ETV Bharat / state

पबजी गेम खेलने से मना किया तो छात्र ने किया सुसाइड

मोबाइल में गेम खेलने की लत ने फिर एक जिंदगी खत्म कर दी है. एक छात्र की जान चली गई.

DHAMTARI TEEN DIES BY SUICIDE
छात्र ने किया सुसाइड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 10, 2024, 6:04 PM IST

धमतरी: मोबाइल पर गेम खेलने से मना करने पर नाराज कक्षा दसवीं के एक छात्र ने जहर खा लिया. छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजन को सौंप दिया है.

दसवीं के छात्र ने की खुदकुशी: जिला अस्पताल धमतरी चौकी प्रभारी सी आर पनागर ने बताया कि गुहाननाला गांव का रहने वाला लोकनाथ सोरी कक्षा दसवीं का छात्र था. उसने जहर खा लिया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.

गेम खेलने से मना किया तो छात्र ने किया सुसाइड (ETV Bharat)

मोबाइल पर खेला करता था गेम: पुलिस के मुताबिक लोकनाथ सोरी मोबाइल चलाने का आदी था. वह मोबाइल में पबजी गेम भी खेला करता था. बुधवार दोपहर परिजनों ने दिनभर मोबाइल चलाने से मना किया. नाराज छात्र अपने खेत की तरफ चला गया. थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि वह उल्टी कर रहा है. जहर खाने की आशंका होने पर परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए नगरी अस्पताल ले गए.

इलाज के दौरान हुई मौत: स्थिति गंभीर होने पर लोकनाथ को धमतरी जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह लोकनाथ की मौत हो गई. जिला अस्पताल धमतरी चौकी प्रभारी सी आर पनागर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि आज के दौर में बच्चों को मोबाइल की लत उसकी जान पर बन रही है. अक्सर बच्चों को थोड़ी देर शांत करने के लिए लोग मोबाइल देते हैं. इसका खामियाजा उनको आगे चलकर भुगतना पड़ता है. धमतरी में भी मोबाइल के लत के कारण ही छात्र ने खुदकुशी कर ली.

पति को खुदकुशी के लिए उकसाने वाली पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार
बेमेतरा में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, महिलाओं का हंगामा - Bemetara Encroachment
स्टील सिटी दुर्ग भिलाई में आरक्षक ने की खुदकुशी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप - constable Died by suicide in Durg

धमतरी: मोबाइल पर गेम खेलने से मना करने पर नाराज कक्षा दसवीं के एक छात्र ने जहर खा लिया. छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजन को सौंप दिया है.

दसवीं के छात्र ने की खुदकुशी: जिला अस्पताल धमतरी चौकी प्रभारी सी आर पनागर ने बताया कि गुहाननाला गांव का रहने वाला लोकनाथ सोरी कक्षा दसवीं का छात्र था. उसने जहर खा लिया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.

गेम खेलने से मना किया तो छात्र ने किया सुसाइड (ETV Bharat)

मोबाइल पर खेला करता था गेम: पुलिस के मुताबिक लोकनाथ सोरी मोबाइल चलाने का आदी था. वह मोबाइल में पबजी गेम भी खेला करता था. बुधवार दोपहर परिजनों ने दिनभर मोबाइल चलाने से मना किया. नाराज छात्र अपने खेत की तरफ चला गया. थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि वह उल्टी कर रहा है. जहर खाने की आशंका होने पर परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए नगरी अस्पताल ले गए.

इलाज के दौरान हुई मौत: स्थिति गंभीर होने पर लोकनाथ को धमतरी जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह लोकनाथ की मौत हो गई. जिला अस्पताल धमतरी चौकी प्रभारी सी आर पनागर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि आज के दौर में बच्चों को मोबाइल की लत उसकी जान पर बन रही है. अक्सर बच्चों को थोड़ी देर शांत करने के लिए लोग मोबाइल देते हैं. इसका खामियाजा उनको आगे चलकर भुगतना पड़ता है. धमतरी में भी मोबाइल के लत के कारण ही छात्र ने खुदकुशी कर ली.

पति को खुदकुशी के लिए उकसाने वाली पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार
बेमेतरा में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, महिलाओं का हंगामा - Bemetara Encroachment
स्टील सिटी दुर्ग भिलाई में आरक्षक ने की खुदकुशी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप - constable Died by suicide in Durg
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.