ETV Bharat / state

सोनकच्छ में 17 लाख की लूट का खुलासा, अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 6 गिरफ्तार - Sonkatch 17 lakh loot Case - SONKATCH 17 LAKH LOOT CASE

देवास जिले में सेवा सहकारी समिति जामगोद के प्रबंधक के साथ 17 लाख रु से अधिक की लूट करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लूटी गई रकम में से 11 लाख रु, दो मोटरसाइकिल व तीन मोबाइल जब्त किए गए हैं.

SONKATCH 17 LAKH LOOT CASE
सोनकच्छ में 17 लाख की लूट का खुलासा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 2:04 PM IST

Updated : May 18, 2024, 2:09 PM IST

सोनकच्छ में 17 लाख की लूट का खुलासा (Etv Bharat)

देवास. पिछले दिनों हुई 17 लाख रु से अधिक की इस लूट के मामले में एसपी संपत उपाध्याय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया. एसपी ने बताया कि एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह ने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी की तलाश की जा रही है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, पिछले दिनों जिले के सोनकच्छ थाना क्षेत्र के ग्राम जामगोद और तलोद के बीच सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक हरेन्द्र सिंह बैग में 17 लाख रु रखकर बाइक से घर जा रहे थे. इसी दौरान तीन अज्ञात बदमाशों ने उनके सिर पर डंडा मारकर घायल किया और रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे. लूट की सूचना मिलते ही एसपी संपत उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सोनकच्छ श्यामचन्द्र शर्मा घटनास्थल पहुंचे और साक्ष्य जुटाए. साथ ही आरोपियों के विरुद्ध थाना सोनकच्छ में अपराध क्रमांक 263/2024 धारा 394 के तहत मामला दर्ज किया गया.

Read more -

देवास जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शराब माफिया का आतंक, किराने की दुकानों में भी धड़ल्ले से बिक्री

पुलिस ने इसके बाद मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लूट करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरोह के पास से लूटी गई रकम में से 11 लाख नगद, 3 बाइकें, 3 मोबाइल जब्त किए गए हैं. इस घटना का खुलासा करते हुए एसपी संपत उपाध्याय ने कहा, 'आरोपियों की सारी जानकारी लेकर बचे हुए रुपयों को भी बरामद करने का प्रयास किया जाएग, इस मामले में हमारी टीम के जिन लोगों ने अच्छा काम किया है, उन्हें 5-5 हजार रु का इनाम दिया जाएगा.'

सोनकच्छ में 17 लाख की लूट का खुलासा (Etv Bharat)

देवास. पिछले दिनों हुई 17 लाख रु से अधिक की इस लूट के मामले में एसपी संपत उपाध्याय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया. एसपी ने बताया कि एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह ने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी की तलाश की जा रही है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, पिछले दिनों जिले के सोनकच्छ थाना क्षेत्र के ग्राम जामगोद और तलोद के बीच सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक हरेन्द्र सिंह बैग में 17 लाख रु रखकर बाइक से घर जा रहे थे. इसी दौरान तीन अज्ञात बदमाशों ने उनके सिर पर डंडा मारकर घायल किया और रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे. लूट की सूचना मिलते ही एसपी संपत उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सोनकच्छ श्यामचन्द्र शर्मा घटनास्थल पहुंचे और साक्ष्य जुटाए. साथ ही आरोपियों के विरुद्ध थाना सोनकच्छ में अपराध क्रमांक 263/2024 धारा 394 के तहत मामला दर्ज किया गया.

Read more -

देवास जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शराब माफिया का आतंक, किराने की दुकानों में भी धड़ल्ले से बिक्री

पुलिस ने इसके बाद मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लूट करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरोह के पास से लूटी गई रकम में से 11 लाख नगद, 3 बाइकें, 3 मोबाइल जब्त किए गए हैं. इस घटना का खुलासा करते हुए एसपी संपत उपाध्याय ने कहा, 'आरोपियों की सारी जानकारी लेकर बचे हुए रुपयों को भी बरामद करने का प्रयास किया जाएग, इस मामले में हमारी टीम के जिन लोगों ने अच्छा काम किया है, उन्हें 5-5 हजार रु का इनाम दिया जाएगा.'

Last Updated : May 18, 2024, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.