देवास. जिला जेल में बंदी के परिजनों से अवैध वसूली के मामले एक बार फिर जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इतना ही नहीं कैदी के परिजनों से वसूली के बाद कैदी से मारपीट का मामला भी सामने आया है. जेल के स्टाफ व जेल में बंद वसूलीकर्ता पर आरोप है कि वीरेंद्र नामक कैदी से 50 हजार रु की मांग की गई थी. पूरे पैसे नहीं देने पर उसके साथ जमकर मारपीट की गई. वहीं देवास जिला जेल के अधीक्षक अनिल दुबे ने इस मामले में जांच की बात कही है.
परिजनों से की गई 50 हजार रुपए की डिमांड
परिजनों ने बताया कि वीरेंद्र को कुछ दिनों पहले देवास जिला जेल लाया गया था. परिजन जब जेल में मुलाकात करने गए तो उन्हें पहले मिलने नहीं दिया गया. इसके बाद उनसे आनंद नामक एक मियादी ने संपर्क किया. आनंद ने परिजनों से 50 हजार रु की डिमांड की और कहा कि पैसे नहीं दिए तो कैदी को सेल में बंद रखा जाएगा और उसे खाना भी नहीं दिया जाएगा. इसके बाद परिजनों ने मजबूर होकर 20 हजार रुपये दे दिए. जिसके बाद परिजनों की मुलाकात वीरेंद्र से हो पाई.
परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
परिजन जब मुलाकात करने पहुंचे तो उन्हें कैदी वीरेंद्र ने बताया कि उसके साथ कुछ कैदियों ने जमकर मारपीट की है. उसने अपने शरीर पर चोट के निशान भी दिखाए है. इस घटना से गुस्साए परिजनों ने जेल प्रशासन और कलेक्टर से शिकायत भी की. परिजनों की मांग है कि पीड़ित का मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें: देवास में 10 दिन के अंदर बीमारी से दो लड़कियों की मौत, सकते में स्वास्थ्य महकमा देवास में लोकायुक्त ने पटवारी को 50 हजार नगद व एक लाख का चेक लेते दबोचा |
इस मामले में पत्रकारों ने जब जेलर अनिल दुबे से बात की तो उन्होंने कहा, '' जेल के अंदर कुछ कैदियों का आपस में कुछ विवाद हुआ था. लेकिन पैसे लेने की जानकारी नहीं मिली है. इस मामले की जांच की जा रही है. जो भी जांच आएगी उसकी जानकारी दी जाएगी.''