धौलपुर: जिले भर में भाई दूज का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं, जिला कारागार में भी भाई दूज का त्योहार मनाया गया. जेल में बंद भाइयों को उनकी बहनें टीका करने पहुंचीं. जेल प्रशासन की गाइडलाइन के मुताबिक जिला कारागार में प्रवेश दिया जा रहा है.
जेल अधीक्षक सुमन कुमारी मीणा ने बताया कि भाई दूज का त्योहार धौलपुर जिला कारागार में भी मनाया गया. जेल में बंद करीब 40 कैदियों के लिए भाई दूज का त्योहार सेलिब्रेट करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. पूजन की सामग्री जेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई. भारी तादाद में महिला प्रहरी तैनात की गई हैं. महिला प्रहरियों द्वारा तलाशी लेकर बहनों को कारागार के प्रांगण में प्रवेश दिया गया.
पढ़ें : Rajasthan: त्योहार की खुशियां मातम में बदलीं, युवक ने घर के पास की आत्महत्या
उन्होंने बताया कि कैदियों की बहनों द्वारा रोली, चंदन एवं हल्दी से तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर भाई दूज का त्योहार प्रेम पूर्वक सेलिब्रेट किया गया. इस अवसर पर बहनों ने जेल में बंद भाइयों से अपराध से तौबा करने का वचन लिया. जेल अधीक्षक ने बताया कि सुबह से जेल प्रशासन ने भाई दूज का त्योहार सेलिब्रेट करने की व्यवस्था की है. शाम 5:00 बजे तक जेल में बंद भाइयों के साथ बहने भाई दूज का त्योहार मना सकती हैं. जेल प्रशासन की तरफ से सुरक्षा-व्यवस्था के चाक-चौबंद बंदोबस्त किए हैं.