धार: मध्य प्रदेश के धार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. 5 साल का एक मासूम पुलिस के पास पहुंचा और शिकायत करते हुए कहा कि, ''पुलिस अंकल प्लीज मेरे पापा को गिरफ्तार कर लो.'' बच्चे के मुंह से यह बात सुनकर पुलिस वाले भी दंग रह गए. फिर पुलिस ने बच्चे से शिकायत के पीछे की वजह जानने की कोशिश की, जिसे सुनकर पुलिस वाले एक दूसरे का मुंह देखने लगे. दरअसल बच्चे ने बताया कि मेरे पिता ने मुझे डांट दिया. इसलिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. अगर जेल में डालना पड़े तो वह भी कर दो. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पिता की डांट सह नहीं सका मासूम
जितना मां बच्चे से प्यार करती है उतना प्यार पिता भी बच्चों से करते हैं. पिता के साय में बच्चे सबसे सुरक्षित माने जाते हैं. पिता अपने बच्चे को सही गलत का मतलब समझाता है. जिस काम से बच्चों को नुकसान हो उस काम को करने से रोकता है. लेकिन कई बार पिता का बच्चों को समझाने का तरीका गलत हो जाता है, जो मासूम दिल को ठेस पहुंचाता है. कुछ ऐसा ही वाकया सामने आया धार जिले के ग्राम बाकानेर पुलिस चौकी से. जहां 5 वर्षीय नादान मासूम हसनैन अपने ही पिता के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचा है.
पापा को थाने में बंद कर दो पुलिस अंकल
मासूम को थाने में देखकर पुलिस वालों ने उससे वजह जानना चाही. तब बच्चे ने मासूमियत भरे अंदाज में बताया कि, ''मेरे पिता इकबाल खत्री आए दिन मुझे नदी के पास और सड़क की तरफ जाने से रोकते हैं, ऐसे करने पर वह मुझे गुस्से से डांटते और मारते भी हैं. इसलिए प्लीज अंकल मेरे पापा के खिलाफ रिपोर्ट लिख लो और उन्हें थाने में बंद कर दो.''
पुलिस ने दिया आश्वासन
जब पुलिस ने हसनैन की बात सुनी तो हैरान रह गई. पुलिस ने उसे प्यार से कुर्सी पर बैठाकर उसकी पूरी बात सुनी. इसके बाद पुलिस ने उसे आश्वासन दिया कि वे उसके पिता के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. साथ ही यह भी कहा की आप रोज स्कूल जाना और ज्यादा शरारत नहीं करना. बता दें कि इस समय हसनैन का पिता इकबाल खत्री गांव से बाहर बिजनेस के सिलसिले में गए हैं. हसनैन का वीडियो उन तक भी पहुंचा. इसके बाद पुलिस ने बच्चे को सही सलामत उनके घर पहुंचाया और माता पिता को समझाइश दी की बच्चे को प्यार से समझाएं न की डांट कर.
वीडियो वायरल हुआ तो पिता के पास आने लगे फोन
हसनैन का मासूमियत भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद उसके पिता इकबाल खत्री के पास फोन कॉल्स की बाढ़ आ गई. इकबाल ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद से उनके पास लगातार कॉल्स आ रहे हैं, वह जवाब दे देकर थक चुके हैं. इधर धार पुलिस की चारों और तारीफ हो रही है. लोगों का पुलिस पर विश्वास बढ़ गया है. यह घटना ने बता दिया की पुलिस हर छोटी सी छोटी समस्या को भी सुनती है और उसका समाधान करती है.