ETV Bharat / state

संभल में 46 साल बाद खुले शिव मंदिर में पूजा-अर्चना को उमड़े भक्त, खुशी का माहौल, देखिए Video - SAMBHAL MANDIR

मंदिर में भगवान शिव और हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित है. पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए.

मंदिर में पूजा अर्चना
मंदिर में पूजा अर्चना (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 15, 2024, 11:16 AM IST

Updated : Dec 15, 2024, 1:26 PM IST

संभल: संभल में पुलिस प्रशासन द्वारा 46 साल बाद शिव मंदिर को खुलवाने के बाद हिंदू समुदाय के लोगों में खुशी का माहौल है. हिंदू धर्म से जुड़े लोग शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंच रहे हैं. दूर सुदूर इलाके से लोग मंदिर में पूजा करने के लिए आ रहे हैं. इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिए है.


बता दें कि बीते शनिवार को पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में बिजली चेकिंग अभियान चलाया था. इसी दौरान खग्गू सराय मोहल्ले में 46 साल से बंद शिव मंदिर के अधिकारियों ने ताले खुलवाए. इस मंदिर में भगवान शिव और हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित मिली थी.

संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंच रहे श्रद्धालु, (Video Credit; ETV Bharat)

वहीं, वर्षों बाद शिव मंदिर के कपाट खुलने के बाद जैसे ही हिंदू धर्म के लोगों को जानकारी मिली तो मौके पर भारी भीड़ लग गई. इसके बाद मंदिर की साफ-सफाई कराई गई. पुजारी को बुलवाया गया. पूजा अर्चना कराई गई. वहीं, मंदिर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए. रविवार को दूसरे दिन सुबह से ही श्रद्धालुओ का मंदिर पर आना-जाना शुरू हो गया है. श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा पाठ शुरू कर दी. अब यहां लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. भक्त मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे हैं.

महिलाएं भोलेनाथ की भक्ति में पूरी तरह से डूबी: वहीं, मंदिर में भगवान भोलेनाथ का दूध अभिषेक किया जा रहा है. महिलाएं भी मंदिर में पूजा पाठ करने के लिए पहुंची है. यहां महिलाओं ने भजन कीर्तन किया है. इस दौरान महिलाएं भगवान भोलेनाथ की भक्ति में पूरी तरह से डूबी हुई नजर आई. साथ ही भोले बाबा की भक्ति में जमकर नाच गान कर रही है.

महिलाएं भोलेनाथ की भक्ति में पूरी तरह से डूबी (Photo Credit; ETV Bharat)

यह भी पढ़ें: संभल में 46 साल से बंद शिव मंदिर खुला, पूजा-पाठ शुरू; बिजली चोरी पकड़ने गए DM-SP को मिला धार्मिक स्थल

यह भी पढ़ें: संभल की मस्जिद-मदरसों में बिजली चोरी का पावर हाउस; सपा सांसद बर्क के मोहल्ले में 300 घरों को दे रहे थे सप्लाई

संभल: संभल में पुलिस प्रशासन द्वारा 46 साल बाद शिव मंदिर को खुलवाने के बाद हिंदू समुदाय के लोगों में खुशी का माहौल है. हिंदू धर्म से जुड़े लोग शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंच रहे हैं. दूर सुदूर इलाके से लोग मंदिर में पूजा करने के लिए आ रहे हैं. इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिए है.


बता दें कि बीते शनिवार को पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में बिजली चेकिंग अभियान चलाया था. इसी दौरान खग्गू सराय मोहल्ले में 46 साल से बंद शिव मंदिर के अधिकारियों ने ताले खुलवाए. इस मंदिर में भगवान शिव और हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित मिली थी.

संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंच रहे श्रद्धालु, (Video Credit; ETV Bharat)

वहीं, वर्षों बाद शिव मंदिर के कपाट खुलने के बाद जैसे ही हिंदू धर्म के लोगों को जानकारी मिली तो मौके पर भारी भीड़ लग गई. इसके बाद मंदिर की साफ-सफाई कराई गई. पुजारी को बुलवाया गया. पूजा अर्चना कराई गई. वहीं, मंदिर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए. रविवार को दूसरे दिन सुबह से ही श्रद्धालुओ का मंदिर पर आना-जाना शुरू हो गया है. श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा पाठ शुरू कर दी. अब यहां लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. भक्त मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे हैं.

महिलाएं भोलेनाथ की भक्ति में पूरी तरह से डूबी: वहीं, मंदिर में भगवान भोलेनाथ का दूध अभिषेक किया जा रहा है. महिलाएं भी मंदिर में पूजा पाठ करने के लिए पहुंची है. यहां महिलाओं ने भजन कीर्तन किया है. इस दौरान महिलाएं भगवान भोलेनाथ की भक्ति में पूरी तरह से डूबी हुई नजर आई. साथ ही भोले बाबा की भक्ति में जमकर नाच गान कर रही है.

महिलाएं भोलेनाथ की भक्ति में पूरी तरह से डूबी (Photo Credit; ETV Bharat)

यह भी पढ़ें: संभल में 46 साल से बंद शिव मंदिर खुला, पूजा-पाठ शुरू; बिजली चोरी पकड़ने गए DM-SP को मिला धार्मिक स्थल

यह भी पढ़ें: संभल की मस्जिद-मदरसों में बिजली चोरी का पावर हाउस; सपा सांसद बर्क के मोहल्ले में 300 घरों को दे रहे थे सप्लाई

Last Updated : Dec 15, 2024, 1:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.