धौलपुर. जिले की सरमथुरा थाना पुलिस ने शुक्रवार रात को कस्बे के पटा चौक और अग्रवाल धर्मशाला के पास बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. मौके से पुलिस ने सट्टे के कारोबार में लिप्त दो सट्टोरियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से एक लाख 31 हजार 430 रुपए नकदी जब्त की. सरमथुरा थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश और धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन व सरमथुरा सर्किल ऑफिसर एडिशनल एसपी नरेंद्र कुमार के सुपरविजन में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात को पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में कस्बे के पटा चौक और अग्रवाल धर्मशाला के पास दो नामी सट्टोरी सट्टे की खाईवाली कर रहे हैं. इस पर पुलिस टीम का गठन कर उक्त स्थान पर कार्रवाई के लिए टीम को भेजा गया. एसएचओ ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर 42 वर्षीय सट्टेबाज रामकुमार पुत्र विनोद जिंदल निवासी पटा चौक थाना सरमथुरा व राधे पुत्र बजरंग वैश्य निवासी हनुमान गली थाना सरमथुरा को सट्टे की खाईवाली करते गिरफ्तार किया.
इसे भी पढ़ें - पुलिस के हत्थे चढ़े चार सट्टोरी, 10 करोड़ से अधिक का हिसाब बरामद - Action Against Bookies
साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपी सट्टेबाजों के पास से कुल सट्टा राशि 1 लाख 31 हजार 430 रुपए की नकदी व सट्टा उपकरण बरामद किया. पुलिस ने थाना हाजा पर दोनों आरोपी सट्टेबाजों के खिलाफ जुआ, सट्टा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.