ETV Bharat / state

बिलासपुर कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने खोला मोर्चा - Lok Sabha election update - LOK SABHA ELECTION UPDATE

बिलासपुर कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को टिकट देने का विरोध शुरू हो गया है. पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश कौशिक कांग्रेस भवन के सामने धरने पर बैठ गए हैं. काफी मनाने के बाद भी उन्होंने अपना विरोध खत्म नहीं किया.

LOK SABHA ELECTION UPDATE
पूर्व अध्यक्ष जगदीश कौशिक
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 27, 2024, 2:33 PM IST

Updated : Mar 27, 2024, 6:27 PM IST

बिलासपुर कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध

बिलासपुर: कांग्रेस ने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को बिलासपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. उम्मीदवार के ऐलान के एक दिन बाद ही देवेंद्र यादव को टिकट देने का विरोध भी शुरू हो गया है. नगर पंचायत बोदरी के पूर्व अध्यक्ष जगदीश कौशिक ने टिकट वितरण का विरोध किया है. दरअसल, जगदीश कौशिक बिलासपुर लोकसभा सीट से टिकट की दावेदारी ठोक रहे थे. अब देवेंद्र यादव के नाम की घोषणा के बाद उनका गुस्सा फूट पड़ा है. जगदीश कौशिक बिलासपुर कांग्रेस भवन के सामने धरना पर बैठ गए हैं.

नाराजगी की बताई ये वजह: धरने पर बैठने से पहले जगदीश कौशिक ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. जगदीश कौशिक ने कहा कि ''पार्टी से जब टिकट मांगा तो नहीं दिया गया, जबकि मैं प्रबल दावेदार हूं और पिछड़ा वर्ग से आता हूं.'' कौशिक का यह भी कहना है कि पिछड़ा वर्ग से होने के बावजूद भी उन्हें टिकट नहीं दिया गया है.

पार्टी से जब टिकट मांगे तो नहीं दिया गया, जबकि मैं क्षेत्र से हूं और प्रबल दावेदार हूं. साथ ही पिछड़ा वर्ग से आता हूं. इस लोकसभा सीट के का वोटर्स के साथ ही लोकसभा की राजनीति और यहां के परिदृश्य से वाकिफ हूं, इसलिए टिकट मुझे मिलना चाहिए, लेकिन मेरा टिकट काटकर बाहर के प्रत्याशी को टिकट दिया गया है इसलिए इसका विरोध कर रहा हूं.पिछड़ा वर्ग से होने के बावजूद भी मुझे टिकट नहीं दिया गया है.- जगदीश कौशिक, पूर्व अध्यक्ष

मौन धरने पर बैठे जगदीश कौशिक: बताया जा रहा है कि जगदीश कौशिक बिलासपुर लोकसभा सीट से टिकट की दावेदारी ठोक रहे थे. उनका टिकट कटने के बाद वे बिलासपुर कांग्रेस भवन के सामने धरने पर बैठ गए हैं. तेज धूप में वो मौन होकर धरने पर बैठे हैं.उन्हें मनाने बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी पहुंचे. हालांकि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश कौशिक नहीं माने.

पार्टी जो भी फैसला लेती है पार्टी के हित में लेती है: इस पूरे मामले में शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडे का कहना है कि, "पार्टी ने निर्णय लिया है. यह निर्णय दिल्ली से हुआ है. इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कोई हाथ नहीं है. पार्टी के पक्ष में काम करना और पार्टी को आगे बढ़ाना सभी कांग्रेसियों का पहला कर्तव्य होना चाहिए. जगदीश कौशिक ने टिकट की मांग की थी, लेकिन टिकट उन्हें नहीं मिला है. पार्टी जो भी निर्णय लेती है, वह पार्टी के हित में लेती है. ऐसे में जगदीश कौशिक को भी पार्टी के निर्णय का सम्मान करना चाहिए."

बता दें कि विजय केशरवानी के साथ शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडे भी कांग्रेस भवन पहुंच गए. वह बारी-बारी कर धरना प्रदर्शन कर रहे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष को धरना खत्म करने का आग्रह कर रहे थे. हालांकि जगदीश कौशिक नहीं मानें.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 6 नक्सली ढेर
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सातवीं लिस्ट जारी, छत्तीसगढ़ की चार सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा
कोरबा से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, FIR की मांग

बिलासपुर कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध

बिलासपुर: कांग्रेस ने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को बिलासपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. उम्मीदवार के ऐलान के एक दिन बाद ही देवेंद्र यादव को टिकट देने का विरोध भी शुरू हो गया है. नगर पंचायत बोदरी के पूर्व अध्यक्ष जगदीश कौशिक ने टिकट वितरण का विरोध किया है. दरअसल, जगदीश कौशिक बिलासपुर लोकसभा सीट से टिकट की दावेदारी ठोक रहे थे. अब देवेंद्र यादव के नाम की घोषणा के बाद उनका गुस्सा फूट पड़ा है. जगदीश कौशिक बिलासपुर कांग्रेस भवन के सामने धरना पर बैठ गए हैं.

नाराजगी की बताई ये वजह: धरने पर बैठने से पहले जगदीश कौशिक ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. जगदीश कौशिक ने कहा कि ''पार्टी से जब टिकट मांगा तो नहीं दिया गया, जबकि मैं प्रबल दावेदार हूं और पिछड़ा वर्ग से आता हूं.'' कौशिक का यह भी कहना है कि पिछड़ा वर्ग से होने के बावजूद भी उन्हें टिकट नहीं दिया गया है.

पार्टी से जब टिकट मांगे तो नहीं दिया गया, जबकि मैं क्षेत्र से हूं और प्रबल दावेदार हूं. साथ ही पिछड़ा वर्ग से आता हूं. इस लोकसभा सीट के का वोटर्स के साथ ही लोकसभा की राजनीति और यहां के परिदृश्य से वाकिफ हूं, इसलिए टिकट मुझे मिलना चाहिए, लेकिन मेरा टिकट काटकर बाहर के प्रत्याशी को टिकट दिया गया है इसलिए इसका विरोध कर रहा हूं.पिछड़ा वर्ग से होने के बावजूद भी मुझे टिकट नहीं दिया गया है.- जगदीश कौशिक, पूर्व अध्यक्ष

मौन धरने पर बैठे जगदीश कौशिक: बताया जा रहा है कि जगदीश कौशिक बिलासपुर लोकसभा सीट से टिकट की दावेदारी ठोक रहे थे. उनका टिकट कटने के बाद वे बिलासपुर कांग्रेस भवन के सामने धरने पर बैठ गए हैं. तेज धूप में वो मौन होकर धरने पर बैठे हैं.उन्हें मनाने बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी पहुंचे. हालांकि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश कौशिक नहीं माने.

पार्टी जो भी फैसला लेती है पार्टी के हित में लेती है: इस पूरे मामले में शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडे का कहना है कि, "पार्टी ने निर्णय लिया है. यह निर्णय दिल्ली से हुआ है. इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कोई हाथ नहीं है. पार्टी के पक्ष में काम करना और पार्टी को आगे बढ़ाना सभी कांग्रेसियों का पहला कर्तव्य होना चाहिए. जगदीश कौशिक ने टिकट की मांग की थी, लेकिन टिकट उन्हें नहीं मिला है. पार्टी जो भी निर्णय लेती है, वह पार्टी के हित में लेती है. ऐसे में जगदीश कौशिक को भी पार्टी के निर्णय का सम्मान करना चाहिए."

बता दें कि विजय केशरवानी के साथ शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडे भी कांग्रेस भवन पहुंच गए. वह बारी-बारी कर धरना प्रदर्शन कर रहे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष को धरना खत्म करने का आग्रह कर रहे थे. हालांकि जगदीश कौशिक नहीं मानें.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 6 नक्सली ढेर
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सातवीं लिस्ट जारी, छत्तीसगढ़ की चार सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा
कोरबा से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, FIR की मांग
Last Updated : Mar 27, 2024, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.