ETV Bharat / state

हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों ने मतदान में मारी बाजी, जिलेवार जानिये कहां कितनी वोटिंग हुई - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha Election 2024 उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को लोकसभा चुनाव संपन्न हो गया है. 55 प्रत्यशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गयी है. वहीं, अगर रुद्रप्रयाग की बात करें तो शाम 5 बजे तक मतदान लगभग 56.23 प्रतिशत रहा. चमोली जिले की तीन विधानसभाओं में 54.96 प्रतिशत मतदान हुआ.बागेश्वर में 54.16 फीसदी मतदान हुआ.

LOK SABHA ELECTION 2024
उत्तराखंड में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ लोकसभा चुनाव,
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 19, 2024, 8:31 PM IST

Updated : Apr 20, 2024, 6:24 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. साल 2024 लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में 54.01 फीसदी वोटिंग हुई. ये वोटिंग पिछले साल की तुलना में कम हैं. आइये आपको जिलेवार बताते हैं किस जिले में कितनी वोटिंग हुई.

हरिद्वार में हुई बंपर वोटिंग: हरिद्वार लोकसभा 5.00 बजे तक का 59.01% मतदान हुआ. जिसमें भगवानपुर में 67.13%, बीएचईएल में 60.00%, धर्मपुर में 50.80%, डोईवाला में 57.20%, हरिद्वार में 54.00%, हरिद्वार ग्रामीण में 73.21%, झबरेड़ा में 64.13%, ज्वालापुर में 64.30%, खानपुर में 58.60%, लक्सर में 60.00%, मंगलौर में 61.30%, पिरान कलियर में 61.42%, ऋषिकेश में 51.30%, रुड़की में 51.30% फीसदी वोटिंग हुई.

Etv Bharat
उत्तराखंड में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ लोकसभा चुनाव

उत्तरकाशी में 56.61 फीसदी मतदान: उत्तरकाशी जिले में कुल 56.61 फीसदी मतदान हुआ. इसमें पुरोला विस क्षेत्र में 60.38, यमुनोत्री विस क्षेत्र में 53.70, गंगोत्री विस क्षेत्र में 55.27 फीसदी मतदान हुआ.मुख्य विकास अधिकारी व अपर निर्वाचन अ​धिकारी जयकिशन ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया आंकाड़ों में थोड़ा बहुत फेरबदल की संभावना है

टिहरी गढ़वाल में 41.96 फीसदी वोटिंग: टिहरी गढ़वाल जिले में 41.96 फीसदी मतदान हुआ. इसमें घनसाली में 40.42, प्रतापनगर में 41.02, टिहरी में 43.02, धनोल्टी में 44.44, 42.19 प्रतिशत मतदान हुआ.गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाली विधानसभाओं में कुल 41.96 फीसदी वोटिंग हुई. इसमें देवप्रयाग में 37.93, नरेंद्रनगर में 44.84 फीसदी वोटिंग हुई.

Etv Bharat
लोकसभा चुनाव

रुद्रप्रयाग में 56.23 प्रतिशत मतदान:जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार के कुशल नेतृत्व में लोकसभा चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ सकुशल संपन्न हो गया है. शाम पांच बजे तक प्राप्त सूचना के अनुसार जिले में कुल मतदान लगभग 56.23 प्रतिशत हुआ है. केदारनाथ विधानसभा में 58.73 प्रतिशत, जबकि रुद्रप्रयाग विधानसभा में 54.07 प्रतिशत मतदान किया गया. हालांकि, अभी मतदान का पूरा आंकड़ा नहीं आया है.

Etv Bharat
दुल्हन ने किया वोट

लोकतंत्र के महापर्व में लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा:बता दें कि केदारनाथ विधानसभा में पांच बजे तक 26,721 महिला मतदाता और 23,623 पुरुष मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जबकि रुद्रप्रयाग विधानसभा में 21,188 पुरुष और 27,986 महिला मतदाताओं ने मतदान किया. इससे पहले जिलाधिकारी और एसपी ने निर्वाचन सामग्री कलेक्शन केंद्रों का अवलोकन करते हुए सभी पोलिंग पार्टियों के साथ सौम्य व्यवहार रखते हुए निर्वाचन सामग्री प्राप्त करने को कहा. साथ ही जिला पूर्ति अधिकारी को खानपान की उचित व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए. रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी और केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने अपने-अपने बूथों पर मतदान किया. साथ ही पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में अपने मताधिकार का प्रयोग किया और लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया.

Etv Bharat
बुजुर्गों ने किया वोट

चमोली जिले की तीन विधानसभाओं में 54.96 प्रतिशत मतदान: चमोली जिले की तीनों विधानसभाओं में 54.96 प्रतिशत मतदान हुआ. चमोली जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 153059 पुरूष, 147149 महिला एवं अन्य 02 मतदाता सहित कुल 300210 मतदाता पंजीकृत थे. जिसमें बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के 102145, थराली के 103543 तथा कर्णप्रयाग के 94522 मतदाता शामिल हैं. बदरीनाथ विधानसभा में सबसे ज्याद 57.63 प्रतिशत मतदान हुआ. बदरीनाथ में 28766 पुरूष एवं 29301 महिला और 01 अन्य मतदाता ने मतदान किया. थराली विधानसभा 52.89 मतदान हुआ. थराली में कुल 26186 पुरूष एवं 28855 महिलाओं ने मतदान किया. कर्णप्रयाग विधानसभा 54.37 प्रतिशत मतदान हुआ. कर्णप्रयाग में 22997 पुरूष एवं 28861 महिलाओं ने मतदान किया. जिले की तीनों विधानसभा में कुल 54.96 प्रतिशत मतदान हुआ. पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में जिले में 56.77 प्रतिशत मतदान हुआ था.

Etv Bharat
संपन्न हुआ लोकसभा चुनाव

बागेश्वर में 54.16 फीसदी मतदान: बागेश्वर की दो विधानसभाओं में 54.16 प्रतिशत मतदान हुआ. बागेश्वर और कपकोट विधानसभाओं में शांति पूर्ण रूप से मतदान हुआ. जिसके बाद पोलिंग पार्टियां मतदान करा कर वापसी आने लगी हैं. बागेश्वर जनपद का कुल मतदान प्रतिशत लगभग 54.16 प्रतिशत मतदान हुआ. बागेश्वर विधानसभा में 54.90 प्रतिशत, कपकोट विधानसभा में 53.28 प्रतिशत मतदान हुआ.

Etv Bharat
दिव्यांग वोटर्स

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर चुनाव संपन्न: बता दें कि आज उत्तराखंड की गढ़वाल लोकसभा सीट, हरिद्वार लोकसभा सीट, अल्मोड़ा लोकसभा सीट, नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट और टिहरी लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ है. इस चुनावीं रण में 55 प्रत्याशी उतरे हैं, जिनका अब भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है.

ये भी पढ़े-

देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. साल 2024 लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में 54.01 फीसदी वोटिंग हुई. ये वोटिंग पिछले साल की तुलना में कम हैं. आइये आपको जिलेवार बताते हैं किस जिले में कितनी वोटिंग हुई.

हरिद्वार में हुई बंपर वोटिंग: हरिद्वार लोकसभा 5.00 बजे तक का 59.01% मतदान हुआ. जिसमें भगवानपुर में 67.13%, बीएचईएल में 60.00%, धर्मपुर में 50.80%, डोईवाला में 57.20%, हरिद्वार में 54.00%, हरिद्वार ग्रामीण में 73.21%, झबरेड़ा में 64.13%, ज्वालापुर में 64.30%, खानपुर में 58.60%, लक्सर में 60.00%, मंगलौर में 61.30%, पिरान कलियर में 61.42%, ऋषिकेश में 51.30%, रुड़की में 51.30% फीसदी वोटिंग हुई.

Etv Bharat
उत्तराखंड में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ लोकसभा चुनाव

उत्तरकाशी में 56.61 फीसदी मतदान: उत्तरकाशी जिले में कुल 56.61 फीसदी मतदान हुआ. इसमें पुरोला विस क्षेत्र में 60.38, यमुनोत्री विस क्षेत्र में 53.70, गंगोत्री विस क्षेत्र में 55.27 फीसदी मतदान हुआ.मुख्य विकास अधिकारी व अपर निर्वाचन अ​धिकारी जयकिशन ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया आंकाड़ों में थोड़ा बहुत फेरबदल की संभावना है

टिहरी गढ़वाल में 41.96 फीसदी वोटिंग: टिहरी गढ़वाल जिले में 41.96 फीसदी मतदान हुआ. इसमें घनसाली में 40.42, प्रतापनगर में 41.02, टिहरी में 43.02, धनोल्टी में 44.44, 42.19 प्रतिशत मतदान हुआ.गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाली विधानसभाओं में कुल 41.96 फीसदी वोटिंग हुई. इसमें देवप्रयाग में 37.93, नरेंद्रनगर में 44.84 फीसदी वोटिंग हुई.

Etv Bharat
लोकसभा चुनाव

रुद्रप्रयाग में 56.23 प्रतिशत मतदान:जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार के कुशल नेतृत्व में लोकसभा चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ सकुशल संपन्न हो गया है. शाम पांच बजे तक प्राप्त सूचना के अनुसार जिले में कुल मतदान लगभग 56.23 प्रतिशत हुआ है. केदारनाथ विधानसभा में 58.73 प्रतिशत, जबकि रुद्रप्रयाग विधानसभा में 54.07 प्रतिशत मतदान किया गया. हालांकि, अभी मतदान का पूरा आंकड़ा नहीं आया है.

Etv Bharat
दुल्हन ने किया वोट

लोकतंत्र के महापर्व में लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा:बता दें कि केदारनाथ विधानसभा में पांच बजे तक 26,721 महिला मतदाता और 23,623 पुरुष मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जबकि रुद्रप्रयाग विधानसभा में 21,188 पुरुष और 27,986 महिला मतदाताओं ने मतदान किया. इससे पहले जिलाधिकारी और एसपी ने निर्वाचन सामग्री कलेक्शन केंद्रों का अवलोकन करते हुए सभी पोलिंग पार्टियों के साथ सौम्य व्यवहार रखते हुए निर्वाचन सामग्री प्राप्त करने को कहा. साथ ही जिला पूर्ति अधिकारी को खानपान की उचित व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए. रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी और केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने अपने-अपने बूथों पर मतदान किया. साथ ही पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में अपने मताधिकार का प्रयोग किया और लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया.

Etv Bharat
बुजुर्गों ने किया वोट

चमोली जिले की तीन विधानसभाओं में 54.96 प्रतिशत मतदान: चमोली जिले की तीनों विधानसभाओं में 54.96 प्रतिशत मतदान हुआ. चमोली जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 153059 पुरूष, 147149 महिला एवं अन्य 02 मतदाता सहित कुल 300210 मतदाता पंजीकृत थे. जिसमें बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के 102145, थराली के 103543 तथा कर्णप्रयाग के 94522 मतदाता शामिल हैं. बदरीनाथ विधानसभा में सबसे ज्याद 57.63 प्रतिशत मतदान हुआ. बदरीनाथ में 28766 पुरूष एवं 29301 महिला और 01 अन्य मतदाता ने मतदान किया. थराली विधानसभा 52.89 मतदान हुआ. थराली में कुल 26186 पुरूष एवं 28855 महिलाओं ने मतदान किया. कर्णप्रयाग विधानसभा 54.37 प्रतिशत मतदान हुआ. कर्णप्रयाग में 22997 पुरूष एवं 28861 महिलाओं ने मतदान किया. जिले की तीनों विधानसभा में कुल 54.96 प्रतिशत मतदान हुआ. पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में जिले में 56.77 प्रतिशत मतदान हुआ था.

Etv Bharat
संपन्न हुआ लोकसभा चुनाव

बागेश्वर में 54.16 फीसदी मतदान: बागेश्वर की दो विधानसभाओं में 54.16 प्रतिशत मतदान हुआ. बागेश्वर और कपकोट विधानसभाओं में शांति पूर्ण रूप से मतदान हुआ. जिसके बाद पोलिंग पार्टियां मतदान करा कर वापसी आने लगी हैं. बागेश्वर जनपद का कुल मतदान प्रतिशत लगभग 54.16 प्रतिशत मतदान हुआ. बागेश्वर विधानसभा में 54.90 प्रतिशत, कपकोट विधानसभा में 53.28 प्रतिशत मतदान हुआ.

Etv Bharat
दिव्यांग वोटर्स

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर चुनाव संपन्न: बता दें कि आज उत्तराखंड की गढ़वाल लोकसभा सीट, हरिद्वार लोकसभा सीट, अल्मोड़ा लोकसभा सीट, नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट और टिहरी लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ है. इस चुनावीं रण में 55 प्रत्याशी उतरे हैं, जिनका अब भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है.

ये भी पढ़े-

Last Updated : Apr 20, 2024, 6:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.