ETV Bharat / state

ब्रह्मा मंदिर में श्रद्धालुओं ने भगवान संग खेली इत्र और फूलों की होली, कल मेला मैदान में होगा रंगारंग कार्यक्रम - Pushkar Holi 2024 - PUSHKAR HOLI 2024

Perfume and Flowers Holi, तीर्थराज पुष्कर में तीन दिवसीय होली महोत्सव का शनिवार से आगाज हुआ. विश्व के इकलौते ब्रह्मा मंदिर में पहले दिन होली उत्सव मनाया गया. होली महोत्सव के तहत जगत पिता ब्रह्मा का नयना भिराम श्रृंगार कर फूल बंगला सजाया गया. इस दौरान मंदिर परिसर में वृद्धावन से आए कलाकारों ने अपनी कला से समा बांध दिया. श्रद्धालु भी प्रभु के भजनों पर थिरकते नजर आए.

Perfume and Flowers Holi
Perfume and Flowers Holi
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 23, 2024, 10:11 PM IST

अजमेर. पुष्कर में सुप्रसिद्ध होली महोत्सव की शुरुआत हो गई है. पहले दिन जगत पिता ब्रह्मा मंदिर में फाग उत्सव मनाया गया. होली महोत्सव के शुभारंभ पर अस्थायी श्री ब्रह्मा मंदिर प्रबंधन कमेटी की ओर से विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर में भव्य फाग उत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वृंदावन से आए कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी. राधा कृष्ण के भेष में कलाकारों ने रास किया, जिसको देखकर श्रद्धालु भी भाव विभार हो गए. इस दौरान स्थानीय भजन गायकों ने फाग के गीत और भजनों की प्रस्तुति से समा बांधा और श्रद्धालु नृत्य करते दिखे. वहीं, इस दौरान मंदिर परिसर में भगवान श्रीनाथजी की आकर्षक झांकी भी सजाई गई और श्रद्धालुओं ने फूलों और इत्र से भगवान के साथ होली खेली.

Perfume and Flowers Holi
Perfume and Flowers Holi

जगत पिता ब्रह्मा का फूलों से हुआ श्रृंगार : जगत पिता ब्रह्मा के मंदिर में फाग उत्सव को देखते हुए मंदिर परिसर की ओर से साज सज्जा की गई. वहीं, रंग बिरंगे देसी-विदेशी फूलों से मंदिर को सजाया गया. भगवान ब्रह्मा की प्रतिमा का भी विशेष श्रृंगार किया गया. वहीं, तीर्थ यात्रियों के लिए ब्रह्मा मंदिर में फाग उत्सव काफी विशेष रहा. मंदिर की अस्थायी समिति की अध्यक्ष व जिला कलेक्टर भारती दीक्षित ने वृंदावन के कलाकारों को दुपट्टा पहनाकर अभिनदंन किया. कार्यक्रम के अंत में ब्रह्मा मंदिर के पुजारी कृष्ण गोपाल वशिष्ठ ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया. होली महोत्सव में विदेशी पर्यटकों ने भी जमकर आनंद लिया.

Perfume and Flowers Holi
Perfume and Flowers Holi

इसे भी पढ़ें - कोटा में होली की झांकियों में राम मंदिर से लेकर चंद्रयान-3 और कोचिंग सुसाइड तक का जिक्र - Holi Tableaux In Kota

अगले दो दिन ये होंगे कार्यक्रम : पुष्कर के उपखंड अधिकारी निखिल कुमार पोद्दार ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को शाम 7 से 10 बजे तक पर्यटन विभाग की ओर से मेला स्टेडियम में सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी. इसमें विविध रंगा रंग कार्यक्रम स्थानीय एवं अन्य राज्य और जिलों से आए लोक कलाकारो की ओर से पेश किए जाएंगे. यह कार्यक्रम पर्यटन विभाग की ओर से किया जाएगा. सोमवार 25 मार्च को पुष्कर नगर पालिका की ओर से पुष्कर मेला मैदान में होली महोत्सव का कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में देसी विदेशी और स्थानीय लोग रंगों के साथ होली खेलेंगे.

Perfume and Flowers Holi
Perfume and Flowers Holi

अजमेर. पुष्कर में सुप्रसिद्ध होली महोत्सव की शुरुआत हो गई है. पहले दिन जगत पिता ब्रह्मा मंदिर में फाग उत्सव मनाया गया. होली महोत्सव के शुभारंभ पर अस्थायी श्री ब्रह्मा मंदिर प्रबंधन कमेटी की ओर से विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर में भव्य फाग उत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वृंदावन से आए कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी. राधा कृष्ण के भेष में कलाकारों ने रास किया, जिसको देखकर श्रद्धालु भी भाव विभार हो गए. इस दौरान स्थानीय भजन गायकों ने फाग के गीत और भजनों की प्रस्तुति से समा बांधा और श्रद्धालु नृत्य करते दिखे. वहीं, इस दौरान मंदिर परिसर में भगवान श्रीनाथजी की आकर्षक झांकी भी सजाई गई और श्रद्धालुओं ने फूलों और इत्र से भगवान के साथ होली खेली.

Perfume and Flowers Holi
Perfume and Flowers Holi

जगत पिता ब्रह्मा का फूलों से हुआ श्रृंगार : जगत पिता ब्रह्मा के मंदिर में फाग उत्सव को देखते हुए मंदिर परिसर की ओर से साज सज्जा की गई. वहीं, रंग बिरंगे देसी-विदेशी फूलों से मंदिर को सजाया गया. भगवान ब्रह्मा की प्रतिमा का भी विशेष श्रृंगार किया गया. वहीं, तीर्थ यात्रियों के लिए ब्रह्मा मंदिर में फाग उत्सव काफी विशेष रहा. मंदिर की अस्थायी समिति की अध्यक्ष व जिला कलेक्टर भारती दीक्षित ने वृंदावन के कलाकारों को दुपट्टा पहनाकर अभिनदंन किया. कार्यक्रम के अंत में ब्रह्मा मंदिर के पुजारी कृष्ण गोपाल वशिष्ठ ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया. होली महोत्सव में विदेशी पर्यटकों ने भी जमकर आनंद लिया.

Perfume and Flowers Holi
Perfume and Flowers Holi

इसे भी पढ़ें - कोटा में होली की झांकियों में राम मंदिर से लेकर चंद्रयान-3 और कोचिंग सुसाइड तक का जिक्र - Holi Tableaux In Kota

अगले दो दिन ये होंगे कार्यक्रम : पुष्कर के उपखंड अधिकारी निखिल कुमार पोद्दार ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को शाम 7 से 10 बजे तक पर्यटन विभाग की ओर से मेला स्टेडियम में सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी. इसमें विविध रंगा रंग कार्यक्रम स्थानीय एवं अन्य राज्य और जिलों से आए लोक कलाकारो की ओर से पेश किए जाएंगे. यह कार्यक्रम पर्यटन विभाग की ओर से किया जाएगा. सोमवार 25 मार्च को पुष्कर नगर पालिका की ओर से पुष्कर मेला मैदान में होली महोत्सव का कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में देसी विदेशी और स्थानीय लोग रंगों के साथ होली खेलेंगे.

Perfume and Flowers Holi
Perfume and Flowers Holi
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.