नारायणपुर: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद रामलला के दर्शन करने देशभर से लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में नरायाणपुर से भी श्रद्धालुओं का पहला जत्था अयोध्या गया था. जहां रामलला के दर्शन करने के बाद पहला जत्था गुरुवार शाम को नारायणपुर लौटा आया है. इन राम भक्तों का नगर वासियों और सनातन धर्म मंच के सदस्यों ने आरती और तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत किया.
अयोध्या से लौटा पहला जत्था: नारायणपुर जिले से बीते दिनों हिंदू धर्म के विभिन्न संगठनों के 41 सदस्यों का दल अयोध्या पहुंचा और रामलला के दर्शन किये. जिसके बाद श्रद्धालुओं का पहला जत्था गुरुवार शाम को नारायणपुर वापस लौट आया है. पहले जत्थे में नारायणपुर जिले से कुल 41 सदस्य राम मंदिर दर्शन यात्रा में शामिल रहे. जिनके सकुशल लौट आने की खुशी में शहर के हनुमान मंदिर के पास स्वागत सभा का आयोजन किया गया. दर्शन कर लौटे सदस्यों की पैर दुलाकर आरती उतारी गई और तिलक लगा कर आत्मीय स्वागत नगर वासियों ने किया है.
अयोध्या यात्रा का अनुभव किया साझा: इस दौरान रामलला के दर्शन कर लौटे श्रद्धालुओं ने अपने अयोध्या यात्रा का अनुभव साझा किया. श्री राम मंदिर की सुंदरता और अयोध्या नगरी की भव्यता के किस्से उन्होंने लोगों को बताए. अंत में हनुमान चालीसा का पाठ कर मौजूद सभी लोगों को अयोध्या से लाए गए प्रसाद का वितरण किया गया.