ETV Bharat / state

पटना-गया नेशनल हाईवे पर राहगीरों को बनाते थे निशाना, लूट की योजना बनाते 5 लुटेरे गिरफ्तार - Dhanarua Police

Five Robbers Arrested In Patna: पटना की धनरुआ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पटना-गया नेशनल हाईवे पर राहगीरों को निशाना बनाने वाले लुटेरे गिरोह के 5 शातिरों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुए इन सभी को हथियार के साथ अरेस्ट किया है.

Five Robbers Arrested In Patna
पटना गया नेशनल हाईवे से 5 गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 25, 2024, 7:56 AM IST

पटना: धनरुआ पुलिस ने पटना-गया नेशनल हाईवे पर राहगीरों के साथ लूटपाट करने वाले 5 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. ये लोग आए दिन लोगों को अपना निशाना बनाते थे. लगातार बढ़ती इन घटनाओं के बाद पुलिस ने अपनी गश्ती बढ़ी दी थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि 5 अपराधी पटना-गया फोरलेन के नदवा अंडरपास के पास हथियार के साथ बैठे हुए हैं. सूचना को सत्यापन करते हुए पुलिस ने तीनों ओर से घेराबंदी कर धावा बोल दिया.

लूट को अंजाम देने से पहले 5 लुटेरे गिरफ्तार: छापेमारी के दौरान मौके से पांच बदमाशों को एक देसी कट्टा और 5 कारतूस के साथ इन पांचों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसमें 3 अपराधी धनरुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जबकि एक अपराधी सिगोडी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. गिरफ्तार अपराधियों में सोनू कुमार (पिता सूर्यदेव यादव) सिगोडी का रहने वाला है. सुजीत कुमार (पिता विजय प्रसाद) और ललेंद्र कुमार (पिता विजय प्रसाद) धनरुआ थाना क्षेत्र का रहने वाला है. ये दोनों हथियार और अपहरण केस में भी जेल जा चुके हैं. इसके अलावा विक्की कुमार और राजेंद्र प्रसाद बालापर गांव के रहने वाले हैं. वहीं दिलखुश कुमार सिमहरी का रहने वाला बताया जाता है.

क्या बोले डीएसपी?: डीएसपी कन्हैया कुमार ने बताया कि आए दिन पटना-गया फोरलेन पर आपराधिक घटनाएं हो रही थी. इसको लेकर धनरुआ पुलिस और पुनपुन पुलिस को सख्त हिदायत दी गई कि नेशनल हाईवे पर रात की पेट्रोलिंग और दोपहर की पेट्रोलिंग को सख्त किया जाए. इसी दौरान यह पांचों अपराधी अपराध की योजना बना रहे थे, उसी वक्त रंगे हाथ हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से एक देसी पिस्तौल और पांच गोली भी बरामद हुए हैं. उनके पास से एक पल्सर और बुलेट को भी जब्त किया गया है. इन पांचों में से दो बदमाश कई बार जेल भी जा चुके हैं.

"धनरुआ थानान्तर्गत के एनएट-22 स्थित नदवा अंडरपास के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जुटने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से एक देसी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस और 2 बाइक के साथ 5 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. अग्रतर विधिक कार्रवाई की जा रही है."- कन्हैया कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी- 2

ये भी पढ़ें:

'मेरे साथ तालमेल करके काम कीजिए नहीं तो..', बाहुबली रीतलाल के भाई ने ही चलवाई थी AIIMS के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर पर गोली - FIRING ON AIIMS CSO

पंचायत का विकास कार्य छोड़कर गांजा बेचने लगे जनप्रतिनिधि, पुलिस के हत्थे चढ़े उप-मुखिया - Patna Ganja Smuggling

'बहुत कमाते हो, 20 लाख रुपया देना होगा'- पटना सिटी में प्रोपर्टी डीलर के घर पर फायरिंग कर मांगी रंगदारी - Firing in Patna city

पटना: धनरुआ पुलिस ने पटना-गया नेशनल हाईवे पर राहगीरों के साथ लूटपाट करने वाले 5 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. ये लोग आए दिन लोगों को अपना निशाना बनाते थे. लगातार बढ़ती इन घटनाओं के बाद पुलिस ने अपनी गश्ती बढ़ी दी थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि 5 अपराधी पटना-गया फोरलेन के नदवा अंडरपास के पास हथियार के साथ बैठे हुए हैं. सूचना को सत्यापन करते हुए पुलिस ने तीनों ओर से घेराबंदी कर धावा बोल दिया.

लूट को अंजाम देने से पहले 5 लुटेरे गिरफ्तार: छापेमारी के दौरान मौके से पांच बदमाशों को एक देसी कट्टा और 5 कारतूस के साथ इन पांचों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसमें 3 अपराधी धनरुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जबकि एक अपराधी सिगोडी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. गिरफ्तार अपराधियों में सोनू कुमार (पिता सूर्यदेव यादव) सिगोडी का रहने वाला है. सुजीत कुमार (पिता विजय प्रसाद) और ललेंद्र कुमार (पिता विजय प्रसाद) धनरुआ थाना क्षेत्र का रहने वाला है. ये दोनों हथियार और अपहरण केस में भी जेल जा चुके हैं. इसके अलावा विक्की कुमार और राजेंद्र प्रसाद बालापर गांव के रहने वाले हैं. वहीं दिलखुश कुमार सिमहरी का रहने वाला बताया जाता है.

क्या बोले डीएसपी?: डीएसपी कन्हैया कुमार ने बताया कि आए दिन पटना-गया फोरलेन पर आपराधिक घटनाएं हो रही थी. इसको लेकर धनरुआ पुलिस और पुनपुन पुलिस को सख्त हिदायत दी गई कि नेशनल हाईवे पर रात की पेट्रोलिंग और दोपहर की पेट्रोलिंग को सख्त किया जाए. इसी दौरान यह पांचों अपराधी अपराध की योजना बना रहे थे, उसी वक्त रंगे हाथ हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से एक देसी पिस्तौल और पांच गोली भी बरामद हुए हैं. उनके पास से एक पल्सर और बुलेट को भी जब्त किया गया है. इन पांचों में से दो बदमाश कई बार जेल भी जा चुके हैं.

"धनरुआ थानान्तर्गत के एनएट-22 स्थित नदवा अंडरपास के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जुटने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से एक देसी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस और 2 बाइक के साथ 5 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. अग्रतर विधिक कार्रवाई की जा रही है."- कन्हैया कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी- 2

ये भी पढ़ें:

'मेरे साथ तालमेल करके काम कीजिए नहीं तो..', बाहुबली रीतलाल के भाई ने ही चलवाई थी AIIMS के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर पर गोली - FIRING ON AIIMS CSO

पंचायत का विकास कार्य छोड़कर गांजा बेचने लगे जनप्रतिनिधि, पुलिस के हत्थे चढ़े उप-मुखिया - Patna Ganja Smuggling

'बहुत कमाते हो, 20 लाख रुपया देना होगा'- पटना सिटी में प्रोपर्टी डीलर के घर पर फायरिंग कर मांगी रंगदारी - Firing in Patna city

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.