ETV Bharat / state

जिला निर्वाचन अधिकारी की अपील, अधिक से अधिक करें मतदान, श्रमिकों को मिलेगा सवैतनिक अवकाश - Lok Sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

भीलवाड़ा में जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की है कि वे बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लें. उन्होंने बताया कि जिले की औद्योगिक इकाइयों में मतदान के लिए श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश दिया, जिससे श्रमिक व कार्मिक मतदान कर सकें.

Bhilwara District Election Officer
जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 16, 2024, 6:29 PM IST

Updated : Apr 16, 2024, 8:21 PM IST

भीलवाड़ा. लोकसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान में भाग लेने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान के दिन श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश दिया जाएगा, जिससे श्रमिक व कार्मिक आसानी से मतदान कर सकें.

जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने कहा कि भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान होगा. 26 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. मैं भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से यही अपील करना चाहूंगा कि लोकतंत्र के इस महान पर्व में अवश्य भागीदारी निभाएं. संसदीय क्षेत्र में भीलवाड़ा जिले की 7 व बूंदी जिले की हिंडोली विधानसभा सीट शामिल है. लोकसभा क्षेत्र में कुल 2221 मतदान केंद्र हैं.

पढ़ें: शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रशासन का प्रयास, कहीं रैलियां तो कहीं रंगोली से किया जा रहा जागरूक - Loksabha Election 2024

वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग का मूल मंत्र है कि कोई भी मतदाता मतदान से पीछे नहीं छूटना चाहिए. हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें. उसी अनुरूप हम काम कर रहे हैं. होम वोटिंग में भी भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में हमें अच्छा रेस्पांस मिला है. मतदान के दिन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं. गर्मी को देखते हुए छाया, पानी सहित तमाम व्यवस्था रहेंगी. साथ ही कानून-व्यवस्था को भी चाक चौबंद किया गया है.

पढ़ें: बूंदी में दूसरे दिन 414 मतदाताओं ने की होम वोटिंग, मतदान कर्मियों ने भी डाले वोट - Lok Sabha Election 2024

भीलवाड़ा वस्त्र नगरी के नाम से विख्यात है. बहुत से मतदाता श्रमिक व कार्मिक के रूप में काम करते हैं. उनकी सुगमता को ध्यान रखने से हुए हमने सभी उद्यमियों से बात की है. इस बार 26 अप्रैल को सभी इंडस्ट्री में सवैतनिक अवकाश रहेगा ताकि श्रमिक व कार्मिक अपने मत का प्रयोग कर सकें. अगर किसी मतदाता को मतदान से पहले या मतदान के दिन कोई दिक्कत हो, तो हमारे टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं.

भीलवाड़ा. लोकसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान में भाग लेने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान के दिन श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश दिया जाएगा, जिससे श्रमिक व कार्मिक आसानी से मतदान कर सकें.

जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने कहा कि भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान होगा. 26 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. मैं भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से यही अपील करना चाहूंगा कि लोकतंत्र के इस महान पर्व में अवश्य भागीदारी निभाएं. संसदीय क्षेत्र में भीलवाड़ा जिले की 7 व बूंदी जिले की हिंडोली विधानसभा सीट शामिल है. लोकसभा क्षेत्र में कुल 2221 मतदान केंद्र हैं.

पढ़ें: शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रशासन का प्रयास, कहीं रैलियां तो कहीं रंगोली से किया जा रहा जागरूक - Loksabha Election 2024

वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग का मूल मंत्र है कि कोई भी मतदाता मतदान से पीछे नहीं छूटना चाहिए. हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें. उसी अनुरूप हम काम कर रहे हैं. होम वोटिंग में भी भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में हमें अच्छा रेस्पांस मिला है. मतदान के दिन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं. गर्मी को देखते हुए छाया, पानी सहित तमाम व्यवस्था रहेंगी. साथ ही कानून-व्यवस्था को भी चाक चौबंद किया गया है.

पढ़ें: बूंदी में दूसरे दिन 414 मतदाताओं ने की होम वोटिंग, मतदान कर्मियों ने भी डाले वोट - Lok Sabha Election 2024

भीलवाड़ा वस्त्र नगरी के नाम से विख्यात है. बहुत से मतदाता श्रमिक व कार्मिक के रूप में काम करते हैं. उनकी सुगमता को ध्यान रखने से हुए हमने सभी उद्यमियों से बात की है. इस बार 26 अप्रैल को सभी इंडस्ट्री में सवैतनिक अवकाश रहेगा ताकि श्रमिक व कार्मिक अपने मत का प्रयोग कर सकें. अगर किसी मतदाता को मतदान से पहले या मतदान के दिन कोई दिक्कत हो, तो हमारे टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं.

Last Updated : Apr 16, 2024, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.