कोडरमा: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण लिए 20 मई को वोट डाले जाएंगे. झारखंड में दूसरे चरण में होने वाले मतदान में प्रदेश की तीन संसदीय सीट शामिल है. इसमें कोडरमा लोकसभा सीट पर आगामी सोमवार 20 मई को मतदान होंगे. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में तकरीबन 22 लाख 5 हजार मतदाता हैं जो सोमवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान की तैयारियों के मद्देनजर शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से परिसदन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जहां जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज और एसपी अनुदीप सिंह ने संयुक्त रूप से तैयारी की बाबत जानकारी साझा की.
डीसी मेघा भारद्वाज ने बताया कि जिला के कई बूथ अलग-अलग थीम पर आधारित होंगे, जहां पर्यटन केंद्रों की झलक देखने को मिलेगी. इसके साथ ही कई ग्रीन बूथ और प्लास्टिक मुक्त बूथ बनाए जाएंगे. वहीं गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर शेड की व्यवस्था की जा रही है. मतदाताओं को लाने ले जाने के लिए ई-रिक्शा और ऑटो की भी व्यवस्था की गई है, जहां बीएलओ की सहायता से बुजुर्ग मतदाताओं को पोलिंग बूथों तक पहुंचाया जाएगा.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी मेघा भारद्वाज ने बताया कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं. वहीं एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. इसके अलावा मतदान से पूर्व मादक पदार्थों की तस्करी पर लगातार नकेल कसा जा रहा है. इस कार्रवाई में अब तक तकरीबन 9 हजार लीटर शराब पकड़े जा चुके हैं और कई तस्करों को जेल भी भेजा जा चुका है.
इसे भी पढे़ं- झारखंड में दूसरे चरण का चुनावी संग्राम अहम, क्या तीनों सीट बचाने में बीजेपी होगी सफल - Lok Sabha Election 2024
इसे भी पढ़ें- झारखंड में एमपी सीएम मोहन यादव ने बीजेपी के लिए मांगे वोट, कहा- राम मिल गए अब कृष्ण मंदिर की बारी - Lok Sabha Election 2024