर्स का निर्माण कर रहा है, जो लगभग पूरी होने के कगार पर है. कारागृह से कोई भी विभाग या अन्य कोई भी व्यक्ति कूलर ले सकता है. कारागृह के कूलर अच्छी गुणवत्ता व मजबूत 22 गेज चदार से बनाए जा रहे हैं. वहीं, कूलर की टंकी की क्षमता 90 लीटर है, जो बाहर आम तौर पर नहीं मिलती है. मजबूती के कारण कारागृह के कूलर की इस समय अच्छी मांग बनी हुई है.

कैदियों के कूलर ने जीता लोगों का दिल (Video : Etv bharat)

उदयपुर. उदयपुर केंद्रीय कारागृह में कैदी कूलर का निर्माण कर रहे हैं, ताकि इस भीषण गर्मी से लोगों को निजात मिल सके और उन्हें रोजगार. वहीं, प्रदेश पुलिस विभाग से यहां जेल में बंद कैदियों को कूलर लगाने के भारी ऑर्डर मिले हैं, जिसको पूरा करने के लिए कैदी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. यहां कैदियों ने अब तक 500 से ज्यादा कूलर बनाया है और अभी भी बनाने की प्रक्रिया बदस्तूर जारी है.

इसको लेकर केंद्रीय कारागृह अधीक्षक राजपाल सिंह ने बताया कि कारागृह उद्योगशाला में कूलर निर्माण का कार्य लाभप्रद साबित हो रहा है, लेकिन हम यहां लाभ आधारित काम नहीं करते हैं, बल्कि सुधारात्मक गतिविधियों के तहत कैदियों को प्रशिक्षित करते हैं. हमारा उद्देश्य कैदियों में सुधार, श्रम उपलब्ध कराना और जीविकोपार्जन के लिए प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि जेल से रिहा होने के बाद वो अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें.

PRISONERS MADE COOLERS IN JAIL
22 गेज के चद्दर से बना रहे कूलर (Photo : Etv bharat)

इसे भी पढ़ें : जिला कारागार में कैदी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाए लापरवाही के आरोप - Barmer district jail

फिलहाल कारागृह राजस्थान पुलिस विभाग के लिए 596 कूलर्स का निर्माण कर रहा है, जो लगभग पूरी होने के कगार पर है. कारागृह से कोई भी विभाग या अन्य कोई भी व्यक्ति कूलर ले सकता है. कारागृह के कूलर अच्छी गुणवत्ता व मजबूत 22 गेज चदार से बनाए जा रहे हैं. वहीं, कूलर की टंकी की क्षमता 90 लीटर है, जो बाहर आम तौर पर नहीं मिलती है. मजबूती के कारण कारागृह के कूलर की इस समय अच्छी मांग बनी हुई है.

Last Updated : Jun 10, 2024, 9:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.