रायबरेली: लोकसभा चुनाव 2024 में अधिक से अधिक मत प्रतिशत बढ़े इसके लिये जिलाधिकारी द्वारा रायबरेली में एक अनूठा प्रयास किया गया. 20 मई को रायबरेली लोकसभा सीट पर पांचवे चरण में मतदान होना है। इसके लिये जिला प्रशासन स्वीप कार्यक्रम के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसी कड़ी में शनिवार की रात को जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत लगभग 11000 दीप जलाकर आम जनता को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया.
मतदान जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के साथ मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में दीपोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्यारह हजार दीप जलाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-04-2024/peopleweremadeawaretovotebylightingeleventhousandlamps_20042024231201_2004f_1713634921_453.jpg)
जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि आज मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में लोकसभा सामान्य चुनाव 2024 के लिये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हो रहे हैं. उसके अंतर्गत आज जनपद स्तर पर एक बड़ा कार्यक्रम हुआ है. जिसमें 11000 दीपक जलाकर एक संदेश दिया गया है, कि सभी मतदाता अधिक से अधिक संख्या में 20 मई 2024 को मतदान दिवस पर जनपद में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे. इस कार्यक्रम में अनेक लोगों की सहभागिता दर्ज हुई है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-04-2024/peopleweremadeawaretovotebylightingeleventhousandlamps_20042024231201_2004f_1713634921_892.jpg)
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उद्योग बंधु, व्यापार बंधु और स्काउट गाइड के छात्रों ने विशेष योगदान दिया.इस अवसर पर जिलाधिकारी ने लोगों को मतदान की शपथ भी दिलाई. इस कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला अर्थ सांख्यिकीय अधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी उद्योग बंधु, व्यापार बंधु के लोग, एन सी सी स्काउट भी उपस्थित रहे.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-04-2024/peopleweremadeawaretovotebylightingeleventhousandlamps_20042024231201_2004f_1713634921_768.jpg)