ETV Bharat / state

600 महिलाएं हुई फ्रॉड का शिकार, कस्टमर केयर सर्विस और फेक क्रेडिट मैसेज के जरिए ठगी, 37 दिन में 42 मामले दर्ज

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 9, 2024, 3:57 PM IST

Updated : Feb 9, 2024, 7:11 PM IST

Dharamshala Cyber fraud: धर्मशाला में इस साल साइबर ठगी के कई मामले में सामने आए हैं. इस साल महज 37 दिनों में 42 साइबर ठगी के मामले दर्ज किए गए हैं. साइबर ठगों ने कस्टमर केयर सर्विस और फेक क्रेडिट मैसेज के जरिए ठगी लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि जनवरी 2023 से लेकर इस साल अब तक करीब 600 महिलाओं से साइबर क्रिमिनल ने एक करोड़ से ज्यादा की ठगी की है.

Dharamshala Cyber fraud
Dharamshala Cyber fraud
600 महिलाएं हुई फ्रॉड का शिकार

धर्मशाला: आज के तकनीकी युग में इंटरनेट और सोशल मीडिया साइबर फ्रॉड का सबसे बड़ा अड्डा बनता जा रहा है. इन दिनों नये-नये तरीकों से साइबर क्रिमिनल लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला साइबर थाना में दर्ज साइबर ठगी केसों के आंकड़े चौकानें वाले है. जनवरी 2023 से लेकर इस साल अब तक यहां कस्टमर केयर सर्विस और फेक क्रेडिट मैसेज के जरिए ठगी एक दो या फिर सौ लोगों से नहीं, बल्कि करीब 600 महिलाओं को साइबर ठगों ने अपना शिकार बनाया है. वहीं, इन मामलों में एक करोड़ से ज्यादा की ठगी हुई है.

हिमाचल प्रदेश में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साइबर थाना धर्मशाला में इस साल अब तक महज 37 दिनों में 42 मामले दर्ज किए गए है, जिसमें एक करोड़ से अधिक की ठगी हो चुकी है. इन मामलों में साइबर क्रिमिनल द्वारा कस्टमर केयर सर्विस, फेक क्रेडिट मैसेज और टेलीग्राम के माध्यम से लोगों को ठगा जा रहा है. अब तक 600 से अधिक महिलाओं को शातिरों द्वारा ठगा जा चुका है.

साइबर थाना धर्मशाला में दर्ज 42 मामलों में से 37 थाना में दर्ज हुए हैं और 6 मामले शिमला से ट्रांसफर किए गए हैं. इन मामलों में एक करोड़ से अधिक की ठगी लोगों से की जा चुकी है. शातिरों द्वारा लोगों को ठगने के नित नए तरीके अपनाए जा रहे हैं. ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि ऑनलाइन ट्रेडिंग, ऑनलाइन डिलीवरी, ऑनलाइन फीस देने या कस्टमर केयर से बात के लिए सही लिंक को ही अपनाएं.

होटल, यूट्यूब सब्सक्रिप्शन के पैसे मिलने का झांसा: ज्यादातर मामलों में कस्टमर केयर सर्विस और फेक के्रडिट मैसेज के माध्यम से लोगों को ठगा जा रहा है. लोगों के फोन में मैसेज आ रहा है कि आपके अकाउंट में इतने पैसे डाले गए हैं. टेलीग्राम के जरिए भी ठगी की जा रही है. टेलीग्राम में जब लोग ग्रुप बनाते हैं तो होटल और यूट्यूब की सब्सक्रिप्शन देकर यह कहा जाता है कि आप इतना कमा सकते हैं. गिफ्ट के माध्यम से ठगी के भी मामले आ रहे हैं. होटल या यूट्यूब सब्सक्रिप्शन के पैसे मिलने का झांसा देकर शातिर ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.

टेलीग्राम और गिफ्ट के नाम पर भी ठगी: साइबर ठगी के कुल मामलों में 600 से अधिक महिलाएं ठगी का शिकार हुई हैं. जबकि जो मामले दर्ज हुए हैं, उनमें 5 महिलाओं द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है. ज्यादा राशि की ठगी टेलीग्राम और गिफ्ट के माध्यम से की जा रही है.

रिटायर्ड लोग ज्यादा हो रहे शिकार: सोशल मीडिया से लोगों के संबंध में जानकारियां एकत्रित करके, संबंधित लोगों से बात करके ठगों द्वारा आम जनता को शिकार बनाया जा रहा है। हर वर्ग के लोगों को शातिर ठग रहे हैं। एक आकलन के अनुसार ठगी का शिकार होने वालों में रिटायर्ड लोग ज्यादा हैं.

एएसपी साइबर थाना नार्थन रेंज धर्मशाला प्रवीण धीमान ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा साइबर थाना में विभिन्न 42 मामलों के माध्यम से लोगों से एक करोड़ से अधिक की ठगी की गई है. अब तक 600 महिलाएं ठगी का शिकार हो चुकी हैं. टेलीग्राम के माध्यम से हो रही ठगी के मामले में उन्होंने लोगों से सतर्क रहने के लिए अपील किया है. उन्होंने कहा कि टेलीग्राम के माध्यम से कोई भी यूट्यूब सब्सक्रिप्शन और होटल को दी जा रही रेटिंग से सावधान रहें. इसके माध्यम से ठगों द्वारा लोगों को अपने झांसे में फंसाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: सुल्तानपुर डाकघर में गबन मामला: घोटाले की रकम 1 करोड़ 16 लाख पार, अभी भी अकाउंट खंगाल रही पुलिस

600 महिलाएं हुई फ्रॉड का शिकार

धर्मशाला: आज के तकनीकी युग में इंटरनेट और सोशल मीडिया साइबर फ्रॉड का सबसे बड़ा अड्डा बनता जा रहा है. इन दिनों नये-नये तरीकों से साइबर क्रिमिनल लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला साइबर थाना में दर्ज साइबर ठगी केसों के आंकड़े चौकानें वाले है. जनवरी 2023 से लेकर इस साल अब तक यहां कस्टमर केयर सर्विस और फेक क्रेडिट मैसेज के जरिए ठगी एक दो या फिर सौ लोगों से नहीं, बल्कि करीब 600 महिलाओं को साइबर ठगों ने अपना शिकार बनाया है. वहीं, इन मामलों में एक करोड़ से ज्यादा की ठगी हुई है.

हिमाचल प्रदेश में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साइबर थाना धर्मशाला में इस साल अब तक महज 37 दिनों में 42 मामले दर्ज किए गए है, जिसमें एक करोड़ से अधिक की ठगी हो चुकी है. इन मामलों में साइबर क्रिमिनल द्वारा कस्टमर केयर सर्विस, फेक क्रेडिट मैसेज और टेलीग्राम के माध्यम से लोगों को ठगा जा रहा है. अब तक 600 से अधिक महिलाओं को शातिरों द्वारा ठगा जा चुका है.

साइबर थाना धर्मशाला में दर्ज 42 मामलों में से 37 थाना में दर्ज हुए हैं और 6 मामले शिमला से ट्रांसफर किए गए हैं. इन मामलों में एक करोड़ से अधिक की ठगी लोगों से की जा चुकी है. शातिरों द्वारा लोगों को ठगने के नित नए तरीके अपनाए जा रहे हैं. ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि ऑनलाइन ट्रेडिंग, ऑनलाइन डिलीवरी, ऑनलाइन फीस देने या कस्टमर केयर से बात के लिए सही लिंक को ही अपनाएं.

होटल, यूट्यूब सब्सक्रिप्शन के पैसे मिलने का झांसा: ज्यादातर मामलों में कस्टमर केयर सर्विस और फेक के्रडिट मैसेज के माध्यम से लोगों को ठगा जा रहा है. लोगों के फोन में मैसेज आ रहा है कि आपके अकाउंट में इतने पैसे डाले गए हैं. टेलीग्राम के जरिए भी ठगी की जा रही है. टेलीग्राम में जब लोग ग्रुप बनाते हैं तो होटल और यूट्यूब की सब्सक्रिप्शन देकर यह कहा जाता है कि आप इतना कमा सकते हैं. गिफ्ट के माध्यम से ठगी के भी मामले आ रहे हैं. होटल या यूट्यूब सब्सक्रिप्शन के पैसे मिलने का झांसा देकर शातिर ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.

टेलीग्राम और गिफ्ट के नाम पर भी ठगी: साइबर ठगी के कुल मामलों में 600 से अधिक महिलाएं ठगी का शिकार हुई हैं. जबकि जो मामले दर्ज हुए हैं, उनमें 5 महिलाओं द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है. ज्यादा राशि की ठगी टेलीग्राम और गिफ्ट के माध्यम से की जा रही है.

रिटायर्ड लोग ज्यादा हो रहे शिकार: सोशल मीडिया से लोगों के संबंध में जानकारियां एकत्रित करके, संबंधित लोगों से बात करके ठगों द्वारा आम जनता को शिकार बनाया जा रहा है। हर वर्ग के लोगों को शातिर ठग रहे हैं। एक आकलन के अनुसार ठगी का शिकार होने वालों में रिटायर्ड लोग ज्यादा हैं.

एएसपी साइबर थाना नार्थन रेंज धर्मशाला प्रवीण धीमान ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा साइबर थाना में विभिन्न 42 मामलों के माध्यम से लोगों से एक करोड़ से अधिक की ठगी की गई है. अब तक 600 महिलाएं ठगी का शिकार हो चुकी हैं. टेलीग्राम के माध्यम से हो रही ठगी के मामले में उन्होंने लोगों से सतर्क रहने के लिए अपील किया है. उन्होंने कहा कि टेलीग्राम के माध्यम से कोई भी यूट्यूब सब्सक्रिप्शन और होटल को दी जा रही रेटिंग से सावधान रहें. इसके माध्यम से ठगों द्वारा लोगों को अपने झांसे में फंसाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: सुल्तानपुर डाकघर में गबन मामला: घोटाले की रकम 1 करोड़ 16 लाख पार, अभी भी अकाउंट खंगाल रही पुलिस

Last Updated : Feb 9, 2024, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.