ETV Bharat / state

उसरी नदी में डूबा धनबाद का युवक, पूजा करने पहुंचा था दुखहरणनाथ धाम - Man drowned in Usri river - MAN DROWNED IN USRI RIVER

Man drowned in Usri river. गिरिडीह के उसरी नदी में धनबाद का एक युवक डूब गया. युवक की तलाश की जा रही है. युवक दुखहरणनाथ धाम में पूजा करने पहुंचा था.

Man drowned in Usri river
दुखहरणनाथ धाम (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 5, 2024, 2:14 PM IST

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुखहरणनाथ धाम के पास हादसा हो गया. सोमवार को यहां पूजा करने आया धनबाद का एक युवक उसरी नदी में डूब गया है. युवक की तलाश जारी है. नदी में डूबने वाला युवक धनबाद जिले के सिजुआ के जोगता का रहने वाला 19 वर्षीय गौतम कुमार है.

परिजन की प्रशासन से अपील (ईटीवी भारत)

घटना के संबंध में गौतम के परिजनों ने बताया कि गौतम सोमवार को पूजा करने आया था. वह स्नान करने के लिए नदी में उतरा ही था कि उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. घटना के बाद हड़कंप मच गया, मामले की सूचना मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो को दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की गई.

इधर, गौतम के साथ आए नंदू कुमार चौधरी ने सांसद, विधायक के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. वहीं लापता गौतम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. यहां आपको बता दें कि बाबा दुखहरणनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. सोमवार को यहां विशेष भीड़ उमड़ती है. सावन की सोमवारी पर भी यहां भारी भीड़ होती है. दूर-दूर से लोग यहां आए हैं. गौतम भी दूसरे जिले से यहां आया था.

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुखहरणनाथ धाम के पास हादसा हो गया. सोमवार को यहां पूजा करने आया धनबाद का एक युवक उसरी नदी में डूब गया है. युवक की तलाश जारी है. नदी में डूबने वाला युवक धनबाद जिले के सिजुआ के जोगता का रहने वाला 19 वर्षीय गौतम कुमार है.

परिजन की प्रशासन से अपील (ईटीवी भारत)

घटना के संबंध में गौतम के परिजनों ने बताया कि गौतम सोमवार को पूजा करने आया था. वह स्नान करने के लिए नदी में उतरा ही था कि उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. घटना के बाद हड़कंप मच गया, मामले की सूचना मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो को दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की गई.

इधर, गौतम के साथ आए नंदू कुमार चौधरी ने सांसद, विधायक के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. वहीं लापता गौतम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. यहां आपको बता दें कि बाबा दुखहरणनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. सोमवार को यहां विशेष भीड़ उमड़ती है. सावन की सोमवारी पर भी यहां भारी भीड़ होती है. दूर-दूर से लोग यहां आए हैं. गौतम भी दूसरे जिले से यहां आया था.

यह भी पढ़ें:

चतरा में तालाब में डूबने से युवक की मौत, गांव में पसरा मातम

चिराग तले अंधेरा! जगमग गांव-मोहल्लों के बीच आज तक अंधेरे में डूबा है भुराई आदिवासी टोला!

चमेली झरना में डूबे युवक का चार दिन बाद भी नहीं मिला शव, 24 घंटे से तलाश कर रही एनडीआरएफ की टीम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.