ETV Bharat / state

रामपुर बुशहर में जिला स्तरीय फाग मेले का हुआ आगाज, देवलुओं संग नाचते गाते देवता पहुंचे राज दरबार - Phag fair in Rampur Bushahr - PHAG FAIR IN RAMPUR BUSHAHR

बसंत आगमन को लेकर मनाया जाना वाला ऐतिहासिक और पारंपरिक फाग मेले का आयोजन रामपुर बुशहर में किया गया. यह मेला चार दिनों तक चलेगा. इसमें कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा प्रतिभा सिंह और लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी शामिल हुए. इन्होंने राजपरिवार की ओर से देवताओं को सम्मानित किया.

रामपुर बुशहर में जिला स्तरीय फाग मेले का हुआ आगाज
रामपुर बुशहर में जिला स्तरीय फाग मेले का हुआ आगाज
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 26, 2024, 5:23 PM IST

रामपुर: जिलास्तरीय चार दिवसीय फाग मेले का आगाज मंगलवार को रामपुर बुशहर में हो चुका है. इस फाग मेले में देवी-देवता अपने देवलु संग शिरकत कर रहे हैं. देवता अपने देवलुओं संग नाचते गाते राज दरबार पहुंचे. ढोल नगाड़ों की थाप पर देवलु सड़कों पर खूब झूमते दिखे. मेले के पहले दिन रामपुर के अलग-अलग क्षेत्रों से ये देवी-देवता यहां पहुंचे. चार दिवसीय इस मेले में रामपुर के अलावा कुल्लू जिला से भी कई देवी-देवता राज दरबार पहुंचते हैं.

PHAG FAIR IN RAMPUR BUSHAHR
देवलुओं संग नाचते गाते देवता पहुंचे राज दरबार

यह मेला ऐतिहासिक व पारंपरिक है. बसंत आगमन को लेकर यह मेला मनाया जाता है. इस मेले को बुशहर के राजाओं के समय से मनाया जाता है. उस दौरान दो से तीन देवता इस मेले में शिरकत करते थे. लेकिन आज इस मेले में काफी तादाद में देवताओं को बुलाया जा रहा है. इस बार 26 देवी-देवता मेले में शिरकत कर रहे हैं.इस दौरान दरबार परिसर के मुख्य गेट पर नगर परिषद रामपुर के कार्यकारी अधिकारी डाक्टर वरुण शर्मा, सहायक अभियंता अनिल गौतम और पार्षदों ने देवी-देवताओं का जोरदार स्वागत किया.

PHAG FAIR IN RAMPUR BUSHAHR
देवलुओं संग नाचते गाते देवता पहुंचे राज दरबार

राज दरबार में एक-एक करके देवता साहेब पहुंचे.पदममहल परिसर में राज परिवार की ओर से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह व लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने विभिन्न जगहों से आए देवी-देवताओं का स्वागत कर बुशहर राजवंश की पौराणिक रस्म के साथ किया. स्वागत समारोह के पश्चात देवी-देवताओं ने राजगद्दी का आशीर्वाद लिया तथा सभी देवताओं ने क्रमवार महल परिसर में प्रवेश कर विश्राम किया. जिलास्तरीय फाग मेले के दूसरे दिन देवता शनिवार को पूरे शहर की परिक्रमा कर लोगों को आशीर्वाद देंगे. मेले के पहले दिन देवी-देवताओं के आगमन के साथ देवलुओं ने खूब नाटी डाली. नेशनल हाइवे-5 में देवलुओं की नाटियों को देखने के लिए भीड़ का खूब जमावड़ा लगा रहा. नाटियों का यह दौर अगले तीन दिन तक जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: बुरा ना मानो Holi है! होली में एक रंग में दिखे संगठन और सरकार, अब सामने चुनाव चुनौती का पहाड़ - Holi 2024

रामपुर: जिलास्तरीय चार दिवसीय फाग मेले का आगाज मंगलवार को रामपुर बुशहर में हो चुका है. इस फाग मेले में देवी-देवता अपने देवलु संग शिरकत कर रहे हैं. देवता अपने देवलुओं संग नाचते गाते राज दरबार पहुंचे. ढोल नगाड़ों की थाप पर देवलु सड़कों पर खूब झूमते दिखे. मेले के पहले दिन रामपुर के अलग-अलग क्षेत्रों से ये देवी-देवता यहां पहुंचे. चार दिवसीय इस मेले में रामपुर के अलावा कुल्लू जिला से भी कई देवी-देवता राज दरबार पहुंचते हैं.

PHAG FAIR IN RAMPUR BUSHAHR
देवलुओं संग नाचते गाते देवता पहुंचे राज दरबार

यह मेला ऐतिहासिक व पारंपरिक है. बसंत आगमन को लेकर यह मेला मनाया जाता है. इस मेले को बुशहर के राजाओं के समय से मनाया जाता है. उस दौरान दो से तीन देवता इस मेले में शिरकत करते थे. लेकिन आज इस मेले में काफी तादाद में देवताओं को बुलाया जा रहा है. इस बार 26 देवी-देवता मेले में शिरकत कर रहे हैं.इस दौरान दरबार परिसर के मुख्य गेट पर नगर परिषद रामपुर के कार्यकारी अधिकारी डाक्टर वरुण शर्मा, सहायक अभियंता अनिल गौतम और पार्षदों ने देवी-देवताओं का जोरदार स्वागत किया.

PHAG FAIR IN RAMPUR BUSHAHR
देवलुओं संग नाचते गाते देवता पहुंचे राज दरबार

राज दरबार में एक-एक करके देवता साहेब पहुंचे.पदममहल परिसर में राज परिवार की ओर से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह व लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने विभिन्न जगहों से आए देवी-देवताओं का स्वागत कर बुशहर राजवंश की पौराणिक रस्म के साथ किया. स्वागत समारोह के पश्चात देवी-देवताओं ने राजगद्दी का आशीर्वाद लिया तथा सभी देवताओं ने क्रमवार महल परिसर में प्रवेश कर विश्राम किया. जिलास्तरीय फाग मेले के दूसरे दिन देवता शनिवार को पूरे शहर की परिक्रमा कर लोगों को आशीर्वाद देंगे. मेले के पहले दिन देवी-देवताओं के आगमन के साथ देवलुओं ने खूब नाटी डाली. नेशनल हाइवे-5 में देवलुओं की नाटियों को देखने के लिए भीड़ का खूब जमावड़ा लगा रहा. नाटियों का यह दौर अगले तीन दिन तक जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: बुरा ना मानो Holi है! होली में एक रंग में दिखे संगठन और सरकार, अब सामने चुनाव चुनौती का पहाड़ - Holi 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.