ETV Bharat / state

देवास में 5 रुपये न होने पर नहीं हुआ मासूम का इलाज, बेबस मां लौटी घर - DEWAS GIRL NOT TREATED FOR 5 RUPEES

देवास में सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र में पर्ची के लिए 5 रुपए कम होने की वजह से जली हुई मासूम बच्ची का इलाज नहीं हो सका.

DEWAS GIRL NOT TREATED FOR 5 RUPEES
देवास में 5 रुपये कम होने की वजह से मासूम का नहीं हुआ इलाज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 15, 2024, 11:00 PM IST

देवास: मध्य प्रदेश के देवास जिले में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मासूम बच्ची जल गई थी. उसके इलाज के लिए मासूम की मां उसको लेकर जिला अस्पताल भागी, लेकिन 5 रुपये कम होने की वजह से बच्ची का इलाज नहीं हो सका. झुलसी हुई मासूम रोती चिल्लाती रही, लेकिन संवेदनहीन अस्पताल कर्मियों का दिल जरा भी नहीं पसीजा.

5 रुपये कम होने से नहीं हुआ मासूम का इलाज

देवास जिले से आई इस खबर ने मानव जाति की संवेदनशीलता को कटघरे में खड़ा कर दिया है. जिले के खातेगांव तहसील के नेमावर की रहने वाली एक महिला की मासूम बच्ची जल गई थी. मां अपनी बच्ची को लेकर नेमावर स्वास्थ्य केन्द्र गई. वहां महिला पर्ची के लिए लाइन में लग गई. नंबर आने पर पर्ची बन गई, लेकिन उसके लिए उससे 20 रुपये मांगे गए, लेकिन महिला के पास 15 रुपये ही थे. कर्मचारी बाकी के 5 रुपये के लिए अड़ गया. महिला ने उससे कहा कि, उसके पास बस 15 रुपये ही है, लेकिन पर्ची काउंटर पर बैठा कर्मी नहीं माना. वह 5 रुपये के लिए अड़ा रहा.

घटना के बारे में बताती हुई बच्ची की मां (ETV Bharat)

गुस्से में महिला ने फाड़ दी पर्ची

जब लाचार और बेबस मां की किसी ने नहीं सुनी तो उसने गुस्से में पर्ची फाड़ दी. पर्ची फाड़ने के लिए कर्मचारी उसके खिलाफ केस करने की धमकी देने लगे. अंत में थक हारकर महिला बिना इलाज कराए सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र से लौटना पड़ा. पीड़ित महिला सोनिका ने बताया कि, बेटी जल गई तो इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची थी. घर से 20 रुपए लेकर निकली थी पर 5 रुपए कहीं गिर गए. अस्पताल वालों ने साफ कह दिया कि पूरे 20 रुपए ही देने पड़ेंगे. मैं मिन्नतें करती रही, लेकिन वो नहीं माने. गुस्से में मैंने पर्ची फाड़ दी, तो अस्पताल वाले मुझ पर कार्रवाई करने की धमकी दे रहे हैं.'

ये भी पढ़ें:

हमीदिया में आउटसोर्स कर्मियों की हड़ताल, 5 घंटे तक नहीं हुआ मरीजों का इलाज

मोहन यादव सरकार डॉक्टर्स पर करने जा रही सख्ती, लेकिन मिलेगा अलग से भत्ता

'मानवीयता के आधार पर इलाज करना चाहिए था'

इस पूरे मामले पर देवास के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील तिवारी ने कहा कि, एक महिला इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र आई थी. उसने अपने और अपनी बेटी के इलाज के लिए 2 पर्ची बनवाई थी. जिसके लिए उसको 20 रुपये देना था. मानवीयता के आधार पर इलाज करना चाहिए था. मामला मेरे संज्ञान में है. इसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी.'

देवास: मध्य प्रदेश के देवास जिले में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मासूम बच्ची जल गई थी. उसके इलाज के लिए मासूम की मां उसको लेकर जिला अस्पताल भागी, लेकिन 5 रुपये कम होने की वजह से बच्ची का इलाज नहीं हो सका. झुलसी हुई मासूम रोती चिल्लाती रही, लेकिन संवेदनहीन अस्पताल कर्मियों का दिल जरा भी नहीं पसीजा.

5 रुपये कम होने से नहीं हुआ मासूम का इलाज

देवास जिले से आई इस खबर ने मानव जाति की संवेदनशीलता को कटघरे में खड़ा कर दिया है. जिले के खातेगांव तहसील के नेमावर की रहने वाली एक महिला की मासूम बच्ची जल गई थी. मां अपनी बच्ची को लेकर नेमावर स्वास्थ्य केन्द्र गई. वहां महिला पर्ची के लिए लाइन में लग गई. नंबर आने पर पर्ची बन गई, लेकिन उसके लिए उससे 20 रुपये मांगे गए, लेकिन महिला के पास 15 रुपये ही थे. कर्मचारी बाकी के 5 रुपये के लिए अड़ गया. महिला ने उससे कहा कि, उसके पास बस 15 रुपये ही है, लेकिन पर्ची काउंटर पर बैठा कर्मी नहीं माना. वह 5 रुपये के लिए अड़ा रहा.

घटना के बारे में बताती हुई बच्ची की मां (ETV Bharat)

गुस्से में महिला ने फाड़ दी पर्ची

जब लाचार और बेबस मां की किसी ने नहीं सुनी तो उसने गुस्से में पर्ची फाड़ दी. पर्ची फाड़ने के लिए कर्मचारी उसके खिलाफ केस करने की धमकी देने लगे. अंत में थक हारकर महिला बिना इलाज कराए सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र से लौटना पड़ा. पीड़ित महिला सोनिका ने बताया कि, बेटी जल गई तो इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची थी. घर से 20 रुपए लेकर निकली थी पर 5 रुपए कहीं गिर गए. अस्पताल वालों ने साफ कह दिया कि पूरे 20 रुपए ही देने पड़ेंगे. मैं मिन्नतें करती रही, लेकिन वो नहीं माने. गुस्से में मैंने पर्ची फाड़ दी, तो अस्पताल वाले मुझ पर कार्रवाई करने की धमकी दे रहे हैं.'

ये भी पढ़ें:

हमीदिया में आउटसोर्स कर्मियों की हड़ताल, 5 घंटे तक नहीं हुआ मरीजों का इलाज

मोहन यादव सरकार डॉक्टर्स पर करने जा रही सख्ती, लेकिन मिलेगा अलग से भत्ता

'मानवीयता के आधार पर इलाज करना चाहिए था'

इस पूरे मामले पर देवास के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील तिवारी ने कहा कि, एक महिला इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र आई थी. उसने अपने और अपनी बेटी के इलाज के लिए 2 पर्ची बनवाई थी. जिसके लिए उसको 20 रुपये देना था. मानवीयता के आधार पर इलाज करना चाहिए था. मामला मेरे संज्ञान में है. इसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.