मिर्जापुर : बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री गुरुवार की शाम अचानक मिर्जापुर के सक्तेशगढ़ स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के आश्रम पहुंचे. उन्होंने सत्संग में पहुंचकर स्वामी अड़गड़ानंद महाराज को दंडवत प्रणाम किया. उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद नीचे बैठकर महाराज का प्रवचन सुना. प्रवचन सुनने के बाद स्वामी अड़गड़ानंद महाराज से विश्राम हॉल में उनसे मुलाकात की. इसके वाद वह रवाना हो गए.
बताया जा रहा है कि बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गुरुवार को वाराणसी से छत्तीसगढ़ जा रहे थे. इस दौरान वह वाराणसी से निकलकर मिर्जापुर के चुनार होते हुए देर शाम सक्तेशगढ़ स्थित स्वामी अड़गड़ानंद के आश्रम पहुंचे. स्वामी अड़गड़ानंद के सत्संग में पहुंचकर उन्होंने दंडवत प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री की एक झलक पाने के लिए स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के भक्त बेताब नजर आए. भक्तों ने बागेश्वर बाबा के नाम के जयकारे भी आश्रम में लगाए.
स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के सत्संग में धीरेंद्र शास्त्री ने उनके प्रवचन को सुना. स्वामी अड़गड़ानंद महाराज ने अपने गुरु के बारे में धीरेंद्र शास्त्री को जानकारी दी. सत्संग से उठकर स्वामी अड़गड़ानंद महाराज अपने विश्राम हॉल में गए. वहां बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री से उन्होंने मुलाकात की. दोनों में काफी देर तक बातचीत हुई. इसके बाद अपने काफिले के साथ बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गए.
यह भी पढ़े-बनारस पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री; एक झलक पाने के लिए लगी लोगों की भीड़ - Bageshwar Dham Sarkar