संभल: संभल में पुलिस प्रशासन द्वारा 46 साल बाद शिव मंदिर को खुलवाने के बाद हिंदू समुदाय के लोगों में खुशी का माहौल है. हिंदू धर्म से जुड़े लोग शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंच रहे हैं. दूर सुदूर इलाके से लोग मंदिर में पूजा करने के लिए आ रहे हैं. इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिए है.
बता दें कि बीते शनिवार को पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में बिजली चेकिंग अभियान चलाया था. इसी दौरान खग्गू सराय मोहल्ले में 46 साल से बंद शिव मंदिर के अधिकारियों ने ताले खुलवाए. इस मंदिर में भगवान शिव और हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित मिली थी.
वहीं, वर्षों बाद शिव मंदिर के कपाट खुलने के बाद जैसे ही हिंदू धर्म के लोगों को जानकारी मिली तो मौके पर भारी भीड़ लग गई. इसके बाद मंदिर की साफ-सफाई कराई गई. पुजारी को बुलवाया गया. पूजा अर्चना कराई गई. वहीं, मंदिर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए. रविवार को दूसरे दिन सुबह से ही श्रद्धालुओ का मंदिर पर आना-जाना शुरू हो गया है. श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा पाठ शुरू कर दी. अब यहां लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. भक्त मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: संभल में 46 साल से बंद शिव मंदिर खुला, पूजा-पाठ शुरू; बिजली चोरी पकड़ने गए DM-SP को मिला धार्मिक स्थल
यह भी पढ़ें: संभल की मस्जिद-मदरसों में बिजली चोरी का पावर हाउस; सपा सांसद बर्क के मोहल्ले में 300 घरों को दे रहे थे सप्लाई