ETV Bharat / state

चार दिन पहले अगवा हुए ढाबा संचालक के बेटे का शव मिला, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप - Noida Kidnapping Case - NOIDA KIDNAPPING CASE

ग्रेटर नोएडा में ढाबा संचालक के बेटे का शव नहर में मिला. चार दिन पहले उसके परिजनों ने अपहरण की शिकायत दर्ज करायी थी. जबकि, पुलिस का कहना था कि उनका बेटा अपनी मर्जी से कार में गया था. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.

चार दिन पहले अगवा हुए ढाबा संचालक के बेटे का शव मिला
चार दिन पहले अगवा हुए ढाबा संचालक के बेटे का शव मिला (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 5, 2024, 4:28 PM IST

शिव हरि मीणा, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था (ETV BHARAT)

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के शिवा ढाबा संचालक के एक 15 वर्षीय नाबालिग बेटे कुणाल का शव बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र के बलीपुरा नहर में मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

दरअसल, चार दिन पहले कुणाल के पिता ने कहा था कि बेटे को कोई अपहरण कर कार में ले गया है, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. जबकि, पुलिस का कहना था कि उनका बेटा अपनी मर्जी से कार में गया था. इस बीच चार दिन कुणाल का शव बरामद हुआ है. इस घटना में परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि यह सब उनकी लापरवाही के कारण हुआ है.

कुणाल के परिवार ने दो दिन पहले किसी अनहोनी की आशंका में बीटा 2 पर प्रदर्शन किया था, लेकिन उसके बाद भी पुलिस कुछ पता नहीं लगा सकी. उधर, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिव हरि मीणा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाने में एक युवक के कहीं जाने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने पांच टीम गठित कर जांच शुरू की थी.

इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी बरामद हुआ, जिसके आधार पर दिख रहा है कि युवक खुद एक लड़की के साथ कार में गया था. पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस बीच रविवार को कुणाल का शव बुलंदशहर में नहर के पास मिला, जिसके बाद कई और तथ्य सामने आए हैं. पुलिस सभी तथ्यों के आधार पर जांच कर रही है और जल्द घटना का खुलासा करेगी.

ये भी पढ़ें : ढाबा संचालक का बेटा संदिग्ध हालात में लापता, परिजन ने लगाया अपहरण का आरोप

बता दें, थाना बीटा दो क्षेत्र के ऐच्छर गांव के पास शिवा ढाबा संचालक के बेटे कुणाल का कार सवार लोगों ने अपहरण कर ले गए. कार सवारों में एक युवती भी शामिल थी जो युवक को अपने साथ ढाबा से लेकर कार के पास पहुंची और फिर स्कोडा कार में बैठकर दोनों चले गए. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में युवक की हत्या के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

शिव हरि मीणा, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था (ETV BHARAT)

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के शिवा ढाबा संचालक के एक 15 वर्षीय नाबालिग बेटे कुणाल का शव बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र के बलीपुरा नहर में मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

दरअसल, चार दिन पहले कुणाल के पिता ने कहा था कि बेटे को कोई अपहरण कर कार में ले गया है, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. जबकि, पुलिस का कहना था कि उनका बेटा अपनी मर्जी से कार में गया था. इस बीच चार दिन कुणाल का शव बरामद हुआ है. इस घटना में परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि यह सब उनकी लापरवाही के कारण हुआ है.

कुणाल के परिवार ने दो दिन पहले किसी अनहोनी की आशंका में बीटा 2 पर प्रदर्शन किया था, लेकिन उसके बाद भी पुलिस कुछ पता नहीं लगा सकी. उधर, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिव हरि मीणा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाने में एक युवक के कहीं जाने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने पांच टीम गठित कर जांच शुरू की थी.

इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी बरामद हुआ, जिसके आधार पर दिख रहा है कि युवक खुद एक लड़की के साथ कार में गया था. पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस बीच रविवार को कुणाल का शव बुलंदशहर में नहर के पास मिला, जिसके बाद कई और तथ्य सामने आए हैं. पुलिस सभी तथ्यों के आधार पर जांच कर रही है और जल्द घटना का खुलासा करेगी.

ये भी पढ़ें : ढाबा संचालक का बेटा संदिग्ध हालात में लापता, परिजन ने लगाया अपहरण का आरोप

बता दें, थाना बीटा दो क्षेत्र के ऐच्छर गांव के पास शिवा ढाबा संचालक के बेटे कुणाल का कार सवार लोगों ने अपहरण कर ले गए. कार सवारों में एक युवती भी शामिल थी जो युवक को अपने साथ ढाबा से लेकर कार के पास पहुंची और फिर स्कोडा कार में बैठकर दोनों चले गए. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में युवक की हत्या के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.