डिंडौरी: मध्य प्रदेश के डिंडौरी से नेपाल गए 7 लोग वहां फंस गए हैं. बताया गया कि नेपाल के काठमांडू ने पशुपतिनाथ के दर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान अचानक बारिश से सड़क बाधित हो गई और वे वहीं फंस गए. बताया गया कि पहाड़ों से उतरी तेज जलधारा सड़क को ही बहाकर ले गई, जिससे कई लोग फंस गए. इनमें बच्चे, महिला और बुजुर्ग सहित डिंडौरी के 7 लोग शामिल हैं.
पशुपतिनाथ के दर्शन करने पहुंचे थे सभी
डिंडौरी के मेंहदवानी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कठौतिया और सरसी गांव के कुल 7 लोग 24 सितंबर को पशुपतिनाथ के दर्शन के लिए गए थे. इस बीच 26 सितंबर को अचानक तेज बारिश हुई. जिसमें तेज बाढ़ और भूस्खलन के कारण सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गई और नदी में बह गई. इससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया और कई गाड़ियां बीच में फंस गईं. वहीं, भारी संख्या में लोग भी पहाड़ियों के बीच में ही फंस गए.
ये भी पढ़ें: नेपाल में बाढ़, भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 170 हुई, राहत-बचाव अभियान जारी वायनाड भूस्खलन में 17 परिवार पूरी तरह खत्म, 119 लोग अभी भी लापता, केरल सीएम ने दी जानकारी |
नेपाल आर्मी ने हेलीकॉप्टर से निकाला बाहर
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद नेपाल आर्मी ने हेलीकॉप्टर के मदद से सभी को घटनास्थल से बाहर निकाला और फिर अस्पताल तक पहुंचाया, जहां उनका इलाज कराया गया. जिसके बाद डिंडौरी के सातों लोगों को भारतीय दूतावास कार्यालय पहुंचाया गया. अब पीड़ित लोगों ने भारतीय दुतावास से मदद की गुहार लगाई है. बताया गया कि उनकी गाड़ी बाढ़ में फंसी हुई है, जिससे वे घर वापस नहीं आ पा रहे हैं. अब वे वापस अपने घर लौटने के लिए सरकार से मदद मांग रहे हैं.