पटना: धनरुआ पुलिस ने पटना-गया नेशनल हाईवे पर राहगीरों के साथ लूटपाट करने वाले 5 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. ये लोग आए दिन लोगों को अपना निशाना बनाते थे. लगातार बढ़ती इन घटनाओं के बाद पुलिस ने अपनी गश्ती बढ़ी दी थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि 5 अपराधी पटना-गया फोरलेन के नदवा अंडरपास के पास हथियार के साथ बैठे हुए हैं. सूचना को सत्यापन करते हुए पुलिस ने तीनों ओर से घेराबंदी कर धावा बोल दिया.
लूट को अंजाम देने से पहले 5 लुटेरे गिरफ्तार: छापेमारी के दौरान मौके से पांच बदमाशों को एक देसी कट्टा और 5 कारतूस के साथ इन पांचों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसमें 3 अपराधी धनरुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जबकि एक अपराधी सिगोडी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. गिरफ्तार अपराधियों में सोनू कुमार (पिता सूर्यदेव यादव) सिगोडी का रहने वाला है. सुजीत कुमार (पिता विजय प्रसाद) और ललेंद्र कुमार (पिता विजय प्रसाद) धनरुआ थाना क्षेत्र का रहने वाला है. ये दोनों हथियार और अपहरण केस में भी जेल जा चुके हैं. इसके अलावा विक्की कुमार और राजेंद्र प्रसाद बालापर गांव के रहने वाले हैं. वहीं दिलखुश कुमार सिमहरी का रहने वाला बताया जाता है.
क्या बोले डीएसपी?: डीएसपी कन्हैया कुमार ने बताया कि आए दिन पटना-गया फोरलेन पर आपराधिक घटनाएं हो रही थी. इसको लेकर धनरुआ पुलिस और पुनपुन पुलिस को सख्त हिदायत दी गई कि नेशनल हाईवे पर रात की पेट्रोलिंग और दोपहर की पेट्रोलिंग को सख्त किया जाए. इसी दौरान यह पांचों अपराधी अपराध की योजना बना रहे थे, उसी वक्त रंगे हाथ हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से एक देसी पिस्तौल और पांच गोली भी बरामद हुए हैं. उनके पास से एक पल्सर और बुलेट को भी जब्त किया गया है. इन पांचों में से दो बदमाश कई बार जेल भी जा चुके हैं.
आज दिनांक 24.08.24 को #धनरूआ थानान्तर्गत #NH_22 स्थित नदवा अंडरपास के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा अपराधिक घटना कारित करने की सूचना प्राप्त हुई।
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) August 24, 2024
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से 01 देशी कट्टा, 05 जिंदा कारतूस एवं 02 बाइक के साथ 05 अभियुक्त को #गिरफ्तार किया गया है।… pic.twitter.com/SR3WigmiZM
"धनरुआ थानान्तर्गत के एनएट-22 स्थित नदवा अंडरपास के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जुटने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से एक देसी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस और 2 बाइक के साथ 5 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. अग्रतर विधिक कार्रवाई की जा रही है."- कन्हैया कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी- 2
ये भी पढ़ें: