ETV Bharat / state

'1 लाख दो और 1 करोड़ लो', धार में सफेद साड़ी वाली तांत्रिक ने शमशान में बुलाकर महिलाओं से की ठगी - Tantrik cheated women in Dhar - TANTRIK CHEATED WOMEN IN DHAR

धार जिले के कुक्षी थाना क्षेत्र में कुछ महिलाओं के साथ एक कथित तांत्रिक महिला ने लाखों रुपए की ठगी की है. आरोपी महिला ने ग्रामीण महिलाओं को उनका रुपया 100 गुना बढ़ाकर देने का भरोसा देकर इस वारदात को अंजाम दिया है. हैरानी की बात ये है कि महिला ने इस वारदात को शमशान में अंजाम दिया.

Tantrik cheated women in Dhar
तांत्रिक ने शमशान में बुलाकर महिलाओं से की लाखों की ठगी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 23, 2024, 1:26 PM IST

तांत्रिक ने शमशान में बुलाकर महिलाओं से की लाखों की ठगी

धार। मध्यप्रदेश के धार जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां ग्रामीण महिलाओं को उनका रुपया 100 गुना बढ़ाकर देने का लालच देकर एक आरोपी महिला ने ठगी की है. आरोपी महिला ने गांव से करीब 20 किलामीटर दूर रात को पीड़ित महिलाओं को शमशान घाट में बुलाकर लाखों रुपए की ठगी कर ली.

महिलाओं को रात में बुलाया शमशान घाट

दरअसल, ये पूरा मामला धार जिले के कुक्षी थाना क्षेत्र का है. जहां सोमवार को ग्राम देशवाल्या सहित आसपास के गांवों की कई महिलाएं कुक्षी थाने पहुंचीं. थाना प्रभारी राजेश यादव को एक आवेदन देते हुए महिलाओं ने कहा कि वे कुछ दिनों पहले एक सफेद साड़ी पहनी तांत्रिक महिला के संपर्क में आई और उस महिला से उनकी बातचीत हुई. कथित तांत्रिक महिला ने उनके रुपयों को 100 गुना करने का दावा किया. फिर कुछ दिनों बाद उस महिला ने गांव से करीब 20 किलोमीटर दूर रामपुरा के शमशान घाट में रात में 9 बजे के करीब बुलाया.

Tantrik cheated women in Dhar
तांत्रिक ने शमशान में बुलाकर महिलाओं से की लाखों की ठगी

शमशान में सफेद साड़ी में मिली तांत्रिक महिला

महिलाओं के मुताबिक, उस महिला ने कहा कि वह 1 लाख रुपए के हाथों-हाथ 1 करोड रुपए और 50 हजार के 50 लाख बनाकर देगी. इसके बाद महिलाएं रात में रामपुरा के शमशान में पहुंचीं तो देखा कि उस तांत्रिक महिला ने सफेद साड़ी पहनी हुई थी. महिला ने लाल कपड़ा बिछाया जिस पर इन महिलाओं से इनके द्वारा लाई गई अलग-अलग रुपयों की गड्डी रखवा ली. इसके बाद उक्त तांत्रिक महिला ने इन महिलाओं को एक ताला लगा झोला थमा दिया और बोली कि इसकी चाबी मैं आपको बाद में दूंगी और इस झोले को नवरात्रि के बाद कन्याओं को भोजन कराकर खोलना.

महिलाओं को तांत्रिक ने भगाया

सभी ग्रामीण महिलाएं इस कथित तांत्रिक महिला के झांसे में आ गईं और वहां से अपने घर चली आईं. फिर अगली बार ये महिलाएं जब सफेद साड़ी वाली तांत्रिक महिला से मिलने पहुंचीं तो उसने इन्हें मां की बीमारी और दादी की मौत का हवाला देते हुए उन्हें जाने को कहा, साथ ही ये भी कहा कि तालों की चाबी 11 दिनों बाद मिलेगी. इसके बाद इन महिलाओं को उस महिला ने वहां से भगा दिया और कथित तांत्रिक भी फरार हो गई.

ये भी पढ़ें:

बारात बनी चर्चा का विषय, घोड़ी पर सवार दुल्हन को जिसने भी देखा देखता ही रह गया

एक नहीं 20 टाइगर्स देख टूरिस्ट हुए सम्मोहित, बाघों के दीदार के लिए कान्हा में पर्यटकों का हुजूम

ताले तोड़ने पर हुआ बड़ा खुलासा

ज्यादा रुपए पाने की चाह में ठगी का शिकार हुई इन महिलाओं को जब शक हुआ तो सभी ने मिलकर झोले का ताला तोड़ दिया और जैसे ही झोले के अंदर निगाह डाली तो इनके पैरों तले से जमीन खिसक गई. झोले के अंदर कागजों की गड्डियां और गत्ते के टुकड़े व छोटे-छोटे पत्थर दिखाई दिए. इसके बाद ये महिलाएं उन झोलों को लेकर कुक्षी थाने पहुंचीं और थाना प्रभारी राजेश यादव को पूरा घटनाक्रम बताया. कुक्षी थाना पुलिस ने महिलाओं को शीघ्र ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है.

तांत्रिक ने शमशान में बुलाकर महिलाओं से की लाखों की ठगी

धार। मध्यप्रदेश के धार जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां ग्रामीण महिलाओं को उनका रुपया 100 गुना बढ़ाकर देने का लालच देकर एक आरोपी महिला ने ठगी की है. आरोपी महिला ने गांव से करीब 20 किलामीटर दूर रात को पीड़ित महिलाओं को शमशान घाट में बुलाकर लाखों रुपए की ठगी कर ली.

महिलाओं को रात में बुलाया शमशान घाट

दरअसल, ये पूरा मामला धार जिले के कुक्षी थाना क्षेत्र का है. जहां सोमवार को ग्राम देशवाल्या सहित आसपास के गांवों की कई महिलाएं कुक्षी थाने पहुंचीं. थाना प्रभारी राजेश यादव को एक आवेदन देते हुए महिलाओं ने कहा कि वे कुछ दिनों पहले एक सफेद साड़ी पहनी तांत्रिक महिला के संपर्क में आई और उस महिला से उनकी बातचीत हुई. कथित तांत्रिक महिला ने उनके रुपयों को 100 गुना करने का दावा किया. फिर कुछ दिनों बाद उस महिला ने गांव से करीब 20 किलोमीटर दूर रामपुरा के शमशान घाट में रात में 9 बजे के करीब बुलाया.

Tantrik cheated women in Dhar
तांत्रिक ने शमशान में बुलाकर महिलाओं से की लाखों की ठगी

शमशान में सफेद साड़ी में मिली तांत्रिक महिला

महिलाओं के मुताबिक, उस महिला ने कहा कि वह 1 लाख रुपए के हाथों-हाथ 1 करोड रुपए और 50 हजार के 50 लाख बनाकर देगी. इसके बाद महिलाएं रात में रामपुरा के शमशान में पहुंचीं तो देखा कि उस तांत्रिक महिला ने सफेद साड़ी पहनी हुई थी. महिला ने लाल कपड़ा बिछाया जिस पर इन महिलाओं से इनके द्वारा लाई गई अलग-अलग रुपयों की गड्डी रखवा ली. इसके बाद उक्त तांत्रिक महिला ने इन महिलाओं को एक ताला लगा झोला थमा दिया और बोली कि इसकी चाबी मैं आपको बाद में दूंगी और इस झोले को नवरात्रि के बाद कन्याओं को भोजन कराकर खोलना.

महिलाओं को तांत्रिक ने भगाया

सभी ग्रामीण महिलाएं इस कथित तांत्रिक महिला के झांसे में आ गईं और वहां से अपने घर चली आईं. फिर अगली बार ये महिलाएं जब सफेद साड़ी वाली तांत्रिक महिला से मिलने पहुंचीं तो उसने इन्हें मां की बीमारी और दादी की मौत का हवाला देते हुए उन्हें जाने को कहा, साथ ही ये भी कहा कि तालों की चाबी 11 दिनों बाद मिलेगी. इसके बाद इन महिलाओं को उस महिला ने वहां से भगा दिया और कथित तांत्रिक भी फरार हो गई.

ये भी पढ़ें:

बारात बनी चर्चा का विषय, घोड़ी पर सवार दुल्हन को जिसने भी देखा देखता ही रह गया

एक नहीं 20 टाइगर्स देख टूरिस्ट हुए सम्मोहित, बाघों के दीदार के लिए कान्हा में पर्यटकों का हुजूम

ताले तोड़ने पर हुआ बड़ा खुलासा

ज्यादा रुपए पाने की चाह में ठगी का शिकार हुई इन महिलाओं को जब शक हुआ तो सभी ने मिलकर झोले का ताला तोड़ दिया और जैसे ही झोले के अंदर निगाह डाली तो इनके पैरों तले से जमीन खिसक गई. झोले के अंदर कागजों की गड्डियां और गत्ते के टुकड़े व छोटे-छोटे पत्थर दिखाई दिए. इसके बाद ये महिलाएं उन झोलों को लेकर कुक्षी थाने पहुंचीं और थाना प्रभारी राजेश यादव को पूरा घटनाक्रम बताया. कुक्षी थाना पुलिस ने महिलाओं को शीघ्र ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.