देवास। आये दिन में शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं. जिसमें मोबाइल चोरी की कई घटनाएं सामने आई थी. पुलिस ने मोबाइल चोरी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए 160 मोबाइल फोन को ट्रेस कर ढूंढ़ निकाला है. इनमें से कई फोन चोरी के तो कई फोन गुम हो जाने वाले थे. पकड़े गये मोबाइल फोन कि कीमत करीब 32 लाख बताई जा रही है. अपना फोन वापस पाकर लोगों के कि खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
32 लाख के मोबाइल पुलिस ने किया जब्त
देवास जिले में लगातार मोबाइल गुम होने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी. गुम हुई मोबाइलों को ढूंढने के लिए देवास के एसपी सम्पत उपाध्याय ने एक विशेष अभियान चलाया था. जिसमें जिले सहित प्रदेश व देश के अन्य हिस्सों से गुम और चोरी हुए 160 मोबाइलों को बरामद करने में सफलता हासिल की है. जब भी किसी का फोन चोरी या कहीं गायब होता है तो नियमानुसार मोबाइल गुम हुए स्थान के नजदीकी पुलिस स्टेशन में या साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई जाती है. जिसे जिले में साइबर सेल द्वारा सभी शिकायत पत्रों को एकत्र करके मोबाइल की तकनीकी मदद से खोजबीन की जाती है. इसी प्रकार साइबर सेल द्वारा सक्रियता दिखाते हुए गुम और चोरी हुए 160 मोबाइल को ट्रेस किया गया है. जिसकी कुल कीमत करीब 32 लाख बताई जा रही है.
ये भी पढ़े: बेटे की चाहत में दंपती बना बच्चा चोर, मालवा एक्सप्रेस से 2 माह के बच्चे को चुराने वालों को जेल भेजा देवास में झुग्गी झोपड़ियों में लगी भीषण आग, तीन सिलेंडरों में हुआ ब्लास्ट, सामान स्वाहा |
मोबाइल मिलते ही चेहरे खुशी से खिल उठे
एसपी देवास द्वारा जब्त किए गये मोबाइलों को, सभी को कंट्रोल रुम बुलाकर जिनके थे उन्हें सौंप दिया गया. अपने मोबाइल को वापस पाकर उनके चेहरे खुशी से खिल गये. पुलिस के इस प्रकार के सराहनीय कामों से जनता का पुलिस के प्रति विश्वास को और बढ़ाता है. देवास के एसपी सम्पत उपाध्याय ने बताया कि "आज हमने 160 मोबाइलों को जब्त किया है. जो प्रदेश और देश के विभिन्न विभिन्न हिस्सों से जब्त कि गई है". साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि "अगर आपका फोन चोरी हो जाता है या कहीं गुम हो जाता है तो साइबर सेल में उसकी शिकायत जरुर करें. ऐसा ना सोचें कि फोन गिर गया या चोरी हो गया है तो अब कुछ नहीं होगा. शिकायत मिलने पर साइबल सेल की टीम मोबाइल ढूंढने का पूरा प्रयास करती है'.