ETV Bharat / state

सुधीर शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, कांग्रेस नेता पर आरोप, CM और DGP से की शिकायत

MLA Sudhir Sharma Gets Death Threat: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के विधायक सुधीर शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है. विधायक को फोन के जरिए ये धमकी दी गई है. जिसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री और डीजीपी संजय कुंडू से की है. वहीं, सुधीर शर्मा ने कांग्रेस के ही नेता पर अपना शक जाहिर किया है.

MLA Sudhir Sharma Gets Death Threat on Phone Call
सुधीर शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 24, 2024, 1:08 PM IST

शिमला: धर्मशाला से कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है. खुद सुधीर शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है. सुधीर शर्मा के मुताबिक उनके पर्सनल स्टाफ को 2 बार धमकी भरे फोन कॉल आए हैं. कनाडा में छिपे एक गैंगस्टर का नाम लेकर ये धमकी दी गई है, लेकिन कॉल लोकल बताई जा रही है. गौरतलब है कि शुक्रवार को ही बिलासपुर सदर से पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर जानलेवा हमला हुआ था. जिसके बाद सुधीर शर्मा ने जान का खतरा बताया है और जान से मारने की धमकी मिलने की बात कही है.

कांग्रेस के ही नेता पर जताया शक

विधायक सुधीर शर्मा ने कांग्रेस के ही एक नेता पर शक जाहिर किया है. सुधीर शर्मा के मुताबिक किसी कांग्रेसी नेता के इशारे पर ही व्यक्तिगत दुश्मनी की वजह से उन्हें ये धमकी मिली है. सुधीर शर्मा को उस कांग्रेस नेता का नाम भी पता है. कांग्रेस विधायक के मुताबिक धमकी देने वाले ने फोन पर उस नेता का नाम भी बताया है, जिसके इशारे पर उन्हें धमकी मिली है.

मुख्यमंत्री और डीजीपी को दी जानकारी

धमकी मिलने की शिकायत विधायक की ओर से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और डीजीपी संजय कुंडू को दी है. उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू से धमकी दिलाने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है. सुधीर शर्मा ने डीजीपी संजय कुंडू को भी धमकी मिलने की बात बताई है और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है. सुधीर शर्मा ने कहा कि आरोपी कांग्रेसी नेता के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए ताकि धमकी की साजिश का सच सबके सामने आ सके.

लगातार सुर्खियों में हैं सुधीर शर्मा

गौरतलब है कि धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा बीते कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं. पूर्व कैबिनेट मंत्री सुधीर शर्मा मौजूदा सरकार में भी मंत्री पद के दावेदार माने जाते रहे हैं. दिसंबर 2023 में हुए कैबिनेट विस्तार से पहले वो भी मंत्रीपद की रेस में थे लेकिन उन्हें ये मौका नहीं मिला है. दो दिन पहले ही सुधीर शर्मा मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री बनने से भी इनकार कर चुके हैं. इससे पहले अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये सरकार को निशाने पर लेते रहे हैं. कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर सुजानपुर से कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने सरकार पर निशाना साधते हुए एक पोस्ट की थी. जिस पर सुधीर शर्मा ने भी सरकार पर तंज कसते हुए कमेंट किया था. 22 जनवरी को सुधीर शर्मा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या भी गए थे और राम मंदिर को लेकर कांग्रेस आलाकमान के फैसले पर भी सवाल उठा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक बंबर ठाकुर बोले- साजिश के तहत हुआ मेरे ऊपर हमला, त्रिलोक जम्वाल पर लगाए आरोप

ये भी पढ़ें: फिर दिखी राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा की जुगलबंदी, एक की पोस्ट पर दूसरे का कमेंट, निशाने पर फिर सुक्खू सरकार

ये भी पढ़ें: सुधीर शर्मा ने मंत्री बनने से किया इनकार, कहा- जब किसी को भूख लगती है, तभी उसे खाना देना चाहिए

शिमला: धर्मशाला से कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है. खुद सुधीर शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है. सुधीर शर्मा के मुताबिक उनके पर्सनल स्टाफ को 2 बार धमकी भरे फोन कॉल आए हैं. कनाडा में छिपे एक गैंगस्टर का नाम लेकर ये धमकी दी गई है, लेकिन कॉल लोकल बताई जा रही है. गौरतलब है कि शुक्रवार को ही बिलासपुर सदर से पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर जानलेवा हमला हुआ था. जिसके बाद सुधीर शर्मा ने जान का खतरा बताया है और जान से मारने की धमकी मिलने की बात कही है.

कांग्रेस के ही नेता पर जताया शक

विधायक सुधीर शर्मा ने कांग्रेस के ही एक नेता पर शक जाहिर किया है. सुधीर शर्मा के मुताबिक किसी कांग्रेसी नेता के इशारे पर ही व्यक्तिगत दुश्मनी की वजह से उन्हें ये धमकी मिली है. सुधीर शर्मा को उस कांग्रेस नेता का नाम भी पता है. कांग्रेस विधायक के मुताबिक धमकी देने वाले ने फोन पर उस नेता का नाम भी बताया है, जिसके इशारे पर उन्हें धमकी मिली है.

मुख्यमंत्री और डीजीपी को दी जानकारी

धमकी मिलने की शिकायत विधायक की ओर से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और डीजीपी संजय कुंडू को दी है. उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू से धमकी दिलाने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है. सुधीर शर्मा ने डीजीपी संजय कुंडू को भी धमकी मिलने की बात बताई है और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है. सुधीर शर्मा ने कहा कि आरोपी कांग्रेसी नेता के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए ताकि धमकी की साजिश का सच सबके सामने आ सके.

लगातार सुर्खियों में हैं सुधीर शर्मा

गौरतलब है कि धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा बीते कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं. पूर्व कैबिनेट मंत्री सुधीर शर्मा मौजूदा सरकार में भी मंत्री पद के दावेदार माने जाते रहे हैं. दिसंबर 2023 में हुए कैबिनेट विस्तार से पहले वो भी मंत्रीपद की रेस में थे लेकिन उन्हें ये मौका नहीं मिला है. दो दिन पहले ही सुधीर शर्मा मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री बनने से भी इनकार कर चुके हैं. इससे पहले अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये सरकार को निशाने पर लेते रहे हैं. कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर सुजानपुर से कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने सरकार पर निशाना साधते हुए एक पोस्ट की थी. जिस पर सुधीर शर्मा ने भी सरकार पर तंज कसते हुए कमेंट किया था. 22 जनवरी को सुधीर शर्मा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या भी गए थे और राम मंदिर को लेकर कांग्रेस आलाकमान के फैसले पर भी सवाल उठा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक बंबर ठाकुर बोले- साजिश के तहत हुआ मेरे ऊपर हमला, त्रिलोक जम्वाल पर लगाए आरोप

ये भी पढ़ें: फिर दिखी राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा की जुगलबंदी, एक की पोस्ट पर दूसरे का कमेंट, निशाने पर फिर सुक्खू सरकार

ये भी पढ़ें: सुधीर शर्मा ने मंत्री बनने से किया इनकार, कहा- जब किसी को भूख लगती है, तभी उसे खाना देना चाहिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.